अज्ञात चोर ने बाईक की पार, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

अज्ञात चोर ने बाईक की पार, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

  • चार दिन में तीन चोरी की वारदात को चोरों ने दिया अंजाम

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड बिछिया क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से अज्ञात चोर सक्रिय हो गए है। बीते कुछ दिनों में अज्ञात मोटरसाईकिल चोर फिर सक्रिय हो गए। जिसके चलते बीती रात्रि अज्ञात चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि बिछिया के वार्ड नंबर सात निवासी कृष्ण कुमार साहू की बाईक को अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। बाईक चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा बिछिया पुलिस थाने में की।

बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें चोर बहुत ही आराम से मोटरसाईकिल को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। बताया गया कि प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 51 एमडी 5774 को चोर ने बहुत ही सफाई से चोरी करके ले गया। बताया गया कि विगत चार दिनों में चोरी की यह तीसरी घटना है। इसके पूर्व भी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से भी मोटर साइकिल चोरी हुई है। बिछिया नगर में लगातार बाईक चोरी की घटना हो रही है। लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। स्थानीय थाना प्रभारी का कहना है कि हम लगातार निगरानी कर इस गिरोह की तलाश कर रहे हैं। जल्दी ही चोर गिरोह को पकड़ा जाएगा।



 

Leave a Comment