बैगा परिवार, गिद्ध गणना, अपराध, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें

बैगा परिवार, गिद्ध गणना, अपराध, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें


राष्ट्रीय मानव बैगा परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित

  • 17 बैगा परिवार सड़क, स्कूल और आंगनवाडी को तरस रहे
  • पीएम आवास तो बना, शौचालय से भी वंचित, बारिश में दलदल से गुजरने मजबूर

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में बैगा परिवार बाहुल्य क्षेत्र राष्ट्रीय मानव की पहचान रखता है। जहां के रहन सहन वेशभूषा, पहनावा एवं खान-पान एक अलग ही पहचान बनाए हुए है। शासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है। वहीं जिले के कुछ बैगा क्षेत्र ऐसे भी है, जहां निवास करने वाले बैगा समाज के लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाओं से ही वंचित होना पड़ रहा है। जिसके लिए शिकवा, शिकायत शासन, प्रशासन की गई, लेकिन अब तक उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।

आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जिले के बैगा जनजातिय के लिए कई योजनाएं चला रही है। लेकिन जिले के बैगा आदिवासी ग्राम के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे है। ऐसा ही एक गांव जिला मुख्यालय से करीब 85 किमी दूर बसे ग्राम पंचायत इन्द्री के वार्ड नंबर 08 के बैगा टोला का है। यहां निवासरत बैगा आदिवासी परिवार के 17 घर के वंशिदे सड़क, स्कूल, आंगनवाडी, नलजल योजना समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
जानकारी अनुसार विकासखंड मवई और तहसील बिछिया के अंतर्गत पोस्ट भीमडोंगरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इन्द्री में एक बैगा टोला है। इस बैगा टोला में 17 परिवार निवास करते है, जिनकी जनसंख्या करीब 120 है। ग्राम इंद्री का यह बैगा टोला बिछिया विकासखंड से 45 किमी और मोतीनाला से करीब 15 किमी दूर बसा है। वहीं भीमडोंगरी से यह बैगा टोला 03 किमी की दूरी पर है। यहां बसे बैगा परिवार वर्ष 2008 में विस्थापित होकर इन्द्री ग्राम के वार्ड नंबर 08 में बसे है। तब से लेकर अब तक इस बैगा टोला में निवास कर रहे बैगा समाज के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

16 वर्ष पहले हुए थे विस्थापित 

ग्रामीण बुद्धसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत इन्द्री के वार्ड नंबर आठ में बसे करीब 17 बैगा परिवार वर्ष 2008 में विस्थापित होकर यहां रहवास कर रहे है। इसके पहले ये बैगा परिवार कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामी में निवास करते थे। लेकिन कान्हा से लगे होने के कारण ग्राम जामी के बैगा परिवार को यहां से विस्थापित कर दिया गया था। जिसके बाद से आज दिनांक तक यहां रहने वाले सभी बैगा परिवार ग्राम इन्द्री के बैगा टोला में ही निवास कर रहे है। जहां इन बैगा परिवारों को कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।

03 किमी दूर है स्कूल

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम इंन्द्री बैगा टोला में रहने वाले छात्रों के लिए स्कूल नहीं है। यहां के बच्चे ग्राम से तीन किमी दूर भीमडोंगरी पढऩे जाते है। स्कूल जाने के लिए साधन भी नहीं है। बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए तीन किमी का सफर पैदल ही करते है। वहीं बारिश के सीजन में छात्रों को बेहद परेशानी उठानी पड़ती है। बैगाटोला से भीमडोगरी जाने वाले मार्ग में एक किमी का मार्ग बेहद बदहाल है, बारिश में यह मार्ग दलदल बन जाता है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। ग्रामीणों ने कहां कि बैगाटोला में छोटे बच्चों के लिए प्राथमिक शाला संचालित किया जाए। जिससे बारिश के सीजन में कीचड़ भरे मार्ग से निजात मिल सकेगी।

16 वर्ष में नहीं बदले हालात 

ग्रामीणों ने बताया कि 16 वर्ष पहले कान्हा नेशनल पार्क से लगे ग्राम जामी से विस्थापित होकर ग्राम इन्द्री के बैगा टोला में बसे थे, लेकिन यहां आज दिनांक तक हम बैगा परिवारों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। बैगा टोला में विगत वर्ष ही बैगा परिवार का पीएम आवास बनाया गया है, इसके पहले यहां के वंशिदे कच्चे मकानों में रहने मजबूर थे। इसके साथ ही इस टोला में ना ही नलजल योजना का लाभ दिया गया है,और ना ही पहुंच मार्ग है। इसके साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं यहां के बैगा परिवार को नहीं मिल पाई है। विगत 16 वर्षो से यहां का बैगा परिवार अपने क्षेत्र के विकास की राह तक रहा है, लेकिन अभी तक इस बैगा टोला के हालात नहीं बदले है।

कच्चे आंगनवाडी केन्द्र में नौनिहालों को खतरा 

बैगा टोला में नौनिहालों के मिनी आंगनवाडी केन्द्र बनाया गया है। इस आंगनवाडी केन्द्र में नन्हें, मुन्हें बच्चें पढऩे आते है। लेकिन यह आंगनवाडी केन्द्र एक कच्चे मकान में संचालित हो रहा है। बारिश के दिनों में इन नौनिहालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हे। कच्चे मकान में सीलन भरी जमीन में नौनिहालों को बैठना पड़ता है। जिससे बीमार होने का भी अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने नौनिहालों के आंगनवाडी केन्द्र बनाने की मांग की है।

वाहन ना मिलने से खाट का लेना पड़ता है सहारा 

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश का सीजन बमुश्किल से कटता है। बैगा टोला में पहुंच मार्ग नहीं होने से यहां के लोगों को बेहद परेशानी उठानी पड़ती है। गांव के अंदर चौपहिया वाहन आने से कतराते है। यदि ग्राम में कोई बीमार हो जाए तो मार्ग तक ले जाने के लिए खाट का सहारा लेना पड़ता है। बैगा टोला से करौंदा टोला तक एक किमी का मार्ग बारिश में दलदल बन जाता है। घुटने भर कीचड़ में चलकर मार्ग तक जाना पड़ता है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

बैगा टोला में एक भी शौचालय नहीं 

जिले में कई पंचायतें ओडीएफ घोषित हो चुकी है। प्रशासन ग्रामों को खुले में शौच मुक्त करने की पहल ग्राम पंचायत इंद्री के बैगा टोला में देखने को मिल सकती है। जहां के बैगा परिवार आज भी खुले में शौच जाने मजबूर है। यहां निवास करने वाले करीब 120 बैगा लोगों के पीएम आवास तो बना दिए गए है, लेकिन इनके घरों में एक भी शौचालय नहीं बना है। इतना ही नहीं इस टोला में सड़क, नलजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी कोसों दूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोग जिल्लत भरी जिदगी जी रहे हैं। बैगा टोला में सड़क, पेयजल, शौचालय, नल-जल आदि सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। सड़क नहीं रहने से बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या और गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या विकराल हो जाती है। कई बार इस समस्या को जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

विभाग भूल गया बैगा परिवार को 

वन विभाग द्वारा ग्राम जामी के ग्रामीणों को विस्थापित किया गया था। विस्थापन के दौरान विभाग ने बैगा परिवार को कहां था कि आप लोग समूह जहां भी निवास करेंगे, वहां आप लोगों कुंआ, तालाब, सड़क, बिजली पानी समेत मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी, लेकिन विभाग अपनी बात पूरी नहीं कर सका। यहां 17 परिवार के 120 की जनसंख्या के बैगा समाज एक एकड़ भूमि में कच्चे मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे है। यहां सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। जिससे यहां निवास कर रहे बैगा समाज जूझ रहे है। बारिश के दिनों में यहां लोग मार्ग की पहचान के लिए लकड़ी बिछाकर उससे कीचड़ भरे मार्ग से आवागमन करते है। हालात इतने बत्तर हो जाते है कि यहां आना जाना मुश्किल होता है। विभाग ने विस्थापन के समय कहीं बात पूरी नहीं की।



 


प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश

  • निवास पुलिस ने किया पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी
  • तलाक नहीं देना बनी हत्या की वजह, पूर्व में भी किया था हत्या का प्रयास

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के निवास थाना क्षेत्र में युवक की हत्या मामले में निवास पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक राजाराम सिंगरौरे की पत्नी विद्या सिंगरौरे 20 वर्ष सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर निवास न्यायालय में प्रस्तुत किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और प्रेमी शिवम चौरसिया 24 वर्ष पिता देवेंद्र चौरसिया निवासी गौर सालीवाड़ा बरेला जबलपुर ने सोमवार रात धारदार हथियार से राजाराम की हत्या कर दी। हत्या की साजिश में दो अन्य लोग भी शामिल रहे, जिसमें प्रेमी शिवम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने वाले युवक सहित एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि मृतक राजाराम की पत्नी विद्या सिंगरौरे के पूर्व से ही शिवम चौरसिया के साथ प्रेम संबंध थे। पत्नी तलाक चाहती थी और पति उसे तलाक देने से इंकार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। एसपी सकलेचा ने बताया कि हत्या की योजना पहले से ही थी, पूर्व में आरोपियों ने रेकी की थी, इसके साथ ही हत्या का प्रयास भी किया था। लेकिन किसी कारणवश उन्हें सफलता नहीं मिली। सोमवार रात राजाराम उन्हें अकेला मिला तो प्रेमी शिवम ने धारदार हथियार से गले में प्राण घातक वार कर निवास-बिछिया मार्ग में राजाराम सिंगरौरे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

सायबर सेल से मिले अहम सुराग

17 फरवरी की रात निवास-बिछिया मार्ग में युवक की हत्या के बाद परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या के षडयंत्र में शामिल होने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने पत्नी की जांच प्रारंभ की। इसमें साइबर सेल की मदद ली गई और मिले सुरागों के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक की हत्या का यह है मामला 

निवास थाना क्षेत्र में सोमवार रात लगभग 9 बजे ग्राम घूरनेर निवासी 30 वर्षीय राजाराम सिंगरौरे का शव मिला था। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपनी टीम के साथ पहुंच गई और उन्होंने जांच प्रारंभ कर दी। मृतक के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए थे। जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। अब पुलिस ने हत्या की साजिश में मृतक की पत्नी विद्या सिंगरौरे और हत्यारे शिवम चौरसिया को गिरफ्तार किया है। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर इस साजिश में दो अन्य आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली है जिनकी तलाश की जा रही है।



टीकाकरण से होता है शिशुओं के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास

  • नारायणगंज के आंगनवाडी केन्द्रों में मनाया गया आरोग्य दिवस

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में सप्ताह के दो दिन आरोग्य दिवस मनाने बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया जा रहा है। टीकाकरण दिवस में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक जानकारियां उनकी माताओं को दी जा रही हैं। इस अवसर पर एएनएम, सीएचओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। बताया गया कि जिले के नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक एक में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को मनाया जा रहा है। जिले के सभी आंगनवाडी केन्द्रों में टीकाकरण दिवस के रूप में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए गए। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। गर्भावस्था के दौरान आवश्यक परीक्षण और परामर्श दिए जा रहे है।

सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि वीएचएनडी में गर्भवती और धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की सेवाएं भी दी जाती हैं। गर्भवती महिलाओं और पांच साल तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही 10 से 19 वर्ष के किशोरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरत के अनुसार कैल्शियम व आयरन की गोलियां दी जा रही है। सीएचओ मोनिका सिंह ने बताया कि नारायणगंज टिकरिया आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक एक में आयोजित टीकाकरण दिवस में 0 से 5 साल तक के 11 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिसमें पेंटा फस्र्ट, एमआर फस्र्ट, एमआर सेकेंड, डीपीटी, बूस्टर का टीका लगाया गया।

एएनएम माधुरी सोनी ने बताया कि टीकाकरण दिवस में बच्चों के साथ आंगनवाडी केन्द्र में सात गर्भवती महिलाएं अपना जांच परीक्षण कराने पहुंची। जहां मौजूद एएनएम माधुरी सोनी और सीएचओ मोनिका सिंह द्वारा जांच परीक्षण कर उचित सलाह दी गई। टीकाकरण दिवस में गर्भवती महिलाओं को टीडी फस्र्ट, टीडी सेकेंड, बूस्टर डोज लगाए गए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। टीकाकरण दिवस में आए 11 बच्चों को विटामिन ए की दवाई पिलाई गई। इसके साथ ही ओआरएस के पैकेट दिए गए।

शिशु मृत्यु दर कम करने जरूरी है टीकाकरण 

सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि शिशुओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के जरिए बच्चों को संक्रामक रोगों से बचा कर सुरक्षित किया जाता है। टीकाकरण न केवल बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाता बल्कि नवजात व शिशुओं के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास करता है। इसके साथ ही समय से बच्चों को प्रतिरक्षित करने से बच्चों में होने वाली सामान्य रोगों में भी कमी आती है। शिशु मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से अनेक ऐसी बीमारियां हैं, जिनको नियमित टीकाकरण के माध्यम से रोका जा सकता है। लेकिन इन सभी टीकों का सही समय पर दिया जाना भी महत्वपूर्ण है, जिससे बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके। बच्चों में होने वाले पोलियो, टीबी, खसरा एवं रूबेला, निमोनिया, डायरिया, हेपेटाइटिस-बी, गलाघोंटू, काली खांसी, दिमागी बुखार एवं टीटनेस जैसे कई गंभीर रोगों से टीकाकरण बचाव करता और शिशु मृत्यु दर में कमी लाता है।

