ध्वनि प्रदूषण कर रहे डीजे संचालक पर वैधानिक कार्रवाई
- साउंड बॉक्स, मिक्सर मशीन समेत अन्य उपकरण किये जप्त
मंडला महावीर न्यूज 29. भुआबिछिया थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त पर निकली बिछिया पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 5 बिछिया में एक व्यक्ति द्वारा अत्यधिक साउंड पर डीजे बजाया जा रहा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पर गश्त टीम रात्रि 1.30 मौके पर पहुंची, जहां संतोष उईके पिता कमल द्वारा बारसा कार्यक्रम में डीजे संचालक महेंद्र मरावी पिता पंचम सिंह मरावी 26 साल निवासी पड़रिया द्वारा डीजे बॉक्स से ध्वनि प्रदूषण कर रहा था।
बताया गया कि मौके पर पुलिस ने कार्यक्रम एवं डीजे संचालक से डीजे संचालन करने की अनुमति दस्तावेज मांगी गई, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर 03 बड़े साउंड बॉक्स 03 मिक्सर मशीन व डीजे बजाने के अन्य उपकरणों को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 कायम वैधानिक कार्यवाही की गई।
बताया गया कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थानों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण के दौरान व किसी भी माध्यम से कोल्हाहल आदि की सूचना पर कार्यवाही की जाएगी, आमजन डीजे आदि कोल्हाहल की सूचना डायल 100 पर भी दे सकते हैं। इसके साथ ही मंडला पुलिस द्वारा दिन के समय साऊंड लिमिट और रात्रि में शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय का ध्यान रखने की अपील की गई।