चार दिवसीय रजा उत्सव का शुभारंभ आज

चार दिवसीय रजा उत्सव का शुभारंभ आज

  • शहनाई, बांसुरी, वायलिन और तबला की होगी अनोखी जुगलबंदी

मंडला महावीर न्यूज 29. विश्व प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रजा के जन्म दिवस उपलक्ष्य में शनिवार को 4 दिवसीय रजा उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें 22 से 25 फरवरी तक विविध आयोजन किए जाएंगे। उत्सव की शुरुआत के पहले दिन सुबह 10 बजे कला प्रेमी स्थानीय कब्रिस्तान में सैयद हैदर रज़ा और उनके पिता की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। रजा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने बताया कि रजा उत्सव अंतर्गत चार दिनों तक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय रज़ा कला वीथिका में चित्रकला, कार्यशाला एवं माटी पर रंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमुख कलाकारों के रूप में आशीष कछवाहा, भिखम प्रजापति, गरिमा ताम्रकार, अशोक सोनवानी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

आज 22 फरवरी को शाम 7 बजे रजा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या अंतर्गत शहनाई में वेदप्रकाश रावटे, बांसुरी में डॉ. बिहारी तारम, वायलिन महेंद्र मोंगरे, और तबला में रामचंद्र सर्पे जुगलबंदी करेंगे। तो वहीं रज़ा उत्सव अंतर्गत पिछले 16 फरवरी से आयोजनों की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें 16 से 25 फरवरी तक टेराकोटा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुलेश्वर चक्रधारी, करुणा सिदार, सुरेश कुंभकार, उत्तम साहू छत्तीसगढ़, रानी मैडमे मध्यप्रदेश, दीनू घाटा महाराष्ट्र शामिल हैं। रजा फाउंडेशन ने कला प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में रजा उत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाए।


 

Leave a Comment