सप्ताह में दो दिन आंगनवाडी केन्द्रों में टीकाकरण 

जिला के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह में दो दिन आरोग्य दिवस, ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया जाता है। इस दौरान 5 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण समय सारणी के अनुसार टीका लगाया जाता है। जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। जिले की आशा, आंगनबाड़ी, सीएचओ, एएनएम के सहयोग से आरोग्य दिवस का सफल संचालन किया जा रहा है। जिले की सभी आशा, एएनएम और सीएचओ को टीकाकरण की महता पर नियमित उन्मुखीकरण भी किया जाता है। लगातार जिले में बच्चों के परिजनों को टीकाकरण के विषय में जागरूक किया जा रहा है।



चार दिवसीय रजा उत्सव का शुभारंभ आज

  • शहनाई, बांसुरी, वायलिन और तबला की होगी अनोखी जुगलबंदी

मंडला महावीर न्यूज 29. विश्व प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रजा के जन्म दिवस उपलक्ष्य में शनिवार को 4 दिवसीय रजा उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें 22 से 25 फरवरी तक विविध आयोजन किए जाएंगे। उत्सव की शुरुआत के पहले दिन सुबह 10 बजे कला प्रेमी स्थानीय कब्रिस्तान में सैयद हैदर रज़ा और उनके पिता की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। रजा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने बताया कि रजा उत्सव अंतर्गत चार दिनों तक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय रज़ा कला वीथिका में चित्रकला, कार्यशाला एवं माटी पर रंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमुख कलाकारों के रूप में आशीष कछवाहा, भिखम प्रजापति, गरिमा ताम्रकार, अशोक सोनवानी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

आज 22 फरवरी को शाम 7 बजे रजा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या अंतर्गत शहनाई में वेदप्रकाश रावटे, बांसुरी में डॉ. बिहारी तारम, वायलिन महेंद्र मोंगरे, और तबला में रामचंद्र सर्पे जुगलबंदी करेंगे। तो वहीं रज़ा उत्सव अंतर्गत पिछले 16 फरवरी से आयोजनों की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें 16 से 25 फरवरी तक टेराकोटा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुलेश्वर चक्रधारी, करुणा सिदार, सुरेश कुंभकार, उत्तम साहू छत्तीसगढ़, रानी मैडमे मध्यप्रदेश, दीनू घाटा महाराष्ट्र शामिल हैं। रजा फाउंडेशन ने कला प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में रजा उत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाए।


 


दोपहिया, चौपहिया वाहनों से वसूले 1 लाख 60 हजार का समन शुल्क

  • 14 वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय में किया पेश

मंडला महावीर न्यूज 29. शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध मंडला पुलिस सख्त नजर आ रही है। पिछले एक माह में 27 दो पहिया वाहन, चार पहिया, ट्रेक्टर, ट्रक व डंपर चालक के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही करते हुए 1 लाख 60 हजार का समन शुल्क और 14 वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय पेश किया है। बताया गया कि मंडला पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिलें के समस्त थाना एवं मंडला यातायात पुलिस द्वारा औचक एवं नियमित चैकिंग लगाकर नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालें चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर चालान किया जा रहा हैं।

जानकारी अनुसार मंडला पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर नजर बनाए हुए हैं। नशे में वाहन चलाने से हादसे का अंदेशा ज्यादा रहता है। हादसों की संभावना के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं हैं। इसी के अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों द्वारा विगत एक माह में 27 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

बताया गया कि 13 दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही में 07 प्रकरणों में 70 हजार 500 का चालान व 06 प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं। 02 पिकअप वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं। 03 ट्रक चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 52 हजार 500 रूपये का समन शुल्क व 02 डंपर चालकों के विरूद्ध मंडला यातायात पुलिस द्वारा प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं। 06 ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही में 02 ट्रेक्टर चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 185 के तहत 20 हजार और 04 ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया हैं।

यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालें चालक से 10 हजार 500 रूपये का समन शुल्क वसुल किया है। पूरे एक महीने में 13 प्रकरणों में 1 लाख 62 हजार रूपये का चालान व 14 शराब पीकर वाहन चलाने के प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।



अमानक दवाओं को जलाकर किया विरोध, काली पट्टी बांधकर दी सेवाएं

  • चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन घटिया दवाई सप्लाई करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सकों के साथ नारायणगंज सीएचसी में पदस्थ चिकित्सकों ने भी अपनी मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। आंदोलन के दूसरे दिन 21 फरवरी को काली पट्टी बांध कर अपनी चिकित्सीय सेवाएं दी। बताया गया कि मंडला जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अमानक दवाओं के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया। चिकित्सकों ने अमानक दवाओं को जलाकर अपना विरोध जताया। डॉ. प्रवीण उइके ने बताया कि अस्पताल में अमानक दवाएं सप्लाई हो रही है। ये घटिया दवाएं मरीजों के लिए नुकसानदायक हैं। इसलिए प्रतीकात्मक विरोध किया गया है। उन्होंने ऐसी दवाओं की सप्लाई रोकने और संबंधित कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की है।

नारायणगंज सीएचसी में पदस्थ डाक्टर देशबंधु उईके ने बताया कि चिकित्सकों के चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत 22 फरवरी को आधे घंटे कार्यस्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के साथ इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। इसके साथ 24 फरवरी को चिकित्सक प्रदेशव्यापी सामूहिक उपवास पर रहते हुए अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

चिकित्सकों की मांग है कि उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए, चिकित्सकों के मूलभूत विषयों को समयबद्ध निराकरण किया जाए।दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को पारित निर्णय पर तत्काल आदेश जारी किया जाए, प्रशासनिक दखलंदाजी को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे तकनीकी विभाग से समाप्त किया जाना चाहिए, चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स को कार्यक्षेत्र में सुरक्षा एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशों को तत्काल क्रियान्वित करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।



 


तीन दिवसीय गणना में मिले 313 गिद्ध

  • मुक्की में दिखे दो राज गिद्ध
  • व्हाईट वैक्स गिद्ध, सिनेरियस गिद्ध, इंडियन, राज गिद्ध, यूरेशियन की हुई पहचान
  • तीन दिवसीय शीतकालीन गणना में कान्हा नेशनल पार्क, पूर्व व पश्चिम सामान्य परिक्षेत्र में की गणना

मंडला महावीर न्यूज 29. गिद्धों को विलुप्त प्रजाति की श्रेणी में रखा गया है। इन्हें संरक्षित करने संबंधित विभाग पुरजोर प्रयास कर रहा है। जिसके लिए हर दो वर्ष में इनकी गणना की जाती है। गिद्धों की गणना दो चरणों में होती है। एक चरण ठंड के मौसम में और दूसरा गर्मी के मौसम में की जाती है। जिससे देश में गिद्धों को संरक्षित करके इन्हें विलुप्त प्रजाति की श्रेणी से अलग किया जा सके। आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के अनेक वनांचल क्षेत्रों में प्राकृतिक के अद्भूत नजारे के साथ अनेक प्रकार के वन्य प्राणी, पक्षी की भी भरमार है। जिसके लिए जिले की पहचान है। यहां देशी, विदेशी पर्यटकों की आमद साल भर होती है।

मंडला जिला प्राकृतिक रूप से समृद्ध है और यहां बाघ, तेंदुआ, बारासिंघा, चीतल, हाथी, हिरण समेत अनेक प्रकार के वन्य प्राणियों और पक्षियों की कमी नहीं है। जिले में विलुप्त होने वाले वन्य प्राणियों और पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष उनकी गणना की जाती है। कान्हा प्रबंधन ने बताया कि तीन दिवसीय गिद्ध गणना में जिस दिन सबसे ज्यादा गिद्ध गणना में आएंगे, वही संख्या गिद्धों की मानी जाएगी। तीन दिन चली गिद्धों की गणना में प्रथम दिन ही 313 गिद्ध तैनात अमले को मिले है।

जानकारी अनुसार मंडला जिले में विलुप्त होते गिद्धों का प्रवास है। जिनके संरक्षण के लिए वन विभाग, कान्हा प्रबंधन कवायद कर रहा है। वर्ष 2015 में मध्यप्रदेश में शुरू हुई गिद्धों के संरक्षण की पहल के बाद मंडला जिले में भी वर्ष 2016 से गिद्धों के संरक्षण के लिए योजना बनाकर इनके संरक्षण की कवायद शुरू की गई। विगत वर्ष फरवरी 2024 में हुई तीन दिवसीय गिद्ध गणना में कान्हा पार्क क्षेत्र में 185 गिद्ध देखे गए हैं, जो विगत चार वर्ष पूर्व हुए गणना के मुताबिक उल्लेखनीय रहा, लेकिन यह रिकार्ड इस वर्ष हुए तीन दिवसीय गणना में टूट गया और गिद्धों की संख्या में इजाफा हो गया। प्रथम दिन ही अलग-अलग प्रजाति के 313 गिद्धों को देखा गया। जिसमें वयस्क गिद्धों की संख्या 279 और अवयस्क गिद्ध 34 मिले।

तीन दिन में पहले दिन ही सबसे ज्याद मिले गिद्ध 

बताया गया कि गणना के पहले दिन कान्हा पार्क के कान्हा परिक्षेत्र में 43 गिद्ध मिले है जिसमें 37 वयस्क और 6 अवयस्क हैं। यहां 17 घौसला भी इनके दिखे है। मुक्की परिक्षेत्र में 60 गिद्ध मिले हैं जिसमें 56 वयस्क और 4 अव्यस्क है। सरही परिक्षेत्र में 145 गिद्ध गणना में सामने आये हैं। जिसमें 129 वयस्क और 16 अवयस्क शामिल हैं और 33 घौसला मिले हैं। कान्हा नेशनल पार्क के तीनों परिक्षेत्र में कुल 248 गिद्धों में 222 वयस्क और 26 अवयस्क गिद्ध पहले दिन गणना में देखे गए थे। वहीं तीनों परिक्षेत्र में 50 घोसले में गिद्धों के मिले है। पश्चिम सामान्य वनमंडल के निवास में 5 गिद्ध मिले हैं। जिसमें 4 वयस्क और 1 अवयस्क है। यहां एक घौसले मिले हैं। वहीं पूर्व सामान्य वनमंडल के मवई में 60 गिद्ध मिले हैं। जिसमें 53 वयस्क और 7 अवयस्क शामिल हैं। यहां 10 घोंसले मिले है।

सरही परिक्षेत्र में मिले 123 व्हाईट बैक्ड गिद्ध 

तीन दिवसीय गिद्ध गणना में तीनों परिक्षेत्र में अलग-अलग प्रजाति के गिद्ध मिले है। सबसे ज्यादा सफेद गिद्ध मिले हैं। गणना के दौरान कान्हा परिक्षेत्र में सफेद पीठ व्हाईट वैक्स गिद्ध, काला सिनेरियस गिद्ध, मुक्की परिक्षेत्र में इंडियन लॉग विल्ड गिद्ध, व्हाईट वैक्स गिद्ध, राज गिद्ध, हिमालयन ग्रिफन गिद्ध, कान्हा सरही परिक्षेत्र में व्हाईट वैक्स गिद्ध, इंडियन लॉग विल्ड गिद्ध, यूरेशियन ग्रिफन, निवास परिक्षेत्र के पश्चिम सामान्य में सफेद इंजिप्शियन गिद्ध देखा गया है। वहीं मवई परिक्षेत्र के पूर्व सामान्य में सफेद पीठ व्हाईट वैक्स गिद्ध की प्रजाति देखी गई है। इसके साथ ही कान्हा और सरही में सफेद पीठ व्हाईट वैक्स गिद्ध बड़ी संख्या में देखे गए है।

बैठे गिद्धों की हुई गणना 

बताया गया कि जिले में विलुप्त प्रजाति के गिद्धों के संरक्षण के लिए प्रयास किये जा रहे है। देश में वर्ष 2000 से लेकर 2015 तक अधिकांश गिद्ध विलुप्त हो गये थे। इन्हीं गिद्धों के संरक्षण के लिए मंडला जिले में वर्ष 2016 से इनकी गणना की कार्ययोजना बनाई गई। जिसके बाद हर दो साल में गिद्ध गणना की जा रही है। गिद्धों की गणना इस वर्ष 2025 के प्रथम चरण में तीन दिवसीय कान्हा नेशनल पार्क, पूर्व सामान्य वनमंडल, पश्चिम सामान्य वनमंडल में गिद्धों की गणना की गई। जिसमें विभाग के वनकर्मी चिन्हित आवास स्थल पर पहुंचकर उन्होंने दूरबीन कैमरे की मदद से घोंसले, चट्टान और पेड़ पर बैठे गिद्ध की गणना की है। वहीं उड़ते हुए गिद्ध को गणना में शामिल नहीं किया गया है।

