जबलपुर को करारी शिकस्त देकर मंडला बना चैम्पियन
- संभाग स्तरीय महिला, पुरूष पिट्टू प्रतियोगिता आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में संभाग स्तरीय महिला एवं पुरुष पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला वर्ग में मंडला चैंपियन बना। वहीं पुरुष वर्ग में जबलपुर चैंपियन बना। इससे पहले प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष चंद्रशेखर निखारे की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉ विजेंद्र कुमार चौरसिया एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
महिला वर्ग में प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच डिंडोरी जिला का मुकाबला मंडला जिला से हुआ, जिसमें मंडला जिला ने डिंडोरी को एक तरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच जबलपुर जिला एवं नरसिंहपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर जिला ने नरसिंहपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच जबलपुर जिला का मुकाबला मंडला जिला के मध्य हुआ जिसमें मंडला जिला ने जबलपुर जिला को एक तरफा मुकाबले में 42/113 अंकों से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच डिंडोरी जिला का मुकाबला मंडला जिला के मध्य खेला गया जिसमें मंडला जिला ने मुकाबला को एक तरफा करते हुए डिंडोरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच कटनी और जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर में कटनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला जबलपुर और मंडला के मध्य खेला गया जो अत्यंत रोमांचकारी रहा। इस कड़े मुकाबले में मंडला को 75/78 से हराकर जबलपुर चैंपियन बना। फाइनल मैच के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने दोनों चैंपियन एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए दोनों वर्गों के खिलाडिय़ों को शुभकामना दी।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ टीपी मिश्रा, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ एसएस जोशी, डॉ एसआर बघेल डॉ अर्जुन बघेल, डॉ डीके रोहतास, डॉ बी टेमरे, डॉ पीएल झरिया, डॉ बीएल झरिया, विभिन्न जिलों के महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी डॉ रमेश शुक्ला, डॉ आदित्य गढेवाल, डॉ अर्पित सक्सेना, डॉ. हरीश दुबे, डॉ आमिर खान, डॉ अलका अवस्थी, डॉ मनोज खारोले डॉ जुगल किशोर मेवाड़ी व मंडला जिला के जिलाधिकारी डॉ विवेक जायसवाल, डॉ अनूप परिहार, डॉ आशीष चतुर्वेदी, डॉ प्रशांत यादव, डॉ देवेंद्र बघेल, डॉ रवि यादव, डॉ निलेश चौरे ने प्रतियोगिता में विशेष भूमिका निभाई। महाविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय कोच व अंतराष्ट्रीय ऑफिशल खेल अधिकारी डॉ गुलबहार खान ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ी कोच, मैनेजर, ऑफिशल एवं सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान से किया गया।