शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है

शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है

  • मरार समाज ने किया मेधावी छात्रों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित

मंडला महावीर न्यूज 29. मरार समाज द्वारा जामगांव सर्किल स्तर पर मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह ग्राम ईश्वरपुर में आयोजित किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए गए। नाटक में अशिक्षा का दुष्प्रभाव और नशा के दुष्परिणाम से समाज को जगाने का भाव प्रकट किया गया।
सर्किल अध्यक्ष डॉ राजेश खरे ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और उद्देश्य को प्रस्तुत किए। इसके बाद सत्र 2023 के छात्रों में कक्षा 10 वीं से मोनिका भोरिया, यशोमती भांवरे, कक्षा 12वीं से रेवाराम भांवरे, सत्र 2024 के छात्रों में कक्षा 12वीं से पार्वती भोरिया, अभिलाषा भोरिया, पीतम भोरिया समेत सर्किल स्तर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

बताया गया कि विगत वर्ष मरार समाज कर्मचारी संघ मंडला के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जामगांव सर्किल में ग्राम स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें आठ ग्राम के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 24 छात्रों को प्रशस्ति पत्र, पेन एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। आठ गांव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पर्यवेक्षण कार्य में लगे 16 कार्यकर्ताओं को और निरीक्षण दल के सभी कार्यकर्ताओं को पेन, डायरी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कुंदन लाल भोरिया द्वारा महात्मा फुले के संघर्षों को संक्षिप्त रूप में बताया। गोधन कावले ने कहा कि समाज को विकसित करने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। नंदकिशोर भांवरे ने कहा कि समाज में संस्कारित शिक्षा की आवश्यकता है, शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है। परमानन्द भांवरे ने उत्कृष्ट छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए पढऩे वाले सभी छात्रों का सतत् सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष भागवत भांवरे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करना होगा। जामगांव सर्किल की भांति अन्य सर्किल संगठन भी मेधावी छात्रों का सम्मान करें। कोई भी छात्र पढ़ाई न छोड़ें सभी की शिक्षा पूर्ण हो ऐसा अभिभावकों से अपेक्षित अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भागवत भांवरे जिला अध्यक्ष मरार समाज मंडला, बजारी लाल भांवरे पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक मरार समाज मंडला, कुंदन लाल भोरिया क़ानूनी सलाहकार जिला मरार समाज मंडला, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजेश खरे सर्किल अध्यक्ष जामगांव समेत विशिष्ट अतिथि और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



 

Leave a Comment