ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता के संबंध में जागरुकता बढ़ाना आवश्यक-चीफ जस्टिस
- कालपी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर
मंडला महावीर न्यूज 29. कालपी के स्कूल मैदान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैत शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कमल जोशी, विशेष न्यायाधीश श्री आर के रावतकर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिले के अन्य विद्वान न्यायाधीश सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि विधिक सेवा जिन लोगों के लिए है, उन्हें इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता के संबंध में जागरुकता बढ़ाना आवश्यक है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में कम आयु में विवाह और उससे जुड़े पॉक्सो एक्ट के मामले न्यायालय में आते हैं। विधिक साक्षरता शिविर ऐसे क्षेत्रों में आयोजित कर लोगों को जानकारी देनी होगी। जनजातीय क्षेत्रों में नाबालिग बच्चे – बच्चियाँ बहकावे में आकर बाहर काम करने चले जाते हैं और वहाँ किसी अनाचार का शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी निम्न आय वाले परिवार, महिलायें, विकलांगजन, वंचित वर्ग के लोग विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते उनको जानकारी हो। शिविर में जिला न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाओं, विकलांग जन को कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से कार्य करता है। विगत वर्ष में 283 लोगों ने इसका लाभ उठाया है। लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से बहुत से प्रकरणों का निपटारा किया जाता है। लोक अदालत का उद्देश्य है कि न्यायालयों में प्रकरणों का दबाव कम हो और लोगों को न्याय मिले।
चीफ जस्टिस ने किया सीएम राइज स्कूल भवन का भ्रमण
चीफ जस्टिस ने कालपी में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के भवन का विजिट किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन के ड्राइंग का अवलोकन भी किया। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में इस तरह के स्कूल भवन बनने से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रशंसा की।
मंच से किया गया हितलाभ वितरण
विधिक साक्षरता शिविर के साथ ही मंचीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चीफ जस्टिस के द्वारा हितलाभ वितरण किया गया। पेंशन हितग्राही जयसिंह को पेंशन स्वीकृति, श्रवण बाधित लक्ष्मी को श्रवण यंत्र, चन्द्रकांत को वनाधिकार पट्टा, हीरालाल, सावित्री मरावी और जवाहर को नि:क्षय किट प्रदाय किया गया। इसी क्रम में दिव्यांग गुलाबवती /चरणदास को ट्राई सिकल, संजू यादव को व्हीलचेयर और रतिराम को बैसाखी देकर उनका संबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया।
योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण
विधिक साक्षरता शिविर के दौरान न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैत ने योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया। विधिक सेवा प्राधिकरण, मिशन शक्ति, वित्तीय साक्षरता, साइबर सुरक्षा, वन धन केन्द्र आदि के स्टॉल पर उन्होंने संबंधित से जानकारी ली।