केंचुआ खाद से ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि

केंचुआ खाद से ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि

  • शासकीय गौशाला में तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत चमरवाही के पोषक ग्राम डुडम में गौशाला संचालित है जिसमें 105 पशु हैं। ग्राम पंचायत की पहल पर आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा गाय के गोबर से केंचुआ खाद तैयार किया जा रहा है। तैयार खाद की एक बोरी (50 किलोग्राम) 1800 से 2000 रूपये में विक्रय की जा रही है। गौशाला परिसर में 5 केंचुआ खाद के बेड तैयार किये गये हैं। ग्राम पंचायत में निर्मित केंचुआ खाद की गुणवत्ता को देखकर बाहर के लोगों द्वारा खाद क्रय के ऑर्डर ग्राम पंचायत को प्राप्त हो रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर के व्यापारियों द्वारा 2000 रूपए प्रति बोरी खाद के लिए ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

गौशाला में गोबर को सुखाने के उपरांत बारीक किया जाता है तथा बारीक गोबर में नमी लाकर केंचुआ छोड़ा जाता है। केंचुआ छोडऩे के उपरांत 90 दिवस में केंचुआ खाद तैयार होती है वर्तमान में खाद के 5 बेड तैयार किये गये हैं।


 

Leave a Comment