- ♦ पिट्टू में इंदौर को पटकनी देकर ऐतिहासिक जीत के साथ जबलपुर बना विजेता
- ♦ मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा संचालित प्रतियोगिता में प्रथम बार पिट्टू खेल को शामिल किया गया। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों ने इंदौर को हराकर अपनी बादशाहत कायम की।
बताया गया कि प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में जबलपुर ने भोपाल को 40 के मुकाबले 120 पॉइंट से हराकर फाइनल में जगह बनाई और फाइनल मैच मेजबान इंदौर के साथ हुआ, जिसमें जबलपुर की महिला टीम ने इंदौर को 42 के मुकाबले 138 अंकों से हराकर जीत का परचम लहराया। वहीं पुरुष वर्ग में जबलपुर में उज्जैन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां मेजबान इंदौर के साथ जबलपुर का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जबलपुर में इंदौर को 89 के मुकाबले 97 अंकों से हराकर अपनी बादशाहत राखी।
♦ प्रतियोगिता में चमके मंडला के खिलाड़ी
महिला वर्ग में जबलपुर टीम से खेल रहे हैं प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा। जिसमें महिला टीम की कप्तान सुमन मरावी, ज्ञानवती, दीप लता, अंजनी, संध्या ने अपने बेहतरीन खेल का हुनर दिखाया। वहीं पुरुष वर्ग में महाविद्यालय के खिलाड़ी जितेंद्र सैयाम, संजू, रंजीत ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उनके साथ यूटीडी के सीता, सरिता, सुखदीन, दिनेश एवं पुरोहित ने भी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
♦ अच्छे खेल प्रदर्शन करने के लिए दी बधाई
जबलपुर संभाग टीम का दोनों वर्गों में विजेता होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल गुप्ता, पूर्व प्राचार्य डॉ. विजेंद्र कुमार चौरसिया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. टीपी मिश्रा, डॉ. एसएस ज्योतिषी तथा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर एवं हेड डॉक्टर विशाल बन्ने, वरिष्ठ क्रिडा अधिकारी डॉ. रमेश शुक्ला, डॉ. हरीश दुबे, डॉ. ज्योति जूनकरे, विभिन्न जिलों के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ. अर्पित सक्सेना, डॉ. राजेश राजकुमार, डॉ. अलका, डॉ. अमीर खान, डॉ. आशीष चतुर्वेदी, डॉ. अनूप परिहार, डॉ. प्रशांत यादव ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। टीम के बेहतर प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं अंतरराष्ट्रीय अंपायर क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गुलबहार खान ने सभी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छे खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन किया एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए उनको बधाई दी है। इसके साथ ही ऑफिशियल के रूप में डीएस ठाकुर, अवध कुमार पटेल, गणेश कुमार वरमैया का सराहनीय कार्य रहा।