- ♦ एटीएम बूथ पर अनजान व्यक्ति की सहायता न लें
- ♦ साइबर सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरुक
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान चला रहा है। निवास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अपराधों से बचने के तरीके बताए।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि स्वजन को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करें। निवास पुलिस के आरक्षक बलिराम डोंगरे, सुरेन्द्र उपाध्याय, रवि ने बच्चों को साइबर संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी बच्चों को दी।
जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को बताया कि एटीएम बूथ पर किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें। पुलिस के नाम से फोन कर कोई गिरफ्तारी की बात कहे तो तुरंत नजदीकी थाने में सम्पर्क करें और सहायता लें। इंटरनेट मीडिया, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर इन्वेस्टमेंट टास्क, ट्रेडिंग आदि पर लाभ पहुँचाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस तरह के ग्रुप में न जुड़ें, न किसी तरह की पेमेंट करें। कार्यक्रम में पुलिस ने बताया कि वृद्धजन इंटरनेट का प्रयोग सावधानी से करें।
इंटरनेट मीडिया पर अंजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। किसी भी प्रकार का पिन, पासवर्ड आदि कहीं लिखकर ना रखें, न ही किसी के साथ साझा करें। अंजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें, न ही कोई एप्लिकेशन इंस्टाल करें। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को दी। इस दौरान प्राचार्य डीके गुप्ता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।