रक्तदान करने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा

रक्तदान करने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा

  • 60 वीं बार किया रक्तदान, प्रेरणा स्रोत है गौ पुत्र

मंडला महावीर न्यूज 29. माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक उकास ने अपने जन्मदिन पर 60 वीं बार रक्तदान करके एक मिसाल पेश की है। गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने पंकज को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इनसे लोगों को सीख लेनी चाहिए। इन्होंने अपने जीवन में अभी तक 60 बार रक्तदान कर चुके हैं एवं पूरी तरह से हस्ट पुष्ट है। इनको देखकर लोगों को कम से कम अपने परिवार के व्यक्ति के लिए तैयार होकर रक्तदान जरूर करना चाहिए। यदि आप पहली बार रक्तदान करते हैं तो निश्चित ही अगली बार आप अनजान व्यक्ति के लिए भी दौड़ जाएंगे। रक्त देने के बाद जो महसूस होता है वह आप रक्तदान करने के बाद ही महसूस कर पाएंगे।

गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने कहा कि रक्तदान जरूर करें इसका और कोई विकल्प नहीं है। पंकज मलिक ने जो रक्तदान किया है वह एक अनजान महिला अमगवां पदमी की रहने वाली रुचि नागेश्वर की बहन है।

गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने बताया कि डाक्टरो के मुताबिक रक्तदान करने से बड़ी से बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। हार्ट से संबंधित रोगों में मदद मिलती है। लकवा पैरालिसिस जैसी शिकायत नहीं होती। रक्तदान करते है तो कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही किडनी को साफ सुथरा रखने के लिए सबसे अच्छा विकल्प रक्तदान है। रक्तदान जरूर करें और औरों का जीवन भी बचाया। पंकज मलिक ने लोगों को संदेश दिया है कि मैं 60 बार रक्तदान करने के बाद भी आज पूरी तरह से स्वस्थ और मस्त हूं।


 

Leave a Comment