- 17 पेटियों में 153 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जप्त
- थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 5.75 लाख का मसरूका जप्त
- अंग्रेजी देशी शराब व पिकअप वाहन जब्त
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। 40 दिनों में 04 बड़ी कार्रवाई में 60 पेटी में रखी करीब 400 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए परिवहन में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के संबंध में मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए 17 पेटियों में करीब 153 लीटर अंग्रेजी शराब व देशी शराब और टाटा वाहन छोटा हाथी जब्त कर आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की है। आरोपी से 5.75 लाख का मसरूका जब्त किया गया है।
जानकारी अनुसार थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सूरज ठाकुर निवासी बिंझिया थाना कोतवाली मंडला बिना नंबर के छोटा हाथी में काफी मात्रा में अवैध शराब कहीं से लेकर जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबीर के बताये स्थान पर सूचना की तस्दीक की गई। जहाँ बिंझिया सर्कस ग्राउंड में पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। छोटे हाथी वाहन के डाले में 09 पेटी अंग्रेजी जिनियस, 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 03 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 17 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 75 हजार रूपये एवं एक टाटा कम्पनी का छोटा हाथी बिना नम्बर का जिसकी अनुमानित कीमत 05 लाख को विधिवत जब्त किया है।
टीम में ये रहे शामिल
मंडला पुलिस ने बताया कि आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें सहायक उप निरीक्षक भूनेश्वर वामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन ईडपांचे, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, रमेश सिंगरौरे, रामचंद्र कुर्वेती, इसरार खान एवं संदीप परते शामिल रहें।
Post Views: 228