मेगा नेत्र शिविर में 91 मरीजों के आंखो की जांच
- मिशन नेत्र ज्योति के तहत 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के आंखो की जांच
- जांच परीक्षण में 51 मरीज मिले निकट दृष्टिदोष
मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत 6 से 18 साल के स्कूली बच्चों और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों की आंखों की जांच कर उपचार के साथ चश्में दिए जा रहे है। मिशन नेत्र ज्योति अभियान केंद्र सरकार का एक पायलट प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत मंडला जिले के करीब 2 हजार स्कूलों में 4 लाख से ज्यादा बच्चों के आंख की जांच कर चश्मा वितरित किये जाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही 45 साल से अधिक आयु के 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की भी जांच इस अभियान के अंतर्गत की जानी है। 6 फरवरी को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल की उपस्थिति में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आंखों की जांच के लिए मेगा नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
जानकारी अनुसार मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन नेत्र ज्योति प्रचार रथ जिला प्रशासन मंडला द्वारा भेजा गया था। यह प्रचार रथ नारायणगंज क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करते हुए अभियान का प्रचार प्रसार कर रहा है। जिससे लोग अपनी आंखों की जांच कराने के लिए जागरूक हो सके। शासन का उद्देश्य है कि इस मिशन के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दृष्टि दोष मुक्त करने का है। जिसके अंतर्गत नारायणगंज में लगातार शिविर लगाकर लोगों के आंखो की जांच कर चश्में के नबंर दिए जा रहे है। चिन्हित आंखों के मरीजों को शासन की ओर चश्में दिए जाएंगे।
बताया गया कि आयोजित मिशन नेत्र ज्योति शिविर में नारायणगंज क्षेत्र के 91 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी, सदन अहिरवार, श्रीमति अनीता तेकाम द्वारा आने वाले मरीजों के आंखों की जांच की। मेगा नेत्र जांच शिविर में अलग-अलग नेत्र रोग के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिसमें 51 मरीज निकट दृष्टिदोष, 15 मोतियाबिंद, 4 रेटिनोपैथी, 5 दूर दृष्टिदोष, 2 मरीज कार्निया ओपरसिटी, 5 मरीज नाखूना रोग समेत 9 अन्य नेत्र के संबंधित मरीज चिन्हित हुए। शिविर में आंखो की जांच के लिए आए मरीजों का जांच परीक्षण कर सभी को चश्में के नंबर दिए गए। चश्में के नंबर के लिए चिन्हित मरीजों को शासन की ओर से चश्में दिए जाएगे।
नेत्र चिकित्सा सहायक जय करण चौधरी ने बताया कि नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के नेत्र रोग की जांच करने के लिए विशाल नेत्र शिविर आयोजित किया गया । जिसके लिए प्रचार रथ द्वारा नारायणगंज क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया। इसके साथ ही मिशन नेत्र ज्योति के अंतर्गत सीएचसी नारायणगंज में विद्यालयों के छात्र, छात्राओं के आंखो की जांच की जा रही है। आयोजित मिशन नेत्र ज्योति शिविर में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, उपप्रबंधक अंधत्व हीरानंद चंद्रवंशी, नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी, सदन अहिरवार, श्रीमति अनीता तेकाम, संजय भोयर, सीएचसी नारायणगंज का स्टाफ समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।