100 लीटर कच्ची अंग्रेजी शराब 400 लीटर लहान जब्त

100 लीटर कच्ची, अंग्रेजी शराब, 400 लीटर लहान जब्त

  • थाना महाराजपुर पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर कार्यवाही

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर विगत एक सप्ताह में शराब निर्माण व विक्रय की सूचनाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए महाराजपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में शराब के निर्माण, विक्रय के संबंध में मिली जानकारी पर थाना एवं चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध दबिश देकर धरपकड़ कार्यवाही की गई।

बताया गया कि अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए विगत एक सप्ताह में कुल 75 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 11250 रुपये व 400 किलो महुआ लाहन कीमती करीबन 24 हजार रुपये 25 लीटर 630 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती करीब 11 हजार 745 एवं देशी प्लेन मदिरा 16 पाव कीमती 960 रुपये की जप्त कर 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पृथक पृथक 10 अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, उपनिरीक्षक भाविका मर्सकोले, योगेन्द्र चौहान, भीमराव मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक अनिल बिसेल, रमेश पाल, शिवशंकर राजपूत, प्रधान आरक्षक झनकार, रोशन, केशव मरावी, आरक्षक प्रियांश, डेलेन्द्र एवं स्टाफ की भूमिका रही।

नारकोटिक्स हेल्पलाईन नबंर जारी 

बताया गया कि मंडला पुलिस द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, स्मैक समेत अन्य अवैध मादक के कारोबार पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक की तस्करी, व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने के लिए नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 भी जारी किया गया।


 

Leave a Comment