वाहनों से वसूले 1 लाख 60 हजार का समन शुल्क

दोपहिया, चौपहिया वाहनों से वसूले 1 लाख 60 हजार का समन शुल्क

  • 14 वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय में किया पेश

मंडला महावीर न्यूज 29. शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध मंडला पुलिस सख्त नजर आ रही है। पिछले एक माह में 27 दो पहिया वाहन, चार पहिया, ट्रेक्टर, ट्रक व डंपर चालक के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही करते हुए 1 लाख 60 हजार का समन शुल्क और 14 वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय पेश किया है। बताया गया कि मंडला पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिलें के समस्त थाना एवं मंडला यातायात पुलिस द्वारा औचक एवं नियमित चैकिंग लगाकर नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालें चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर चालान किया जा रहा हैं।

जानकारी अनुसार मंडला पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर नजर बनाए हुए हैं। नशे में वाहन चलाने से हादसे का अंदेशा ज्यादा रहता है। हादसों की संभावना के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं हैं। इसी के अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों द्वारा विगत एक माह में 27 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

बताया गया कि 13 दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही में 07 प्रकरणों में 70 हजार 500 का चालान व 06 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं। 02 पिकअप वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं। 03 ट्रक चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 52 हजार 500 रूपये का समन शुल्क व 02 डंपर चालकों के विरूद्ध मंडला यातायात पुलिस द्वारा प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं। 06 ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही में 02 ट्रेक्टर चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 185 के तहत 20 हजार और 04 ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं।

यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालें चालक से 10 हजार 500 रूपये का समन शुल्क वसुल किया है। पूरे एक महीने में 13 प्रकरणों में 1 लाख 62 हजार रूपये का चालान व 14 शराब पीकर वाहन चलाने के प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।



 

Leave a Comment