इस वर्ष प्रथम चरण में दिखे 313 गिद्ध 

विगत वर्ष फरवरी और अप्रैल में गिद्धों की गणना की गई। जिसमें कान्हा पार्क के 33 आवास स्थलों में मुख्यत: 4 प्रजाति के गिद्ध मिले हैं। बताया गया कि विगत चार वर्ष पहले 2021 में हुए सर्वेक्षण में गिद्धों की संख्या 98 थी, जो विगत वर्ष सर्वेक्षण में बढ़कर 185 हो गई है। इसके साथ ही विगत वर्ष प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना 28 अप्रेल से एक मई तक की गई। जिसमें कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 238 गिद्ध मिले हैं। गणना के बाद कान्हा नेशनल पार्क में गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष 2025 की गणना के प्रथम चरण में तीन दिवस में 62 घोसलों के साथ 313 गिद्ध गणना के दौरान देखे गए है। दूसरा चरण की गणना अप्रैल माह में की जाएगी। दोनों चरणों में होने वाले गिद्धों की गणना के बाद अब इस वर्ष मंडला जिले में गिद्धों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। दूसरे चरण की गिद्ध गणना के बाद इसकी सही जानकारी मिल सकेगी।



 


जिला चिकित्सालय के प्रयासों से बची प्रसूता का जीवन

  • सुरक्षा गार्ड ने किया स्वेच्छा से रक्तदान
  • रोगी कल्याण समिति से दी नगद सहायता

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला चिकित्सालय के समन्वित प्रयास से गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा की जा रही है। मंगलवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनपुर से जिला चिकित्सालय भेजी गई गर्भवती महिला अत्यंत गंभीर हालत में थी, जिसे समय पर उचित उपचार, रक्तदान व नगद सहायता देकर उसकी और शिशु की जीवन रक्षा की गई।

जानकारी के अनुसार नैनपुर विकासखंड के ग्राम देहला निवासी गर्भवती महिला श्रीमति स्वाति भांवरे पति सुनील भांवरे को सिविल अस्पताल नैनपुर में एएनसी प्राइमी ग्रेविड विद एंटेपार्टेम नेमरनहेज के लिए मंगलवार को सायंकाल 6 बजे भर्ती किया गया था। प्रसव के पहले अत्यधिक खून जाने के कारण महिला की स्थिति गंभीर थी। उक्त महिला को सिविल अस्पताल नैनपुर से प्राथमिक उपचार कर तत्काल जिला चिकित्सालय मंडला रेफर किया गया। गर्भवती महिला मरीज को जिला चिकित्सालय मण्डला के मेटरनिटी विंग में भर्ती किया गया।

महिला की स्थिति ठीक न होने के कारण ऑन ड्यूटी नर्सिंग ऑफिसर और डॉ. मालती उइके स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा तत्काल ही उपचार शुरू कर दिया और मरीज की जांच करने पर यह पाया गया कि महिला के बच्चादानी में बच्चे से पहले कनेरी निकल रही थी, जिसके कारण महिला को अत्यधिक रक्त स्त्राव हो रहा था एवं महिला की स्थिति गंभीर थी। खून के अत्यधिक जाने के कारण महिला के शरीर में खून की कमी हो रही थी, उस समय जिला चिकित्सालय मंडला के ब्लड बैंक में गु्रप बी प्लस का खून उपलब्ध नहीं था।

जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ 

मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए रक्त की आवश्यकता के विषय में समस्त टीम को अवगत कराया। इस पर जिला चिकित्सालय मंडला के सुरक्षा गार्ड कर्मचारी श्याम बिहारी द्वारा स्वेच्छा से महिला मरीज को रक्तदान किया, इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ. विजय सिंह धुर्वे के द्वारा रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 2000 रूपये की सहायता राशि प्रदाय की गई। महिला मरीज को चिकित्सालय में समुचित उपचार देकर सरकारी एम्बुलेंस 108 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को महिला मरीज की स्थिति से अवगत कराया गया। मेडिकल कॉलेज जबलपुर के चिकित्सकों के द्वारा उक्त महिला का सिजर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज का सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर 20 पहुंच गया था। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम के द्वारा 2 एफएफपी, 2 ब्लड व मरीज को जीवन रक्षक दवाईयों पर रखा गया। अब महिला स्थिति सामान्य है, जच्चा एवं बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं।



निराश्रित पशुओं के मूलभूत सुविधाओं के लिए पशु प्रेमी आए आगे

  • विकलांक, वृद्ध, बीमार पशु, पक्षियों के लिए शेल्टर होम स्थापना की मांग

मंडला महावीर न्यूज 29. भारतीय संविधान में पशुओं के लिए निर्मित कानून मनुष्य के समान अधिकार प्रदान करता है। भारतीय न्याय संहिता, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, मौलिक कर्तव्यों में अनुच्छेद करूणा भाव रखने पशुओं को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार देता है। इन्हीं बेजुबानों की फ्रिक के लिए जिले में कुछ पशु प्रेमी अपनी दयालुता दिखाते हुए इनके हित में जिला प्रशासन से निराश्रित पशुओं के हितार्थ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

पशु प्रेमी निशा सिंह ने विगत दिवस मंडला कलेक्टर से मुलाकात कर निराश्रित पशुओं के हितार्थ मूलभूत सुविधाओं के लिए चर्चा करते हुए मांग की है। पशु प्रेमी ने जिला प्रशासन को निरीह पशुओं के हितार्थ कुछ बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया है। जिसमें कहां गया है कि शासकीय पशु चिकित्सालय में कम सेकम 20 बीमार पशुओं के भर्ती होने की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे चिकित्सक के अवलोकन में इन्हें समुचित उपचार मिल सके। विकलांग वृद्ध बीमार पशु पक्षियों के लिये शेल्टर होम की स्थापना की जाए। वर्तमान स्थिति में 9 बजे से सायं 04 बजे के बाद कोई भी चिकित्सा सेवा न होने से पीडि़त पशु तड़प तड़प कर मर जाते है। 24&7 चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

माधोपुर में जल्द शुरू किया जाए वेटरनरी कॉलेज 

पशु पे्रमियों ने आगे और भी महत्वपूर्ण बिन्दुओं में बताया है कि अस्पताल में पशुपालको के बैठने, हाथ धोने, पानी पीने की व्यवस्था की जायें, पशुओं को भी पानी पिलाने की व्यवस्था की जाये। ऐनिमल्स के आपरेशन थियेटर को दवाइयों का गोदाम बना दिया गया है। जिसे खाली कराकर पशुओं के आपरेशन के लिये उपयोग में लाया जायें। स्ट्रे डॉग्स की नसबंदी आपरेशन शिविर का आयोजन किया जाए। ग्राम माधोपुर मंडला में बहुप्रतीक्षित वेटरनरी कालेज को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। ऐंटी रेबीज इंजेक्शन पशु अस्पतालों में अनिवार्य: उपलब्ध कराया जायें। जिले में सैकडो आवारा घायल, चोटिल, रेबीज ग्रस्त एनिमल्स दर्द से कराह रहे है। जिन्हें पकड़कर अतिशीघ्र उपचार कराया जाए। लेकिन प्रशासन के पास इसके लिए कोई भी रेस्क्यू टीम नहीं है। एक प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम का गठन किया जाये।

गोचर भूमि के लिए आरक्षित की जाए भूमि 

पशु प्रेमियों ने कहां कि पशु जिला अस्पताल में इलेक्ट्रोकॉटरी, एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी, सीटी स्केन, ईसीजी लेप्रोस्कोपी, डायलसिस, ब्लड स्मियर जाँच, फीकल सेंपल जॉच, सीबीपी जॉच, बिलोरोबिन जॉच, एबीसीटी, क्रियोटिनिन जॉच, एसजीपीटी, एसजीओटी उपकरण उपलब्ध कराए जाए। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखानुसार प्रत्येक गाँव में पशुधन के चारण विचरण के लिए 02 प्रतिशत भूमि आरक्षित है लेकिन 90 प्रतिशत गाँवों की गोचर भूमि में लोगों ने कब्जा कर लिया है। शासन ने विकास के नाम पर इमारतों का निर्माण कर दिया। जिसके कारण गोपशुओ को खड़े होने तक की जगह नहीं बची है। किसानों के खेतों में घुसने पर उन्हे धारदार हथियारो, डडों से जानलेवा हमला किया जाता है। इसके साथ ही पशुप्रेमियों के साथ मारपीट भी आम हो गई है।

बाहरी व्यक्ति ने कर लिया कब्जा 

पशु प्रेमी निशा सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अचली सेमरखापा की खाली भूखंडों में जहाँ पेड़ पौधे लगे है। ग्राम का पशुधन घूमता है। वहाँ लोग पेड़ो को काटकर आग लगाकर कब्जा कर रहे है। बताया गया कि घुघरी ब्लाक का एक व्यक्ति ने इस भूखंड में आकर कब्जा कर घर बना लिया है। जिसके कारण यहां आए दिन विवाद होता है। यहां किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। उक्त भूखंड को सार्वजनिक गोचर भूमि घोषित कर पशुओं के लिए आरक्षित की जाए।



 


पत्नि ने कराई थी पति की हत्या, पत्नि गिरफ्तार

  • युवक की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी हत्या के षडय़ंत्र में शामिल
  • निवास-बिछिया मार्ग में एनिकट के पास में हुई थी युवक की हत्या
  • हत्या में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक राजाराम सिंगरौरे की पत्नी विध्या सिंगरोरे उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी विध्या को पुलिस ने गुरुवार को निवास कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि 17 फरवरी की रात निवास-बिछिया मार्ग के निवास नगर के एनिकट के पास में युवक की हत्या हुई थी। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या के षडय़ंत्र में शामिल होने का शक जाहिर किया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उसने इस हत्या और षड्यंत्र में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। जिन्हें उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं।

एसपी सकलेचा ने बताया कि अभी महिला ने हत्या की वजह वाद-विवाद बताई है। लेकिन हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और सोशल मीडिया में इनके बीच हुए मैसेज आदि को जांचने के बाद ही हत्या की मुख्य वजह सामने आएगी। एसपी ने बताया कि हत्या की योजना पहले से ही थी, पूर्व में आरोपियों ने रेकी की थी साथ ही हत्या का प्रयास भी किया था लेकिन किसी कारण वश उन्हें सफलता नहीं मिली। सोमवार रात राजाराम उन्हें अकेला मिला तो उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।

गौरतलब है कि निवास थाना क्षेत्र में सोमवार रात लगभग 9 बजे ग्राम घूरनेर का निवासी 30 वर्षीय राजाराम सिंगरौरे का शव मिला था। मृतक के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए थे। जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां मंडला जेल भेज दिया गया।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



चिकित्सकों ने मांगों को लेकर शुरू किया चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन

  • दो दिन काली पट्टी लगाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन
  • इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के चिकित्सकों समेत मंडला जिले के चिकित्सकों ने अपनी मांगों के लिए 20 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन काली पट्टी बांध कर शुरू कर दिया है। 21 फरवरी को भी काली पट्टी बांध कर चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। बताया गया कि चिकित्सकों के चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत 22 फरवरी को आधे घंटे कार्यस्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। 24 फरवरी को चिकित्सक प्रदेशव्यापी सामूहिक उपवास पर रहते हुए अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 25 फरवरी से प्रदेशव्यापी प्रशासनिक असहयोग आंदोलन किया जाएगा। चिकित्सकों ने चरणबद्ध आंदोलन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही है।

चिकित्सकों ने बताया कि चिकित्सकों के सम्मान से जुड़े मूलभूत विषयों के निराकरण की मांग की जा रही है। जिसमें चिकित्सकों की मांग है कि उच्च स्तरीय समिति का गठन, चिकित्सक महासंघ के चिकित्सकों के मूलभूत विषयों के समयबद्ध निराकरण और नीतिगत तकनीकी एवं चिकित्सकीय विषयों के निर्धारण में चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को सम्मिलित कर उच्च स्तरीय समिति का तत्काल गठन किया जाना, एमपी मंत्रिपरिषद की बैठक के निर्णय का क्रियान्वयन में 4 अक्टूबर 2023 में चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों को सातवें वेतनमान का वास्तविक लाभ एवं मूल वेतन का निर्धारण किये जाने के पारित निर्णय का तत्काल ओदश जारी किया जाए।

समयमान, चयन वेतनमान के आदेशों का 01 माह में क्रियान्वित किया जाना, राज्य शासन द्वारा चिकित्सकों को स्वीकृत समयमान चयन वेतनमान (डीएसीपी समकक्ष) के 1.5 वर्ष पूर्व आदेश का लाभ चिकित्सकों को प्रदान करने के लिए आदेश का क्रियान्वयन 01 माह में सुनिश्चित किया जाना, प्रशासनिक दखलंदाजी को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे तकनीकी विभाग से समाप्त किया जाना, चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स को कार्यक्षेत्र में सुरक्षा एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने हेतु सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशों को तत्काल क्रियान्वित किया जाना शामिल हैं।



