सरोज कुलस्ते को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड
- बबलिया में बसंत पंचमी और 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम
- विद्यार्थियों को प्रत्येक शिक्षक का प्रिय बनने का प्रयास करना चाहिए-डी के सिंगौर
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबलिया में 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मूलचंद कुर्राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। कक्षा 9, 10 और 11के विद्यार्थियों ने कक्षा 12, के विद्यार्थियों को तिलक वंदन कर पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
![]()
विदाई समारोह में 11वीं कक्षा की छात्राओं ने जहां शास्त्रीय कला पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं विदाई गीत और विद्यार्थियों के उद्बोधनों से माहौल गमगीन हो गया। कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं ने अपने विद्यालय जीवन के खट्टे मीठे अनुभव साझा किए, शिक्षकों के मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परंपरानुसार वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।
![]()
इनको दिया अवार्ड
अवार्ड ऑफ दी बेस्ट प्लेयर इन स्पोर्ट्स कु. धनेश्वरी धुर्वे कक्षा 11वी को, अवार्ड ऑफ दी बेस्ट स्टूडेंट कुमारी सरोज कुलस्ते कक्षा 12वी, अवार्ड ऑफ द बेस्ट अटेंडेंस देवेंद्र कुलस्ते 12वी, अवार्ड ऑफ दी बेस्ट स्टूडेंट इन एकेडमिक साइड रवि वरकड़े कक्षा 10वी, अवार्ड ऑफ़ बेस्ट रेडक्रॉस वॉलिंटियर कुमारी गंगोत्री वरकड़े कक्षा 12वी, अवॉर्ड ऑफ द बेस्ट स्टूडेंट इन कल्चरल इवेंट कुमारी सुरक्षा देवी 12वी, अवार्ड ऑफ़ द बेस्ट गु्रप लीडर निखिल उइके कक्षा 12वी, अवार्ड ऑफ़ द बेस्ट स्काउटर, गाइडर श्रवण कुमार भारतीया कक्षा 12वीं, अवार्ड ऑफ द बेस्ट डिसीप्लीन्ड स्टूडेंट लामू सिंह वरकड़े कक्षा 11वी को दिया गया। शिक्षकों ने अपने उद्बोधनों में विद्यार्थियों को आगे बेहतर कैरियर बनाने के लिए कई टिप्स दिए।
![]()
![]()
विद्यार्थी को शिक्षकों का प्रिय बनने का प्रयास करना चाहिए
इस अवसर पर प्राचार्य डीके सिंगौर ने विद्यार्थियों से कहा कि जो विद्यार्थी शिक्षकों का सम्मान करते हैं और उनके अनुभवों का अनुसरण करते हैं वे अवश्य सफल होते हैं। विद्यार्थी को हमेशा सभी शिक्षकों का प्रिय बनने का प्रयास करना चाहिए इससे उसके अंदर तमाम खूबियां विकसित होंगी और वह अपने जीवन में अवश्य ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा। कक्षा 12के छात्र छात्राओं ने अपनी तरफ से विद्यालय को एक्वागार्ड का वाटर प्यूरीफायर विद्यालय को स्मृति स्वरूप भेंट किया।विदाई समारोह उपरांत सभी विद्यार्थी व शिक्षक स्कूल में विराजित व प्राण प्रतिष्ठित सरस्वती प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर हवन में शामिल हुए और महाप्रसाद प्राप्त किया।