बच्चों के परवरिश को और सुंदर बनाये

बच्चों के परवरिश को और सुंदर बनाये

  • ♦ उमंग और रोमांच के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
  • ♦ किड्ज़ी का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न, विजय और उमंग के रंगों से सजा मंच
मंडला महावीर न्यूज 29. किड्ज़ी प्ले स्कूल सिविल लाइन्स मंडला का वार्षिक दिवस समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के लगभग 350 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों के लिए बड़े मंच पर परफॉर्म करना आसान नहीं होता,लेकिन किड्ज़ी सिविल लाइन्स मंडला ने इसे बेहतरीन तरीके से आयोजित किया।
बताया गया कि प्ले ग्रुप के नन्हे बच्चों ने रैंबो थीम पर रंग-बिरंगे परिधानों में जीवन के विभिन्न रंगों को दर्शाया। वहीं, नर्सरी के विद्यार्थियों ने हैप्पी मूड डांस, फुटबॉल डांस, हाॅफ हूला हूप डांस, रिद़म्‌ डांस, क्यूटनेस ओवरलोडेड जैसे मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए जो बचपन कि मासूमियत और खुशियों को दर्शा रहे थे।

बाल संतुलन और ऊर्जा का अदभुत प्रदर्शन 

जूनियर केजी के बच्चों ने अपनी कल्पनाओं से परे जाकर हॉर्स डांस में बड़े घोड़ों के मॉडल के साथ संतुलन नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा, बैलेंसिंग डांस, मोबाइल स्किट पंजाबी मिक्स, रेट्रो डांस, स्ट्रीमर्स जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

सीनियर केजी बच्चों का शानदार प्रदर्शन 

सीनियर केजी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम स्तुति श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन का भव्य नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्तिमय बना दिया। इंटरनेशनल मेम्बो डांस, इंडियन स्प्लिट डांस, टटिंग डांस, जॉय ऑफ हार्ट- जेठालाल कॉमेडी जैसी प्रस्तुतियों को भी खूब सराहा गया। सेव ट्री कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जबकि घुंघरू डांस और गणेश वंदना ने अपनी अनोखी प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही लूटी।
माता-पिता और बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुति :
कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया जब माता-पिता ने अपने बच्चों के साथ मिलकर मंच पर नृत्य किया। इस प्रस्तुति ने समाज को यह संदेश दिया कि चाहे हम कितने भी व्यस्त क्यों न हों, हमें अपने बच्चों के साथ समय अवश्य बिताना चाहिए। समारोह का समापन उत्साह, जोश और भावनात्मक पलों के साथ हुआ, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खुले दिल से सराहा।

सम्मान समारोह आयोजित

इस अवसर पर ज़ी लर्न टीम मुंबई से हरी मोहन मिश्रा सीनियर रीजनल मैनेजर, नेहा अवस्थी सीनियर जोनल हेड ऑफ़ एकेडमिक्स, सुशांत सिंह सीनियर मैनेजर उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और अभिभावकों को सकारात्मक संदेश दिया कि बच्चों के परवरिश को और भी सुंदर बनाया जाए। कार्यक्रम के दौरान किड्ज़ी सिविल लाइंस मंडला को पिछले दस वर्षों से प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी घोषणा की कि किड्ज़ी सिविल लाइंस मंडला पूरे भारत में शीर्ष पांच किड्ज़ी केंद्रों में से एक है, जो मंडला के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम आयोजन का मार्गदर्शन डायरेक्टर निशांत शुक्ला, प्राचार्या शालिनी शुक्ला, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राशि पमनानी, डांस टीचर भव्यदीप कछवाहा, मंच संचालन पर शिक्षिका काजल असरानी, मनु डीके एवं किडजी सिविल लाइंस की टीम का विशेष योगदान रहा।


 

Leave a Comment