नि:क्षय अभियान शासन की प्राथमिकता का विषय-श्रेयांश कूमट

  • योजना भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला योजना भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य संबंधी विषयों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि नि:क्षय अभियान शासन की प्राथमिकता का विषय है, सभी इसे गंभीरता से लें। नि:क्षय पोर्टल पर चेस्ट एक्स-रे की प्रतिदिन एंट्री करें। एंट्री के काम में किसी प्रकार का गेप नहीं होना चाहिए। वर्तमान में किए गए चेस्ट एक्स-रे की शेष एंट्री आगामी 2 दिवस में शतप्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने समस्त बीएमओ को निर्देशित किया कि स्क्रीनिंग, अवेयरनेस एवं ट्रीटमेंट तीनों स्तर पर सघन मॉनिटरिंग करें।

नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहाँ स्कूली बच्चे छूट गए हैं, वहां विशेष शिविर लगाएं। साथ ही साथ सामुदायिक संस्थाओं के साथ समन्वय कर स्पेशल ईवेंट आयोजन कर इसकी गति तेज करें। सिकल सेल की टेस्टिंग में तेजी लाएं। जिन विकासखंडों में टेस्टिंग की प्रगति कम है वहाँ सीएचओ लेवल पर इसकी कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुसार कार्य करें। आयुष्मान के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां आधार का ईश्यू है वहां पर आधार के विशेष कैम्प लगाकर इसे निराकृत करें। 70 प्लस में किसी तरह की कोई पात्रता शर्त नहीं है। इसलिए जो भी बुजुर्ग शेष रह गए हैं उनके शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान सीईओ ने कहा कि एएनसी रजिस्ट्रेशन पर फोकस करें। रजिस्ट्रेशन उपरांत समयानुसार एएनसी चेकअप कराएं। एनीमिक मरीजों का फॉलोअप करें। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के विषय में उन्होंने निर्देशित किया कि इसका डेटा मासिक आधार पर एनालिसिस करें व जिस माह में मृत्यु दर अधिक है उसके लिए पृथक से कार्ययोजना बनाएं। दस्तक 2.0 अभियान 18 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है, विशेष प्रयास कर इस अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, सीएस डॉ. विजय धुर्वे, समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीसी सहित संबंधित उपस्थित थे।



अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर घायल

  • नारायणगंज के कूम्हा की घटना
  • गंभीर घायल जबलपुर मेडिकल रैफर

मंडला महावीर न्यूज 29. तेज रफ्तार, बेलगाम वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। तेज भागते वाहनों के कारण आए दिन नेशनल हाईवे 30 में हादसे हो रहे है। इन हादसों में असमय ही लोग काल के गाल में समा रहे है। नारायणगंज से मंडला हाईवे मार्ग में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। गुणवत्ताविहीन हाईवे मार्ग में लापरवाही पूर्वक वाहन चालक हादसे को न्यौता दे रहे है। गुरूवार करीब 12 बजे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक पैदल जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे। जब तक अज्ञात चौपहिया वाहन मौके से फरार हो चुका था। तत्काल डायल 100 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 के कर्मी घटना स्थल पहुंचे। जहां से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में उपचार के भर्ती कराया। पुलिस अज्ञात वाहन खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार नारायणगंज मंडला नेशनल हाईवे 30 मार्ग में एक अज्ञात चौपहिया वाहन ने कूम्हा नर्मदा घाट पैदल जा रहे दिनेश तिवारी पिता लक्ष्मण तिवारी 40 वर्ष निवासी तिलगांव को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर लगते ही दिनेश तिवारी ऊपर उछल गया और चौपहिया वाहन के वोनट के ऊपर से मार्ग के दूसरी तरफ जा गिरा। वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दिनेश तिवारी मार्ग के इस पार से उस पार उछल कर गिरा। हादसे में दिनेश को सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद वाहन चालक ने मौका देखते ही घटना से फरार हो गया।

बताया गया कि हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा और तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल दिनेश की मदद के लिए डायल 100 और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 100 घटना स्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल दिनेश का प्राथमिक उपचार कर सिर में लगे गंभीर चोट में टांके लगाए। वहीं घायल के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई। जिसके बाद परिजन सीएचसी नारायणगंज पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए गंभीर घायल को जबलपुर मेडिकल रैफर कर दिया।



केंचुआ खाद से ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि

  • शासकीय गौशाला में तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत चमरवाही के पोषक ग्राम डुडम में गौशाला संचालित है जिसमें 105 पशु हैं। ग्राम पंचायत की पहल पर आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा गाय के गोबर से केंचुआ खाद तैयार किया जा रहा है। तैयार खाद की एक बोरी (50 किलोग्राम) 1800 से 2000 रूपये में विक्रय की जा रही है। गौशाला परिसर में 5 केंचुआ खाद के बेड तैयार किये गये हैं। ग्राम पंचायत में निर्मित केंचुआ खाद की गुणवत्ता को देखकर बाहर के लोगों द्वारा खाद क्रय के ऑर्डर ग्राम पंचायत को प्राप्त हो रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर के व्यापारियों द्वारा 2000 रूपए प्रति बोरी खाद के लिए ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

गौशाला में गोबर को सुखाने के उपरांत बारीक किया जाता है तथा बारीक गोबर में नमी लाकर केंचुआ छोड़ा जाता है। केंचुआ छोडऩे के उपरांत 90 दिवस में केंचुआ खाद तैयार होती है वर्तमान में खाद के 5 बेड तैयार किये गये हैं।


 


पेयजल के लिए ग्रामीणों की जदोजहद

  • दो किलोमीटर दूर से पानी की कर रहे ग्रामीण व्यवस्था
  • नैनपुर के ग्राम खिरसारू के ग्रामीण पीने के पानी और निस्तारी पानी के लिए परेशान

मंडला महावीर न्यूज 29. आजादी के वर्षो बाद भी जिले के कई गांव विकास की बाट जोह रहे हैं। जिले में ऐसे कई गांव है, जहां मूलभूत सुविधाओं के साथ योजनाओं तक का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले के सभी विकासखंड के कई ग्राम, मजरे, टोलों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि शुरू हो गई है। ग्रामीण पानी के लिए परेशान होते नजर आ रहे है। फरवरी माह का प्रथम पखवाड़ा ही अभी समाप्त हुआ है, और जिले के ग्रामीण अंचलों में जल संकट गहराने लगा था। वहीं अभी गर्मी अपने रूद्र रूप अपनी प्रचंडता पर नहीं पहुंची है। जब प्रंचड गर्मी की शुरूआत होगी तब ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करने के साथ पानी के लिए जदोजहद करते देखे जाएगे। दूर-दूर से लोग पीने के पानी की व्यवस्था करने मजबूर है। पेयजल के लिए लोग हैंडपंप, कुंआ, नदी समेत अन्य जल स्त्रोत का सहारा लेना पड़ रहा है। जल स्त्रोत भी अब धोखा देने लगे है। ग्रामीणों की जल समस्या के लिए विभाग कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।

जानकारी अनुसार जिले के करीब 1215 गांवों को वर्ष 2024 तक हर घर नल कनेक्शन का लक्ष्य जल जीवन योजना के तहत रखा गया था। जिससे हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इस शुद्ध पेयजल के लिए अभी भी कई ग्रामों के ग्रामीणों को इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल ग्रामीण पानी के लिए कुंए, हैंडपंपों में घंटो लाईन लगाकर और दो-दो किलोमीटर पैदल चलकर पेयजल की व्यवस्था कर रहे है। बताया गया कि तहसील नैनपुर के ग्राम, मजरे, टोलों में जल संकट गहराना शुरू हो गया है। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में बड़ी संख्या में दूर दराज के ग्रामीण पेयजल की समस्या को लेकर आने लगे है। जिससे इस गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।

दो किमी दूर से लाते है पीने का पानी 

बताया गया कि तहसील नैनपुर की ग्राम पंचायत रमघड़ी के ग्राम खिरसारू में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि शुरू हो गई है। यहां के करीब 200 आबादी वाले ग्राम के ग्रामीणों को कई वर्षो से पेयजल की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। ग्राम खिरसारू में विगत दो वर्ष पहले ही पेयजल के लिए पानी की टंकी और नलजल योजना के लिए पाईप लाईन विभाग द्वारा बिछाई गई है। लेकिन इन पाईपों से घर-घर तक पानी की जगह हवा जा रही है। ग्रामीणों को पानी के लिए जदोजहद करनी पड़ी है। ग्राम में पेयजल के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर पेयजल के पानी के लिए जाना पड़ता है।

निस्तारी पानी के लिए जाना पड़ता है जंगल और नदी 

ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के लिए गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिसमें एक घंटा ग्रामीणों को लगता है। वहीं नहाने और अन्य निस्तार के पानी के लिए इससे भी दूर जंगल और नदी, तालाब जाना पड़ता है। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण यहां के स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत होती है। ग्रामीण और बच्चें कई बार नहा भी पाते है। दूरी अधिक होने के कारण दो-दो, तीन-तीन दिन तक बिना नहाए ही ग्रमीणों को रहना पड़ता है। स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एक कुंआ के भरोसो गांव 

ग्राम खिरसारू में एक ही सरकारी कुंआ है, जिसके पानी का उपयोग ग्राम के सभी लोग पीने के पानी के लिए करते है। गर्मी के दिनों में इस कुंए का पानी भी सूख जाता है। जिसके बाद ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है। गर्मी के सीजन में ग्रामीणों दो से चार किलोमीटर दूर पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए जाना पड़ता है। पानी की समस्या के कारण घरों में बने शौचालय भी बेकार, खंडहर हो रहे है। पर्याप्त पानी ना मिलने के कारण ग्रामीण शौचालय का उपयोग करना बंद कर दिए है। जिसके कारण ग्रामीण खुले में शौच के लिए जाने मजबूर है।

पाईप लाईन बिछी, लेकिन नहीं आ रहा पानी 

ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो वर्ष पहले गांव में नलजल योजना के तहत पानी की टंकी और पाईप लाईन बिछा दी है, जब से ग्रामीण इन पाईपों में पानी आने का इंतजार करते नजर आ रहे है। लेकिन विभाग टंकी और पाईप लाईन बिछा कर भूल गया है। आधा अधूरा कार्य कर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। पेयजल की उचित व्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


 


आपसी संघर्ष में हुई बाघिन की मौत, मिले चोट के निशान

  • कान्हा टाइगर रिजर्व किसली जोन के चिमटा कैंप के वृत घंघार क्षेत्र की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा नेशनल पार्क में विगत तीन दिन से गिद्ध गणना की जा रही है। इसी गिद्धों की गणना के दौरान सर्वे टीम को किसली जोन के बीट चिमटा, वृत घंघार क्षेत्र में बाघिन का शव मिला। मृत बाघिन की पहचान टी-58 के रूप में की गई है। बाघिन की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच बताई गई। कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की गई।

जानकारी अनुसार विगत दिवस मंगलवार को गिद्ध गणना के दौरान वन विभाग की टीम को बाघिन का शव बीट चिमटा, वृत घंघार क्षेत्र में मिला। शव तीन से चार दिन पुराना था। मृत बाघिन के शरीर में चोट के निशान थे, जो प्राथमिक जांच में बाघों के बीच आपसी संघर्ष से मौत का कारण बताया जा रहा है। बाघिन के शव सभी अंग मौजूद थे।

जिला लाईन फीमेल के नाम से जाना था

बताया गया कि चिमटा कैंप के राजा कछार क्षेत्र में मिले बाघिन को टी-58 के नाम से जाना था, इस बाघिन को जिला लाइन फीमेल का नाम मिला था। बताया गया कि मृत बाघिन का नाम जिला लाइन फीमेल इसलिए पड़ा, क्योंकि वह पहली बार मंडला-बालाघाट जिले की सीमा क्षेत्र में देखी गई थी।

पीएम कर किया अंतिम संस्कार 

पार्क प्रबंधन ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की गाइडलाइन के अनुसार मृत बाघिन के शव पर कार्रवाई की। बाघिन के शव का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. आरएम भुरमुदे एसव्हीएस, रमेश वारेश्वा, पशु चिकित्सक मोहगांव द्वारा किया गया है। पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाघिन के शव का संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह, भस्मीकरण की कार्यवाही सुश्री संध्या आईएफएस वन संरक्षक कार्य आयोजना बालाघाट, सुश्री अमीता केबी आईएफएस उपसंचालक कान्हा, अजय ठाकुर सहायक संचालक बंजर, दिनेश वरकड़े तहसीलदार बिछिया, परशराम चौहान एनटीसीए प्रतिनिधि, चन्द्रेश खरे वन्यप्राणी अभिरक्षक (मानद), श्रीमति श्यामबती उइके सरपंच ग्राम पंचायत खटिया व अन्य की उपस्थिति में की गई।



शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है

  • मरार समाज ने किया मेधावी छात्रों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित

मंडला महावीर न्यूज 29. मरार समाज द्वारा जामगांव सर्किल स्तर पर मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह ग्राम ईश्वरपुर में आयोजित किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए गए। नाटक में अशिक्षा का दुष्प्रभाव और नशा के दुष्परिणाम से समाज को जगाने का भाव प्रकट किया गया।
सर्किल अध्यक्ष डॉ राजेश खरे ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और उद्देश्य को प्रस्तुत किए। इसके बाद सत्र 2023 के छात्रों में कक्षा 10 वीं से मोनिका भोरिया, यशोमती भांवरे, कक्षा 12वीं से रेवाराम भांवरे, सत्र 2024 के छात्रों में कक्षा 12वीं से पार्वती भोरिया, अभिलाषा भोरिया, पीतम भोरिया समेत सर्किल स्तर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

बताया गया कि विगत वर्ष मरार समाज कर्मचारी संघ मंडला के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जामगांव सर्किल में ग्राम स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें आठ ग्राम के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 24 छात्रों को प्रशस्ति पत्र, पेन एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। आठ गांव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पर्यवेक्षण कार्य में लगे 16 कार्यकर्ताओं को और निरीक्षण दल के सभी कार्यकर्ताओं को पेन, डायरी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कुंदन लाल भोरिया द्वारा महात्मा फुले के संघर्षों को संक्षिप्त रूप में बताया। गोधन कावले ने कहा कि समाज को विकसित करने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। नंदकिशोर भांवरे ने कहा कि समाज में संस्कारित शिक्षा की आवश्यकता है, शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है। परमानन्द भांवरे ने उत्कृष्ट छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए पढऩे वाले सभी छात्रों का सतत् सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष भागवत भांवरे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें समाज को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करना होगा। जामगांव सर्किल की भांति अन्य सर्किल संगठन भी मेधावी छात्रों का सम्मान करें। कोई भी छात्र पढ़ाई न छोड़ें सभी की शिक्षा पूर्ण हो ऐसा अभिभावकों से अपेक्षित अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भागवत भांवरे जिला अध्यक्ष मरार समाज मंडला, बजारी लाल भांवरे पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक मरार समाज मंडला, कुंदन लाल भोरिया क़ानूनी सलाहकार जिला मरार समाज मंडला, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजेश खरे सर्किल अध्यक्ष जामगांव समेत विशिष्ट अतिथि और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



रक्तदान करने से मिलता है बीमारियों से छुटकारा

  • 60 वीं बार किया रक्तदान, प्रेरणा स्रोत है गौ पुत्र

मंडला महावीर न्यूज 29. माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक उकास ने अपने जन्मदिन पर 60 वीं बार रक्तदान करके एक मिसाल पेश की है। गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने पंकज को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इनसे लोगों को सीख लेनी चाहिए। इन्होंने अपने जीवन में अभी तक 60 बार रक्तदान कर चुके हैं एवं पूरी तरह से हस्ट पुष्ट है। इनको देखकर लोगों को कम से कम अपने परिवार के व्यक्ति के लिए तैयार होकर रक्तदान जरूर करना चाहिए। यदि आप पहली बार रक्तदान करते हैं तो निश्चित ही अगली बार आप अनजान व्यक्ति के लिए भी दौड़ जाएंगे। रक्त देने के बाद जो महसूस होता है वह आप रक्तदान करने के बाद ही महसूस कर पाएंगे।

गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने कहा कि रक्तदान जरूर करें इसका और कोई विकल्प नहीं है। पंकज मलिक ने जो रक्तदान किया है वह एक अनजान महिला अमगवां पदमी की रहने वाली रुचि नागेश्वर की बहन है।

गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने बताया कि डाक्टरो के मुताबिक रक्तदान करने से बड़ी से बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। हार्ट से संबंधित रोगों में मदद मिलती है। लकवा पैरालिसिस जैसी शिकायत नहीं होती। रक्तदान करते है तो कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही किडनी को साफ सुथरा रखने के लिए सबसे अच्छा विकल्प रक्तदान है। रक्तदान जरूर करें और औरों का जीवन भी बचाया। पंकज मलिक ने लोगों को संदेश दिया है कि मैं 60 बार रक्तदान करने के बाद भी आज पूरी तरह से स्वस्थ और मस्त हूं।


 


इलेक्ट्रिक ई रिक्शा के लिए विकलांग लक्ष्मी पहुंची कलेक्टर के पास

  • महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले भर के जरूरतमंद और असहाय लोग शासकीय मदद के लिए मंडला कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचते हैं। जिससे उन्हें मदद मिल सके। बताया गया कि जिला मुख्यालय के स्वामी सीताराम वार्ड निवासी लक्ष्मी चौधरी पति विजय चौधरी कलेक्ट्रेट योजना भवन कलेक्टर के पास इलेक्ट्रिक ई रिक्शा के लिए पहुंची।

बताया गया कि वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों ने विकलांग लक्ष्मी चौधरी से उसकी समस्या जानी। योजना भवन में मौजूद सिविल सर्जन ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर महिला लक्ष्मी चौधरी को जिला अस्पताल जांच परीक्षण के लिए भेजा। महिला जमीन में घिसटते हुए योजना भवन तक पहुंच कर अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराते हुए इलेक्ट्रिक ई रिक्शा के लिए मदद की गुहार लगाई।

बताया गया कि विकलांग महिला लक्ष्मी चौधरी को चलने में अत्याधिक परेशानी होती है और उसका 40 प्रतिशत का विकलांक प्रमाण पत्र भी बना हुआ है। पहले महिला को ट्राई साईकिल भी मिली थी, लेकिन उसका उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ट्राई साईकिल को लक्ष्मी चौधरी ने पहले ही वापस कर दिया है। विकलांग लक्ष्मी चौधरी ने मंडला कलेक्टर से इलेक्ट्रिक ई रिक्शा प्रदाय करने की मांग की है।



अज्ञात वाहन की टक्कर से सहायक उद्यान अधिकारी की मौत

  • घुघरी के बर्राटोला की घटना, घुघरी पुलिस कर रही अज्ञात वाहन की पतासाजी

मंडला महावीर न्यूज 29. मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात्रि एक अज्ञात वाहन ने बर्राटोला से घुघरी की तरफ आ रहे एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 100 कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच परीक्षण के बाद घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घुघरी ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार शासकीय उद्यान विभाग घुघरी में पदस्थ सहायक उद्यान अधिकारी आरडी मरावी को अज्ञात वाहन ने बर्राटोला क्षेत्र में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी घुघरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जहां हादसे में घायल आरडी मरावी को सीएचसी घुघरी लगाया गया, लेकिन सहायक उद्यान अधिकारी की मौत हो गई थी।

बताया गया कि सहायक उद्यान अधिकारी आरडी मरावी को गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी पूजा बघेल के निर्देशन में उपनिरीक्षक रामकिशोर माथरे घटना स्थल में जाकर जांच हादसे की जांच करते हुए अज्ञात वाहन की पतासाजी करने में जुट गई है। हादसे की जांच जारी है। अज्ञात वाहन का पता करने में पुलिस जुटी है।



 


निवास से शहपुरा मार्ग के बीच एनिकट के पास मिला संदिग्ध अवस्था में युवक का शव

  • परिजनो ने जताई हत्या की आशंका, घंटों किया मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे निवास-शहपुरा मार्ग पर ऐनिकट के पास एक 28 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निवास, शहपुरा मार्ग जाम कर दिया था। ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रही थी और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलते ही निवास एसडीओपी पीएस वालरे, निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल सहित पूरा बल मौके पर पहुंच गया।

बताया गया कि घटना के बाद करीब तीन घंटे तक परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन चलता रहा। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने और शव को उठाने दिया। मृतक की पहचान राजाराम सिंगरोरे पिता शारदा प्रसाद 28 वर्ष निवासी ग्राम घूरनेर के रूप में हुई। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने चलती बाइक पर राजाराम की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस घटना की बारीकी से जाँच कर रही है। बताया गया की युवक का पीएम मंगलवार को प्रशासन की मौजदूगी में किया गया। जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार गृह ग्राम घूरनेर में किया गया।

ग्रामीणों ने निवास शहपुरा मार्ग में लगाया जाम 

बताया गया कि शव मिलने की जानकारी आग की तरह फैल गई और मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल में पहुंच गए। निवास शहपुरा मार्ग के एनीकट के पास प्रदर्शन करने लगे, जिससे जाम की स्थिति भी बन गई घटना की जानकारी लगते ही निवास एसडीओपी पीएस वालरे, निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल और पूरा बल मौके पर पहुंच गया। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। काफी समझाईश के बाद पुलिस प्रशासन ने अज्ञात लोगों पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और शव को उठाने दिया।

लाइट फिटिंग का काम करता था युवक 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे। जहां राजाराम सिंगरोरे मुख्य मार्ग पर मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था। वहीं बाजू में बाइक भी मिली, जिसे देखकर लोगो को लगा कि यह सड़क हादसा हैं। लेकिन जैसे ही परिजनों की नजर गर्दन में पड़ी तो देखा कि गर्दन में घाव के निशान दिखाई दिया। युवक की गर्दन में धारदार हथियार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका बताई जा रही है। राजाराम सिंगरोरे अपने परिवार का पालन पोषण करता था, युवक अपने ग्राम और आसपास के क्षेत्रों में लाइट फिटिंग का कार्य करता था, जिससे वह अपनी गृहस्थी चलाता था। युवक की मौत से ग्राम में शोक व्याप्त हैं ।

इनका कहना हैं

सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि एक संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला हैं जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर बल के साथ पहुंची ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग प्रदर्शन किया हमने समझाइश दी तब जाकर ग्रामीण माने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा हैं घटना की जांच की जा रही हैं।
वर्षा पटेल, थाना प्रभारी निवास


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



20 फरवरी से माँ नर्मदा पुराण कथा

  • माँ नर्मदा के जल से किया जाएगा शिव शंकर का अभिषेक

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक चार में खड़ेश्वरी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री नर्मदा पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। माँ नर्मदा पुराण की कथा 20 से 27 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। कथा का वाचन पंडित विजयानंद शास्त्री द्वारा किया जाएगा। आयोजित नर्मदा पुराण में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने का आव्हान किया है। पुराण के दौरान मां नर्मदा के जल से भगवान शिव शंकर का अभिषेक भी किया जाएगा।


शिक्षिकाओं पर प्रताडऩा का आरोप, बैगा जनजाति की छात्राओं का किया अपमान

  • मवई के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास खालोड़ी का मामला

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले बैगा जनजाति के बच्चों को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। मोतीनाला क्षेत्र के नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास खालोड़ी की छात्राओं ने शिक्षिकाओं पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाया है। इससे नाराज अभिभावकों ने प्रशासन से दोषी शिक्षिकाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी अनुसार केंद्र और प्रदेश सरकारें बैगा समाज के उत्थान और उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। सरकार का उद्देश्य है कि बैगा समाज के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकें और देश के विकास में योगदान दें। लेकिन सरकार की इस मंशा पर बैगा आदिवासी बाहुल्य स्कूलों में तैनात कुछ शिक्षक पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

बैगा जनजाति की छात्राओं को अपमानित करने का मामला मंडला जिले के मवई विकासखंड के खालोड़ी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रावास का है, जहां सभी छात्राएं आदिवासी समुदाय से हैं। ये छात्राएं कैम्पस में स्थित माध्यमिक शाला में पढऩे जाती हैं। इन छात्राओं ने आरोप लगाया है कि माध्यमिक शाला की शिक्षिकाएं उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करती हैं। छात्राओं का कहना है कि वार्षिक परीक्षा भी नजदीक है, जिसकी तैयारी भी कर रहे है। वही दूसरी तरफ शिक्षकों की प्रताडऩा से परेशान भी है।

छात्राओं ने बताया कि मैडम हमें जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करती हैं, हमसे भेदभाव करती हैं। हम पढऩा चाहते हैं, लेकिन इस तरह के व्यवहार से हमारा मनोबल टूट जाता है। छात्रों के साथ हुए ऐसे व्यवहार के बाद अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है और क्या बैगा समाज के बच्चों को न्याय मिल पाएगा।

एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी के 2 प्राथमिक शिक्षक निलंबित

नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास खलौड़ी विकासखंड मवई में 10 फरवरी को रात्रि में हुई पत्थरबाजी एवं एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी के शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत के संबंध में जाँच की गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर एकीकृत माध्यमिक शाला खलौड़ी के प्राथमिक शिक्षक कोमल सिंह कुशराम एवं श्रीमती रम्मी सार्वे (माहिश्वरी) को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर दोनों प्राथमिक शिक्षकों को सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग मंडला द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में कोमल सिंह कुशराम एवं श्रीमती रम्मी सार्वे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घुघरी जिला मंडला निहित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भुगतान किया जाएगा।



 


