अमानक दवाओं को जलाकर किया विरोध

अमानक दवाओं को जलाकर किया विरोध, काली पट्टी बांधकर दी सेवाएं

  • चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन घटिया दवाई सप्लाई करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सकों के साथ नारायणगंज सीएचसी में पदस्थ चिकित्सकों ने भी अपनी मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। आंदोलन के दूसरे दिन 21 फरवरी को काली पट्टी बांध कर अपनी चिकित्सीय सेवाएं दी। बताया गया कि मंडला जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अमानक दवाओं के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया। चिकित्सकों ने अमानक दवाओं को जलाकर अपना विरोध जताया। डॉ. प्रवीण उइके ने बताया कि अस्पताल में अमानक दवाएं सप्लाई हो रही है। ये घटिया दवाएं मरीजों के लिए नुकसानदायक हैं। इसलिए प्रतीकात्मक विरोध किया गया है। उन्होंने ऐसी दवाओं की सप्लाई रोकने और संबंधित कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की है।

नारायणगंज सीएचसी में पदस्थ डाक्टर देशबंधु उईके ने बताया कि चिकित्सकों के चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत 22 फरवरी को आधे घंटे कार्यस्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के साथ इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। इसके साथ 24 फरवरी को चिकित्सक प्रदेशव्यापी सामूहिक उपवास पर रहते हुए अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

चिकित्सकों की मांग है कि उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए, चिकित्सकों के मूलभूत विषयों को समयबद्ध निराकरण किया जाए।दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को पारित निर्णय पर तत्काल आदेश जारी किया जाए, प्रशासनिक दखलंदाजी को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे तकनीकी विभाग से समाप्त किया जाना चाहिए, चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स को कार्यक्षेत्र में सुरक्षा एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशों को तत्काल क्रियान्वित करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।



 

Leave a Comment