महिलाओं ने नशा मुक्त गांव बनाने लिया संकल्प

महिलाओं ने नशा मुक्त गांव बनाने लिया संकल्प

  • नारायणगंज के चिरईडोंगरी में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज सेक्टर दो चिराईडोंगरी में ग्रामीणों से नशा मुक्ति पर चर्चा की गई। बताया गया कि नारायणगंज के चिरईडोंगरी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मझगांव के द्वारा समस्त समिति सदस्यों और ग्राम की महिलाओं के साथ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां उपस्थित समिति की महिलाओं को नशा मुक्त गांव बनाने शपथ दिलाई गई।

प्रस्फुटन समिति मझगांव की अध्यक्ष इंद्रा उइके ने बताया कि उपस्थित महिलाओं के साथ नशा मुक्ति के लिए विस्तार से चर्चा की। इस दौरान महिलाओं के द्वारा अलग अलग तरह से आने वाली समस्याओं को साझा किया। महिलाओं के द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ ली। महिलाओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम न घर में शराब बनाएंगे और आसपास के लोगों को भी शराब ना बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।



 

Leave a Comment