ट्रेनी आईएएस और बिछिया विधायक के मामले में दो पर एफआईआर दर्ज

  • शासकीय कार्य में बाधा डालने और अवैध खनन पर हुई कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस घुघरी क्षेत्र में ट्रेनी आईएएस और कांग्रेस के बिछिया विधायक के बीच हुआ विवाद गरमा गया था। जिसको लेकर मंडला कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे थे। मामले में मंडला कलेक्टर ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रशासन ने विधायक नारायण सिंह पट्टा के भाई राज सिंह पट्टा पर सरकारी काम में बाधा डालने और जेसीबी ड्राइवर अजित धुर्वे पर अवैध खनन के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी अनुसार मामला विगत 8 फरवरी का है। जब घुघरी के खमतरा गांव में ट्रेनी आईएएस एसडीएम आकिप खान अवैध खनन के मामले में जेसीबी ऑपरेटर का पीछा करते हुए विधायक के घर पहुंच थे। विधायक का आरोप है कि ट्रेनी आईएएस ने जेसीबी ऑपरेटर के साथ मारपीट की। उनकी मां को धक्का दिया। भाई से हाथापाई की। उस दौरान माहौल गरमा गया और ग्रामीणों के विरोध के बाद ट्रेनी आईएएस एसडीएम ने माफी मांग ली थी।

अपर कलेक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, थाना प्रभारी और तहसीलदार घुघरी की टीम ने मामले की जांच की। इसके बाद सोमवार को घुघरी थाने में राज सिंह पट्टा और अजित धुर्वे पर मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि विगत दिवस 11 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंडला में रैली निकाली। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से मिलकर ट्रेनी आईएएस पर कार्रवाई की मांग की। मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके एक दिन बाद यह एफआईआर दर्ज की गई।


चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों से चोरी के सोने, चांदी के गहने एवं 03 मोटरसाईकिल जब्त
  • चोर गिरोह सुने घरों को दिन में निशाना बनाकर घटना को देते थे अंजाम

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड बीजाडांडी क्षेत्र में हुई चोरी का बीजाडांडी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी के मामले में प्रार्थी काशीराम निवासी ग्राम मोईयानाला थाना बीजाडांडी में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसके साथ ही क्षेत्र में अन्य घटना की रिपोर्ट भी थाना बीजाडाड़ी एवं थाना टिकरिया क्षेत्र अंतर्गत की गई थी। जिसमें अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
बताया गया कि मामलें में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास के निर्देशन में उक्त चोरी में संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया।

थाना बीजाडांडी एवं थाना टिकरिया की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में लगातार जानकारी प्राप्त कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहें थें। पतासाजी के दौरान आरोपी विकास डोगरे पिता मनोज डोगरे 19 साल निवासी ग्राम मैली थाना टिकरिया जिला मंड़ला एवं आरोपी अभय सिंगरौरे पिता दिनेश सिंगरीर 19 साल निवासी ग्राम मैली थाना टिकरिया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई।

दोनो आरोपियों द्वारा उक्त चोरी के अलावा अन्य चोरी की घटना करना स्वीकार किया, जिसमें थाना बीजाडाड़ी में दर्ज ग्राम पौडी रैयत व ग्राम खम्हरिया, थाना टीकरिया अंतर्गत दो चोरी करना स्वीकार किया गया। दोनो आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सोने व चांदी के जेवर, नगद रूपये एवं 03 नग मोटर साईकिल कुल कीमती 4,94,800 रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों द्वारा और भी घटना के संबंध में पुछताछ की जा रहीं हैं।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक पुष्पकरण मुवेल, थाना प्रभारी टिकरिया गोपाल घासले, उनि पंकज विश्वकर्मा, उनि नीलेश पटेल, सउनि रंजीत सिंह सरैया , सउनि छवि लाल सूर्यवंशी, प्र.आर. रवीन्द्र मरावी, प्रधान आरक्षक चैन सिंह कुलस्ते, उमाकांत कुम्हरे, आरक्षक प्रशांत अवस्थी, रोहित कुमार कुशवाहा, नीरज बाकले, हेमराज मर्सकोले, महेन्द्र मार्को, महिला आरक्षक आरती मल्लाह, सौदामिनी लोधी, आरक्षक पंचम, जय सिंह, रोहित सिंगौर, चालक आरक्षक विजय छिरा, थाना टिकरिया से आरक्षक प्रशांत बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 


डंपर ने महिला को कुचला, महिला की मौत

  • एनएच 30 के नारायणगंज के शंकरगंज मार्ग की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग में नारायणगंज शंकरगंज मार्ग पर गिट्टी से भरे डंपर एमपी 20 जेड 2376 ने पार्वती झरिया पति नरोत्तम झरिया 52 वर्ष निवासी ग्राम शंकरगंज को कुचल दिया। बताया गया कि डंपर शंकरगंज की ओर आ रहा था और महिला राईस मिल की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही टिकरिया पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया गया कि घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और डंपर को जब्त कर थाने में खड़ा करा लिया। वहीं मृत महिला को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज ले जाया गया। टीआई गोपाल घोसले प्रशांत शुक्ला एवं अन्य पुलिस कर्मचारी रहे

दो बाईक की टक्कर एक गंभीर घायल

मंडला महावीर न्यूज 29. दो बाइक सवार की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज उपचार के लिए भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगने के कारण तत्काल चिकित्सक ने जबलपुर रेफर कर दिया। घटना नारायणगंज से 15 किलोमीटर दूर ग्राम परतला मार्ग की है। हादसे में सुरेश सोनी पिता स्वर्गीय द्वारका प्रसाद सोनी को गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए जबलपुर रैफर कर दिया गया।



थानों में बनाया जाए एनिमल डेस्क, सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग

  • स्वान के पोस्टमार्टम के लिए परेशान होते रहे पशु प्रेमी
  • पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षेप के बाद जारी हुआ पीएम लेटर

मंडला महावीर न्यूज 29. एक स्वान का पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशान हुए पशु प्रेमियों ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कोतवाली थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंडला कलेक्टर के पास पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिवस जिला मुख्यालय स्थित लालीपुर क्षेत्र में दो युवकों द्वारा विगत दिवस 13 फरवरी को एक स्वान को डंडों से पीटा, जिसके कारण उस स्वान की मृत्यु हो गई थी। पशु प्रेमी लवी बरमैया, शैल दुबे ने मृत फीमेल स्वान के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मंडला कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पशुप्रेमी लवी बरमैया ने बताया कि थाने में ड्यूटी ऑफीसर श्री बचावले मौजूद थे। उन्होंने स्वान का पीएम कराने से इंकार करते हुए हमे वहां से भगा दिया।

पशु प्रेमियों ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय इस समस्या के निराकरण के लिए पहुंचे। जहां मंडला एसपी कार्यालय में नहीं मिले, पुलिस अधीक्षक से फोन में बात करते हुए स्वान का पीएम कराने की प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को इस संबंध में बात करते हुए पोस्टमार्टम लेटर जारी करने कहा। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने ड्यूटी ऑफीसर को निर्देशित किया।

कोतवाली थाना प्रभारी ने पशु प्रेमियों से कहां कि आप थाना पहुंचने के लिए कहा। जहां मौजूद श्री बचावले को पुन: पीएम के लिए निवेदन किया, तो वह इस पर टाल मटोल करते हुए चले गए। करीब आधा घंटे परेशान होने के बाद थाने में उपस्थित सब इंस्पेक्टर योगेश पाटीदार से पूरा मामला बताया और उन्होंने पोस्टमार्टम पत्र जारी किया। पशु प्रेमियों ने कहां कि थाने में पदस्थ बस इंस्पेक्टर श्री बचावले का समस्या लेकर थाने आने वाले नागरिकों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। नियम कानून के अनुसार काम नहीं कर रहे है। ऐसे वर्दीधारी की जांच कर कार्रवाई की जाए।


 


छोटी सी लापरवाही से जा सकती थी आंखो की रोशनी

  • बैल्डिंग करते समय आंखो में गई लोहे की बावरी
  • नारायणगंज के नेत्र चिकित्सा सहायक ने किया उपचार

मंडला महावीर न्यूज 29. आंखें वास्तव में इस संसार की सबसे अनमोल और खूबसूरत चीज हैं। यह हमें दुनिया को देखने और उसकी सुंदरता को समझने का मौका देती हैं। आंखें हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। एक छोटी सी लापरवाही के कारण हम अपनी आंखो को खो सकते है, एक ऐसी ही घटना नारायणगंज ब्लाक के ग्राम कुम्हा निवासी 16 वर्षीय युवक के साथ घट गई। युवक एक बेल्डिंग की दुकान में काम करता है, जहां वह बेल्डिंग का कार्य कर रहा था। बेल्डिंग करने के दौरान उसकी आंखों में लोहे की बावरी चले गई। जैसे ही लोहे की बावरी बाई आंख में गई, युवक मोहित धारया तिलमिला गया।

जानकारी अनुसार नारायणगंज के ग्राम कुम्हा निवासी युवक मोहित धारया पिता विनोद धारया 16 वर्ष एक बेल्डिंग की दुकान में काम करता है। घटना रविवार के दिन की है, जब युवक मोहित बेल्डिंग का कार्य कर रहा था, बेल्डिंग कार्य के दौरान उसकी आंखों में लोहे की बावरी (फॉरेन बॉडी) चले गई। आंखों में बावरी जाने से युवक मोहित को आंखों में जलन के साथ काफी तकलीफ होना शुरू हो गई। राहत पाने के लिए उसने कई जतन किये, लेकिन आराम नहीं मिल सका।

समय रहते उपचार के लिए पहुंचा युवक 

बताया गया कि एक दिन पूरा आंखों की तकलीफ से युवक मोहित जूझता रहा, लेकिन आराम नहीं मिल सका। इसके बाद उसने सोमवार को नारायणगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। जहां नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी संपर्क किया। नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण ने मोहित की आंखों की जांच की। जिसमें बेल्डिंग कार्य के दौरान उसकी आंखो में फंसा लोहे की बावरी दिखाई दी। जिसके कारण युवक की आंखों में तकलीफ हो रही है। समय रहते मोहित सीएचसी नारायणगंज पहुंचा। जहां नेत्र चिकित्सा सहायक ने उपचार शुरू किया।

लोहे की बावरी निकलते ही मिली राहत 

नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी ने बताया कि आंखो शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसके लिए सावधानी बरतना चाहिए। एक छोटी सी लापरवाही के कारण आंखों की रोशनी जा सकती थी, लेकिन समय रहते युवक उपचार कराने पहुंच गया। बताया गया कि युवक के आंखों में बेल्डिंग करते समय लोहे की बावरी चले गई थी। जिसके कारण वह काफी तकलीफ में था। युवक का उपचार शुरू किया गया। आंखों में दवाई डाली गई है। जिसके बाद आंखो में फंसी लोहे की बावरी को बहुत ही सावधानी पूर्वक निकाला गया। आंखो से जैसे ही लोहे की बावरी निकली, वैसे ही युवक के चेहरे में खुशी झलक आई और उसने दर्द से राहत मिली।

सावधानी पूर्वक कार्य करने की दी समझाईश 

युवक मोहित की आंखों से बावरी निकलते ही उसने नेत्र चिकित्सा सहायक को धन्यवाद देते हुए कहां कि यदि समय रहते आप इस समस्या का निराकरण नहीं करते तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता था। बावरी निकलने के बाद नेत्र चिकित्सा सहायक ने युवक मोहित से सावधानी पूर्वक कार्य करने की समझाईश दी। इसके साथ ही फालोअप जांच कराने को कहा। दवाईयां देकर मोहित की छुट्टी कर दी गई।



35 मरीजों की जांच, 18 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित

  • नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
  • मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 18 मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर गुरूवार को आयोजित किया गया। शिविर में 35 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम से पवन विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

जानकारी अनुसार नारायणगंज में आयोजित नेत्र रोग शिविर में 35 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 18 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 18 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए दोपहर 3 बजे जबलपुर देवजी नेत्रालय के लिए रवाना हुए। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन देवजी नेत्रालय के डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।

बताया गया कि देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर द्वारा मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्मों की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। इसी तारतम्य में नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 17 फरवरी को नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। यहां से जांच परीक्षण और चिन्हित करने के बाद देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।


 


हादसे के बाद किसी ने नहीं की मदद, पूरी रात सड़क किनारे रहे घायल पिता, पुत्री

  • आग के सहारे काटी पूरी रात, सुबह चरवाहे की मदद से परिजनों ओर 108 को दी सूचना

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के निवास क्षेत्र में रविवार सोमवार की दरमियानी रात एक हादसे में पिता, पुत्री घायल हो गए। हादसे में पिता के पैर टूट गया और बेटी भी घायल हो गई। मदद के लिए बेटी ने मार्ग से गुजरने वालों से मदद मांगने जतन किया, लेकिन सूनसान क्षेत्र में घायल पिता, बेटी की मदद के लिए कोई नहीं रूका। पूरी रात दर्द के सहारे पिता, पुत्री ने रात काटी और सुबह मदद मिली। लोगों ने रात्रि में एक घायल की मदद के लिए अपनी संवेदनाएं नहीं दिखाई, यदि रात को ही किसी ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा दिया होता तो पिता, पुत्री को पूरी रात सूनसान क्षेत्र में अकेले नहीं काटनी पड़ती।

