माँ नर्मदा के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब

श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन, लगाई डुबकी, नर्मदे हर से गूंजा नगर

  • माँ नर्मदा के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब
  • जिले भर में हुए विविध धार्मिक आयोजन और भंडारा, अर्पित की माँ को चुनरी

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला से कलकल करती जाती मां नर्मदा के सभी तटों में नर्मदे हर के जयकारों से गुजायमान रहा। मां नर्मदा जन्मोत्सव में पूरे जिले के सभी नर्मदा घाटों में हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कहते हैं कि माँ नर्मदा का हर कंकर शंकर होता है और माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पुण्य फल प्राप्त होता है। कलयुग में माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से ही तीन जन्मों और नर्मदा स्नान से हजार जन्मो के पापों से मुक्ती मिलती है। जिला मुख्यालय के नर्मदा घाटों समेत अन्य क्षेत्रों में भक्तों ने माँ रेवा का दुग्धाभिषेक, पूजा, अर्चन किया।

माँ नर्मदा की महाआरती की, नर्मदा अष्टक व भजनों पर हजारों श्रृद्धालु झूमते नजर आए। मंडला माहिष्मती घाट और महाराजपुर संगम में भक्तों के सैलाब का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। जहां माँ नर्मदा के भक्त माँ नर्मदा की भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान भक्तों द्वारा माँ का दुग्धाभिषेक कर चुनरी सहित नारियल माँ नर्मदा को अर्पित किए और नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। माँ नर्मदा जयंती महोत्सव पर नर्मदा तट में श्रृद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा।

जिला मुख्यालय में माँ नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। नर्मदा जयंती के अवसर पर दूर-दूर से हजारों श्रृद्धालु पहुंचे। श्रृद्धालुओं ने नर्मदा तटों पर पूजन पाठ किया। विभिन्न समितियों ने प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया। वहीं माँ नर्मदा को नगर सहित आसपास के नर्मदा घाट में चुनरी चढ़ाई गई। पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किये थे। माहिष्मती घाट, महाराजपुर संगम व जिले के अन्य घाटों में पुलिस बल को तैनात रहा। नर्मदा तटों में यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। जिससे नर्मदा तट आने वाले श्रृद्धालुओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ी। नर्मदा जयंती के अवसर पर सुबह ही श्रृद्धालु पूजन पाठ करने पहुंचे। जहां लोगों ने माँ नर्मदा जी का अभिषेक व विशेष पूजन किया गया।

दिन भर चला पूजन पाठ का दौर

प्रदेश की जीवनदायिनी कही जाने वाली मां नर्मदा जी के जन्मोत्सव को मनाने के लिए श्रृद्घालु आस्था के साथ जुटे रहे। नगर के पीपलघाट, रपटा घाट, सूर्यकुण्ड, रंगरेज घाट, नाना घाट, बाबा घाट, सहस्त्रधारा, गऊ घाट एवं नगर में स्थित मां नर्मदा का मंदिर आदि नर्मदा तटों में पूजा पाठ का सिलसिला सुबह से जो शुरू हुआ व देर शाम तक चलता रहा है। वहीं कई घाटों पर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई। सुबह से ही माता के श्रृंगार के लिए नगर में जगह-जगह पूजन सामग्रियां बहुतायत में बिक्री हुई। भक्तों ने अल सुबह उठ नर्मदा में स्नान करने का पुण्य लाभ लिया। जो सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। माता के दर्शन को दूर-दराज क्षेत्रों से भक्तों का जत्था उमड़ा। जिला मुख्यालय पर नर्मदा जयंती महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। जयंती के एक दिन पूर्व से ही घाट-घाट पर धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे। नर्मदा तटों पर हवन पूजन व कथा पाठ का दौर भी जारी रहा।

कन्या भोज व भंडारे का आयोजन

जिले में विभिन्न स्थलों व नर्मदा घाटों में कन्या भोजन व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं जगह-जगह विशाल भंडार दिन भर चलता रहा। संगम घाट, रपटा घाट, पीपल घाट स्थित मंदिर के साथ-साथ घाटों पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में भव्य भंडारा का आयोजन दिन भर चलता रहा। मां नर्मदा को इस अवसर पर जगह-जगह चुनरियां चढ़ाई गई।

नर्मदा आश्रम पीपल घाट में आयोजन 

पीपल घाट नर्मदा आश्रम में जगदीश दास जी महाराज के सानिध्य में माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा का पूजन, चुनरी अर्पण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष नर्मदा आश्रम में भक्तों का हुजूम लगता है। यहां लोग दूर दूर से आते है और नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होते है। नर्मदा आश्रम में लगभग डेढ़ सैकड़ा साडिय़ों की चुनरी माँ नर्मदा को चढ़ाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन नर्मदा तट में उपस्थित रहे।

सूर्यकुण्ड में हुआ भव्य आयोजन 

माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नर्मदा घाटों में भक्तों का हुजूम माँ नर्मदा की पूजा, अर्चना व माँ को चुनरी अर्पण करने लगा रहा। मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सकवाह में स्थित सूर्यकुण्ड धाम में माँ नर्मदा जी को चुनरी भेंट की गई। यहां भी बड़ी संख्या में भक्त दूर दूर से पहुंचे। सूर्यकुण्ड धाम में माँ नर्मदा को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया।

माँ नर्मदा को चढ़ाई चुनरी

नर्मदा जयंती पर माँ नर्मदा के तटों पर भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। सभी प्रमुख नर्मदा तटों पर माँ की पूजा अर्चना, अनुष्ठान और दान व भंडारे दिन भर होते रहे। लोगों ने अपनी आस्था और भक्ति प्रदर्शित करते हुये शोभा यात्रा के साथ माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित की। साथ ही हजारों लोगों ने नर्मदा स्नान कर दान और पूजन किया। सुबह से शाम तक नर्मदा तटों में भक्तों का तांता लगा रहा। दिन भर चुनरी अर्पित करने का सिलसिल चलता रहा।

विशाल भंडारे का आयोजन 

मां खोडियार सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति मां नर्मदा जयंती के अवसर पर रपटा घाट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,आयोजन की शुरुआत में मां नर्मदा में पूजन अर्चन किया गया, सभी परिवारों की सुख शांति के लिए कामना की गई,माता को प्रसादी का भोग लगाया गया। इसके बाद विशाल भंडारा शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में धर्म आस्था प्रेमियों ने प्रसादी ग्रहण की। आयोजन में बड़ी संख्या में पुरुष,महिलाओं का सहयोग रहा।

झंडा चौक हनुमान मंदिर से निकाली चुनरी यात्रा

राजीव कालोनी झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर से महिला मंडल द्वारा माँ नर्मदा के प्रकटोत्सव पर भजन कीर्तन किया गया। माँ नर्मदा को चुनरी अर्पित करने विशाल 111 साढिय़ों की चुनरी यात्रा निकाली गई। करीब दो किलोमीटर पद यात्रा करते हुए जिला मुख्यालय के माहिष्मती घाट पहुंची। चुनरी यात्रा में शामिल सभी भक्तों ने माँ नर्मदा का पूजन, अर्चन कर माँ नर्मदा को चुनरी भेंट की। इसके बाद सभी भक्त लौटकर मंदिर मेंं विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन नर्मदा तट में उपस्थित रहे।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles