विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर व संगोष्ठी आयोजित
- हितग्राहियों को दी पशुपालन योजना और अनुदान की जानकारी
मंडला महावीर न्यूज 29. एक माह तक मनाए जाने वाले पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अभियान अंतर्गत विकासखंड घुघरी के ग्राम पीपरदोन पशु चिकित्सा शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ यूएस तिवारी उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निर्देशन में सरपंच श्रीमती देवीन कुशराम ग्राम पंचायत पीपरदोन की उपस्थिति में विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पशु चिकित्सा उपचार, टीकाकरण, बधीयाकरण एवं औषधि वितरण भी किया गया। इसके साथ ही विकासखंड स्तरीय शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जानकारी विस्तार से बताई। अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को बताया गया कि फारेस्ट राईट ऐक्ट पट्टाधारी आदिवासी हितग्राहियों के लिए पशुपालन गतिविधियां 90 प्रतिशत अनुदान पर संचालित बकरी पालन योजना, मुर्गी पालन योजना एवं सुकर पालन योजना के संबंध में विस्तार से पशुपालकों को जानकारी दी गई।
शिविर में डॉ आरएम भुरमुदे पशु चिकित्सालय घुघरी, डॉ दुरपत मरावी पशु चिकित्सालय मोहगांव, एसएल पन्द्रो पशु चिकित्सालय घुघरी, विरेन्द्र नरते पशु चिकित्सालय घुघरी, डॉ जितेन्द्र कुमार प्रजापति पशु चिकित्सालय घुघरी, पुष्पेन्द्र झारिया पशु चिकित्सालय घुघरी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️