जानकारी अनुसार निवास से मंडला मार्ग के बीच एक बाइक सवार पिता पुत्री घायल अवस्था में मिले। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट अमित चौबे मौके पर पहुंचे और घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां पिता की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मंडला जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। वहीं पिता के साथ हादसे का शिकार हुई बेटी का उपचार निवास अस्पताल में किया जा रहा है।

108 एम्बुलेंस के पायलट अमित चौबे ने बताया कि ग्राम भैंसवाही के घाट में कालूराम पिता डुमरा 40 वर्ष और उसकी बेटी सुमन पिता डुमरा 18 वर्ष घायल अवस्था में थे। हादसा कैसे हुए इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं घायल कालूराम की बाईक भी क्षतिग्रस्त है। दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से निवास सीएचसी लाया गया। यहां कालूराम की हालत देखते हुए मंडला रेफर किया गया है। घटना की जानकारी निवास पुलिस को दी गई हैं। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

मदद के लिए किसी ने नहीं बढ़ाया हाथ 

बताया गया की घटना रविवार सोमवार की देर रात्रि की हैं। सड़क हादसे के बाद दोनों घायल सड़क किनारे पड़े रहे। हादसे में कालूराम का पैर टूट गया था, वही उनकी बेटी भी घायल थी, हादसे में दोनों के मोबाइल भी गिर गए थे। अंधेरा होने के कारण मोबाईल भी नहीं मिला। कालूराम की बेटी सुमन सड़क किनारे अनेकों वाहनों को रात्रि में रोककर मदद की गुहार लगाई लेकिन सूनसान मार्ग में किसी ने वाहन नहीं रोका।

मवेशी चराने वाले ने की मदद 

कालू राम और उनकी बेटी ने आग के सहारे पूरी रात सूनसान क्षेत्र में काटी। जैसे ही सुबह हुई और लगभग साढ़े छ: बजे एक व्यक्ति मवेशी को लेकर निकला तो कालूराम की बेटी ने आवाज देकर उससे मदद मांगी और उनके फोन से अपने परिजन और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को निवास सीएचसी लाया गया। हादसे में कालूराम का पैर टूट गया हैं वही बेटी सुमन भी घायल हैं।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



100 लीटर कच्ची, अंग्रेजी शराब, 400 लीटर लहान जब्त

  • थाना महाराजपुर पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर कार्यवाही

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर विगत एक सप्ताह में शराब निर्माण व विक्रय की सूचनाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए महाराजपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में शराब के निर्माण, विक्रय के संबंध में मिली जानकारी पर थाना एवं चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध दबिश देकर धरपकड़ कार्यवाही की गई।

बताया गया कि अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए विगत एक सप्ताह में कुल 75 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 11250 रुपये व 400 किलो महुआ लाहन कीमती करीबन 24 हजार रुपये 25 लीटर 630 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती करीब 11 हजार 745 एवं देशी प्लेन मदिरा 16 पाव कीमती 960 रुपये की जप्त कर 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पृथक पृथक 10 अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, उपनिरीक्षक भाविका मर्सकोले, योगेन्द्र चौहान, भीमराव मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक अनिल बिसेल, रमेश पाल, शिवशंकर राजपूत, प्रधान आरक्षक झनकार, रोशन, केशव मरावी, आरक्षक प्रियांश, डेलेन्द्र एवं स्टाफ की भूमिका रही।

नारकोटिक्स हेल्पलाईन नबंर जारी 

बताया गया कि मंडला पुलिस द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, स्मैक समेत अन्य अवैध मादक के कारोबार पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक की तस्करी, व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने के लिए नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 भी जारी किया गया।


मिसेज क्वीन ऑफ हार्ट से खिताब से नबाजी गई प्रज्ञा

  • प्रज्ञा नीरज चंदानी को मिला सम्मान

मंडला महावीर न्यूज 29. जबलपुर में सेलिब्रेशन ऑफ लव थीम पर महिलाओं के लिए विशेष आयोजन किया गया। जिसमें ट्रिपल एम इंटरप्राइजेज की फाउंडर एवं डायरेक्टर मनीषा गुप्ता द्वारा मिसेज क्वीन ऑफ आर्ट के टाइटल पर आयोजन में समाज में एकरूपता और समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में अपना बेहतर प्रदर्शन किया। आयोजन में हाल को थीम के अनुसार डेकोरेट किया गया। इसमें मिसेज क्वीन एवं मिस क्वीन ने रनवे पर रैंप वॉक करते हुए अपना मनमोहक परफॉर्मेंस दिया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभा को उजागर करना और उनको प्लेटफार्म देना रहा, इस अवसर पर सुभाष वार्ड मंडला निवासी प्रज्ञा नीरज चंदानी के बेहतर परफॉर्मेंस के कारण मिसेज क्वीन ऑफ हार्ट के प्रथम रनरअप के खिताब पर क्राउन पहनाकर पुरस्कृत किया गया और उनको सम्मानित किया गया। आयोजन में निर्णायक भूमिका में प्रियंका कलचरी, प्राची वाधवा, शिखा जैन, रश्मि खत्री, रिदम सिंघई एवं टीम का विशेष सहयोग रहा, इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।


शहर के हर गली, मोहल्ले में खुलेआम बिक रही शराब

  • यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ की नारे बाजी
  • नौकरी दो, नशा नहीं अभियान कांग्रेसियों ने घेरा कलेक्ट्रेट

मंडला महावीर न्यूज 29. सोमवार को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के नौकरी दो, नशा नहीं अभियान के तहत मंडला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। घेराव की तैयारी पुलिस 12 बजे से कर रही थी। कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचने वाले मार्ग में बैरिकट्स लगा दिए गए। जिससे आम जन परेशान होते रहे। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने पहले चौपाटी के सामने सभा को संबोधित किया। इसके बाद कार्यकर्ता रैली के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां सुरक्षा के लिए लगाए गए एक बैरिकेट्स को तोड़ते हुए आगे बढ़े।

खनिज विभाग के सामने लगे दूसरे बैरिकेट्स को तोडऩे का काफी प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने प्रयास सफल नहीं होने दिया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वाटर कैनल का सहारा लिया गया। बैरिकेट्स को तोडऩे का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार छोड़ी गई तो कार्यकर्ता धीरे धीरे दूर हो गए। इसके बाद फिर एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। कुछ देर प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ नेताओं को कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचने अनुमति दी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एडीएम, एसडीएम और एएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन ने पहले बैरिकेड पर ही ज्ञापन लेने की बात कही। लेकिन कार्यकर्ताओं के दबाव में चार लोगों को कलेक्टर के केबिन तक जाने की अनुमति देनी पड़ी। यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधायक नारायण सिंह पट्टा, विधायक चैन सिंह वरकड़े और आशू जैन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के धार्मिक और पवित्र मान्यताओं वाले शहरों को पवित्र नगरी घोषित किया है, लेकिन सरकार की मंशानुसार प्रशासन जमीनी स्तर पर कार्य नहीं कर रहा है। शहर के हर गली, मोहल्लों में खुलेआम शराब बेची जा रही है। सरकारी तंत्र से सांठ गांठ कर शराब तस्करी एवं बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। जबकि युवा वर्ग शिक्षित बेरोजगार होकर नशे का आदि हो रहा है जिससे अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार रोजगार के नये अवसर देने की बजाय नशे के कारोबार में अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रही है।

जिले का नौजवान नशे की लत से जूझ रहा, पतन की ओर जा रहा युवा

  • मप्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नारायणगंज में अल्प प्रवास, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मंडला महावीर न्यूज 29.  मप्र कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष मंडला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान नारायणगंज में अल्प प्रवास पर रूके। जहां नारायणगंज क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता ने आगवानी करते हुए भव्य स्वागत किया। जहां युवा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से मंडला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने कहां। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला जिले में शराबबंदी के दावे खोखले और घोषणाएं झूठी साबित हो रही हैं। ठेके में शराब भले ही नहीं बिक रही है, लेकिन ठेकों की जगह हर गली नुक्कड़ चौक चौराहों ने ले ली है, जगह जगह खुलेआम शराब बेचने का काम चल रहा है।

मंडला जिले में प्रशासन नेता और राजनीति के पैर की कठपुतली बन गए है। पूरा मंडला जिला शराब की लत को झेल रहा है। आज हमारे जिले का नौजवान नशे की लत से जूझ रहा है। उसका शारीरिक और मानसिक पतन हो रहा है। समाज अंधकार की ओर जा रहा है लेकिन सरकार को इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि क्योंकि राजनीति के ठेकेदार ही शराब बेचने का काम कर रहे हैं। इसीलिए प्रशासन की खुली छूट मिली चुकी है राजनीति के बड़े ठेकेदार जिले में शराबबंदी करा रहे हैं।

अल्प प्रवास के दौरान नारायणगंज के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मांगन लाल सोनी रघुनंदन विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र वरकड़़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजुल ज्योतिषी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश सोनी, नगर अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, विपिन छत्रपाल सोनी, संदीप सोनी, गुन्ना सिंगरौली, ग्राम पंचायत पडरिया सरपंच छुट्टियल तेकाम, हिरदेश साहू, बलराम साहू, सिद्धार्थ तिवारी, मुबारक खान, प्रिंस अग्रवाल, राजाराम कूड़ापे, राजू लाल सिंगरौरे, सुनील मालगाम, सौरभ साहू, गंगाराम यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी यूथ कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



 


जिले के 813 केन्द्रों में 19 हजार 439 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

  • बुनियादी शिक्षा का ज्ञान कराने कराया जा रहा अध्यापन
  • नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा

मंडला महावीर न्यूज 29. नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत वर्ष में दो बार साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाती है। इस मूल्यांकन का उद्देश्य स्कूल छोड़ चुके बच्चों से लेकर बुजूर्गो को प्रारंभिक रूप से शिक्षित करना है। इस मूल्यांकन में 15 से 60 वर्ष के नवसाक्षरों ने परीक्षा दी है। जिले के सभी नौ विकासखंडों से 23 हजार से अधिक नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस परीक्षा में पांच हजार कम नवसाक्षर अनुपस्थित रहे। बताया गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जिले में करीब 72 हजार से अधिक असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जानकारी अनुसार निरक्षरता से आजादी अभियान के अंतर्गत जिले में निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर साथियों द्वारा निरीक्षर व्यक्तियों को अक्षर ज्ञान एवं सामान्य वित्तीय साक्षरता का परिचय भी कराया जा रहा है। जिले के सभी नौ विकासखंडों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों की परीक्षा का आयोजन 813 सामाजिक चेतना केंद्र में किया गया। इस परीक्षा में 23 हजार नवसाक्षर शामिल करने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन परीक्षा में 19 हजार 439 नवसाक्षर शामिल होकर साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा दी।

बताया गया कि जिले के सभी विकासखंडों में बुनियादी साक्षरता को बढ़ाने के लिए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नौ विकासखंडों में 813 सामाजिक चेतना केंद्र चल रहे है। जिसमें सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर साथियों के द्वारा 15 साल से अधिक आयु को बुनियादी शिक्षा का ज्ञान कराने के लिए अध्यापन कराया जा रहा है। इसी के अंतर्गत नवसाक्षरों की परीक्षा का आयोजन सभी सामाजिक चेतना केंद्र में किया गया।

बताया गया कि जिले के नौ विकासखंडों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। जिले के सभी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के सामाजिक चेतना केन्द्रों में नवसाक्षरों की परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल हुए नवसाक्षरों को तीन घंटे का समय मिला। मूल्यांकन परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। नियुक्त किये गए अधिकारियों को कम से कम पांच सामाजिक चेतना केन्द्रों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश मिले थे। नियुक्त किये गए सभी अधिकारियों ने सामाजिक चेतना केन्द्र पहुंचकर चल रही नवसाक्षरों की परीक्षा पर नजर रखी।

निरीक्षण के लिए इनको किया गया नियुक्त 

साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए जिले के अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। जिसमें जिला मुख्यालय के चार एपीसी डॉ. शेषमणी गौतम बिछिया, अवधेश नारायण पांडे नैनपुर, केके उपाध्याय निवास, संतोष साहू को नारायणगंज सामाजिक चेतना केन्द्रों में परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही सहासंचालक जिला शिक्षा अधिकारी माखन लाल सिंद्राम मंडला केन्द्र, डाइट प्राचार्य डीसी उइके मोहगांव केन्द्र, जिला परियोजना समन्वयक मंडला अरविंद विश्वकर्मा नैनपुर केन्द्र, बीईओ एलएस उइके घुघरी केन्द्र, बीईओ अवधेश दुबे बीजाडांडी केन्द्र, बीईओ हरेसिंह परते मवई केन्द्र, बीईओ अवधेश कुमार दुबे बीजाडांडीइ केन्द्र, बीईओ आरके विश्वकर्मा नारायणगंज केन्द्र, बीईओ सुनील दुबे द्वारा निवास के सामाजिक चेतना केन्द्र में चल रही परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए पहुंचे।

