नि:क्षय अभियान शासन की प्राथमिकता का विषय-श्रेयांश कूमट
- योजना भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला योजना भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य संबंधी विषयों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि नि:क्षय अभियान शासन की प्राथमिकता का विषय है, सभी इसे गंभीरता से लें। नि:क्षय पोर्टल पर चेस्ट एक्स-रे की प्रतिदिन एंट्री करें। एंट्री के काम में किसी प्रकार का गेप नहीं होना चाहिए। वर्तमान में किए गए चेस्ट एक्स-रे की शेष एंट्री आगामी 2 दिवस में शतप्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने समस्त बीएमओ को निर्देशित किया कि स्क्रीनिंग, अवेयरनेस एवं ट्रीटमेंट तीनों स्तर पर सघन मॉनिटरिंग करें।
नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहाँ स्कूली बच्चे छूट गए हैं, वहां विशेष शिविर लगाएं। साथ ही साथ सामुदायिक संस्थाओं के साथ समन्वय कर स्पेशल ईवेंट आयोजन कर इसकी गति तेज करें। सिकल सेल की टेस्टिंग में तेजी लाएं। जिन विकासखंडों में टेस्टिंग की प्रगति कम है वहाँ सीएचओ लेवल पर इसकी कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुसार कार्य करें। आयुष्मान के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां आधार का ईश्यू है वहां पर आधार के विशेष कैम्प लगाकर इसे निराकृत करें। 70 प्लस में किसी तरह की कोई पात्रता शर्त नहीं है। इसलिए जो भी बुजुर्ग शेष रह गए हैं उनके शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान सीईओ ने कहा कि एएनसी रजिस्ट्रेशन पर फोकस करें। रजिस्ट्रेशन उपरांत समयानुसार एएनसी चेकअप कराएं। एनीमिक मरीजों का फॉलोअप करें। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के विषय में उन्होंने निर्देशित किया कि इसका डेटा मासिक आधार पर एनालिसिस करें व जिस माह में मृत्यु दर अधिक है उसके लिए पृथक से कार्ययोजना बनाएं। दस्तक 2.0 अभियान 18 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है, विशेष प्रयास कर इस अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, सीएस डॉ. विजय धुर्वे, समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीसी सहित संबंधित उपस्थित थे।