150 अंकों का था पेपर 

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रश्न पत्र 150 अंक का रहा। जिसमें 50 अंक पढऩा 50 अंक लिखना और 50 अंक जोडऩा घटाना के रहे। परीक्षा में शामिल सभी नवसाक्षरों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्र्राप्त करना होगा। जिसके बाद ही परीक्षार्थी इस परीक्षा में उत्र्तीण हो सकेगे।

नौ विकासखंडों के साक्षरता चेतना केन्द्र


घुघरी में साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित

घुघरी में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। विकासखण्ड अंतर्गत चयनित सामाजिक चेतना केंद्र में निराक्षरों को साक्षर करने साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा ली गई। घुघरी ब्लाक में आयोजित हुई मूल्यांकन परीक्षा में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लालजु उइके, बीआरसी हर्ष ज्योतिषी, जनशिक्षक पुष्पेन्द्र तिवारी, दिनेश सिंगरहा द्वारा परीक्षा आयोजित कराई गई।


निवास में 1225 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

  • पांच संकुल केन्द्रों में बनाए गए परीक्षा केन्द्र

नवभारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन विकासखंड निवास के सभी सामाजिक चेतना केंद्रों एवं अक्षर कोना में प्रेरक साथियों के सहयोग से साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। निवास के पांच संकुल केंद्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में करीब 1225 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया। परीक्षा के लिए निरक्षर साथियों में मूल्यांकन परीक्षा के प्रति काफी उत्साह देखा गया। सहायक परियोजना समन्वयक केके उपाध्याय, अमित मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे, सभी जन शिक्षक और विकासखंड से साक्षरता सह समन्वय सुधा भारती, अनुरागी द्वारा सामाजिक चेतना केंद्रों का निरीक्षण किया।

सामाजिक चेतना केंद्र में आयोजित परीक्षा में संस्था प्रधानों द्वारा स्वच्छता पेयजल की व्यवस्था की गई। परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए विकासखंड स्तर में जन शिक्षकों का दल बनाया गया। जन शिक्षकों द्वारा सतत निगरानी कर राज्य शिक्षा केंद्र एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा के आयोजन में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट, जिला परियोजना समन्वयक अरविंद विश्वकर्मा, जिला साक्षरता प्रभारी बीएल यादव, सहायक परियोजना एवं साक्षरता नोडल केके उपाध्याय, सहायक परियोजना आरएन पांडे, डॉ. शेशमणि गौतम, संतोष साहू के साथ सभी अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग रहा।



पहली पाली में 1167, दूसरी पाली में 1152 छात्रों ने हल किया पर्चा

  • राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार को 2 सत्रों में किया गया। परीक्षा का प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे और द्वितीय सत्र दोपहर 2:15 से 4:15 तक जिला मुख्यालय के निर्धारित 4 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया गया। परीक्षा के सफल संचालन, कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई थी। बताया गया कि आरडी कॉलेज बड़ी खैरी और नवरत्न उत्कृष्ट विद्यालय में 400-400 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई थी। रानी अवंती बाई कन्या उमावि में 350, कन्या उमावि महाराजपुर 248 छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था बनाई गई।

जानकारी अनुसार पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विद्यार्थियों ने पर्चा हल किया। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.15 से 4.15 तक की गई। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा कराई गई। परीक्षार्थी सुबह 9 बजे ही परीक्षा केन्द्र पहुंच गए और अपने रोल नंबर के अनुसार कक्ष में बैठे। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले संपूर्ण नियमों का पालन ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारियों ने कराया। पहला प्रश्न पत्र हल करने के बाद परीक्षार्थी बड़े ही उत्साहित दिखे।

उन्होंने कहा की अपेक्षा के अनुसार ही प्रश्न पत्र आया है अच्छे माक्र्स पाने की उन्हें उम्मीद है। पहली पाली में चारों परीक्षा केन्द्र में 1167 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 231 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में अनुपस्थितों की संख्या थोड़ी बढ़ गई। जिनका पहला पेपर सही नहीं गया उन्होंने दूसरे पेपर में बैठना ही उचित नहीं समझा। दूसरे सत्र में 1152 छात्रों ने पर्चा हल किया। 246 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए।



 


ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता के संबंध में जागरुकता बढ़ाना आवश्यक-चीफ जस्टिस

  • कालपी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

मंडला महावीर न्यूज 29. कालपी के स्कूल मैदान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैत शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कमल जोशी, विशेष न्यायाधीश श्री आर के रावतकर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिले के अन्य विद्वान न्यायाधीश सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि विधिक सेवा जिन लोगों के लिए है, उन्हें इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता के संबंध में जागरुकता बढ़ाना आवश्यक है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में कम आयु में विवाह और उससे जुड़े पॉक्सो एक्ट के मामले न्यायालय में आते हैं। विधिक साक्षरता शिविर ऐसे क्षेत्रों में आयोजित कर लोगों को जानकारी देनी होगी। जनजातीय क्षेत्रों में नाबालिग बच्चे – बच्चियाँ बहकावे में आकर बाहर काम करने चले जाते हैं और वहाँ किसी अनाचार का शिकार हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी निम्न आय वाले परिवार, महिलायें, विकलांगजन, वंचित वर्ग के लोग विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते उनको जानकारी हो। शिविर में जिला न्यायाधीश श्री प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाओं, विकलांग जन को कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से कार्य करता है। विगत वर्ष में 283 लोगों ने इसका लाभ उठाया है। लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से बहुत से प्रकरणों का निपटारा किया जाता है। लोक अदालत का उद्देश्य है कि न्यायालयों में प्रकरणों का दबाव कम हो और लोगों को न्याय मिले।

चीफ जस्टिस ने किया सीएम राइज स्कूल भवन का भ्रमण 

चीफ जस्टिस ने कालपी में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के भवन का विजिट किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन के ड्राइंग का अवलोकन भी किया। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में इस तरह के स्कूल भवन बनने से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रशंसा की।

मंच से किया गया हितलाभ वितरण 

विधिक साक्षरता शिविर के साथ ही मंचीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चीफ जस्टिस के द्वारा हितलाभ वितरण किया गया। पेंशन हितग्राही जयसिंह को पेंशन स्वीकृति, श्रवण बाधित लक्ष्मी को श्रवण यंत्र, चन्द्रकांत को वनाधिकार पट्टा, हीरालाल, सावित्री मरावी और जवाहर को नि:क्षय किट प्रदाय किया गया। इसी क्रम में दिव्यांग गुलाबवती /चरणदास को ट्राई सिकल, संजू यादव को व्हीलचेयर और रतिराम को बैसाखी देकर उनका संबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया।

योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण 

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान न्यायाधिपति श्री सुरेश कुमार कैत ने योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया। विधिक सेवा प्राधिकरण, मिशन शक्ति, वित्तीय साक्षरता, साइबर सुरक्षा, वन धन केन्द्र आदि के स्टॉल पर उन्होंने संबंधित से जानकारी ली।



ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो गंभीर, एक रैफर

  • घुघरी के पेट्रोल पंप के पास आमने सामने हुई भिंडत

मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी मुख्यालय के स्थित पेट्रोल पंप के पास बस स्टैंड में ऑटो और मोटरसाइकिल की भिंडत हो गई। दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार सिद्धार्थ पिता प्रशांत मरावी 19 वर्ष, निवासी मांगा के सिर में गंभीर चोट आई और युवक सिद्धार्थ का पैर दो जगह से टूट गया। वहीं ऑटो सवार रामनाथ पिता दादुलाल लाल झारिया निवासी झुरगी पोंडी भी घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय घुघरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर हादसे की जांच पुलिस कर रही है।

ऑटो और बाईक की जोरदार टक्कर में दोनों ही वाहनों के सवारों को गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी पूजा बघेल के निर्देशन में घटना स्थल में उपनिरीक्षक रामकिशोर माथरे, सहायक उपनिरीक्षक मनोरंजन नगपुरे, आरक्षक मौके पर पहुंचे। जहां दोनों घायलों को घुघरी पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां दोनों घायलों उपचार शुरू किया गया। मोटरसाईकिल सवार सिद्धार्थ की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने युवक को मंडला जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। घुघरी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


अज्ञात चोर ने बाईक की पार, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

  • चार दिन में तीन चोरी की वारदात को चोरों ने दिया अंजाम

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड बिछिया क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से अज्ञात चोर सक्रिय हो गए है। बीते कुछ दिनों में अज्ञात मोटरसाईकिल चोर फिर सक्रिय हो गए। जिसके चलते बीती रात्रि अज्ञात चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि बिछिया के वार्ड नंबर सात निवासी कृष्ण कुमार साहू की बाईक को अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। बाईक चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा बिछिया पुलिस थाने में की।

बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें चोर बहुत ही आराम से मोटरसाईकिल को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। बताया गया कि प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 51 एमडी 5774 को चोर ने बहुत ही सफाई से चोरी करके ले गया। बताया गया कि विगत चार दिनों में चोरी की यह तीसरी घटना है। इसके पूर्व भी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से भी मोटर साइकिल चोरी हुई है। बिछिया नगर में लगातार बाईक चोरी की घटना हो रही है। लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। स्थानीय थाना प्रभारी का कहना है कि हम लगातार निगरानी कर इस गिरोह की तलाश कर रहे हैं। जल्दी ही चोर गिरोह को पकड़ा जाएगा।



 


किशोर, किशोरियों से कहा नशे से रहे दूर, शारीरिक बदलाव पर की चर्चा

  • किशोर, किशोरियों को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
  • नारायणगंज के ग्राम चीरी में बिग्रेड सदस्य किशोर, किशोरी की बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंडला जिले के सभी विकासखंडों के मास्टर ट्रेनर द्वारा गांवों में साथिया सपोटिव सुपर विजन का कार्य किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा साथिया और बिग्रेड सदस्य के किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने समझाईश दी जा रही है। सपोटिव सुपरविजन के दौरान बनाये गए सेक्टरों में आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता और साथिया की बैठक आयोजित की जाती है। इसी के अंतर्गत नारायणगंज के ग्राम चीरी में किशोर, किशोरियों की सपोटिव सुपर विजन बैठक आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षक इंद्रा उइके, कमलेश पावले, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता, किशोर साथिया, किशोरी साथिया मौजूद रही।

ग्राम चीरी में आयोजित मासिक बैठक की शुरूआत प्रार्थना से की गई। बैठक में उपस्थित साथिया को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के 3 उद्देश्य और उसके 6 मुद्दों पर चर्चा की गई। यहां उपस्थित साथिया को कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार से बताया गया। बैठक में उपस्थित साथिया को आत्मविश्वास, अपनी बात को रखने का तरीका, समझौता या बातचीत करना, स्वास्थ्य और अस्वास्थ्य संबंध पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित किशोरों को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव पर चर्चा करते हुए शारीरिक स्वच्छता की जानकारी विस्तार से दी।

दीवार लेखन कर नशा मुक्ति की दिलाई शपथ 

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के छह घटक में से एक घटक मादक पदार्थों के दुरूपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया कि 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों को नशे से किस प्रकार से लत लगती हैं, क्यों बच्चे इस उम्र में नशे के प्रति आदि हो जाते हैं और नशे से किशोरों को किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं संबंधित चर्चा की गई। बैठक में किशोरों ने स्वयं ही बताया कि अगर गुटखे का सेवन करते हैं तो चक्कर आते हैं, पढ़ाई में मन नहीं लगता, लड़ाई होती हैं, पैसे की तंगी भी आती हैं, इसके साथ ही अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता हैं। बैठक में उपस्थित किशोर, किशोरी साथिया द्वारा नशा न करने व दूसरों को भी नहीं करने के लिए प्रेरित की बात कही। इसके साथ बैठक के अंत में नशा मुक्ति के लिए सभी ने शपथ लेकर संकल्प लिया। इसके साथ ही ग्राम में दीवार लेखन किया गया।



 


मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग की ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया-श्रीमती संपतिया उइके

  • मध्यम परिवार को राहत देने वाला केंद्र सरकार का ऐतिहासिक बजट

मंडला महावीर न्यूज 29. नरेंद्र मोदी सरकार के 2025-26 के बजट को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था है। युवा अन्नदाता और नारी युवा, किसान, महिला, देश के गरीबों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं। उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया है।

नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय अर्थात पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोडकऱ प्रति माह 1 लाख रुपये की औसत आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में 12 लाख की आय वाले करदाता को कर में 80,000 रुपये का लाभ मिलेगा। 16 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 50,000 का लाभ मिलेगा। वही 18 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 70,000 का लाभ मिलेगा। 20 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को कर में 90,000 रुपये का लाभ मिलेगा। वही 25 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

मंत्री उइके ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना शुरू करेगी। इस योजना के अंतर्गत कम उत्पादकता, मध्यम फसल सघनता और औसत से कम ऋण मानकों वाले 100 जिले शामिल होंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। तुअर, उड़द और मसूर जैसे कृषि उत्पाद पर विशेष ध्यान देते हुए दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू करेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का यह ऐतिहासिक बजट है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला महामंत्री नीरज मरकाम और सीए धीरज अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



 

Leave a Comment