टूरिस्ट टैक्सी और बाईक की टक्कर, दो घायल
- एक घायल गंभीर, जबलपुर रैफर
मंडला महावीर न्यूज 29. इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों का कान्हा एवं बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान आना जाना लगा हुआ। सोमवार को राष्ट्रीय उद्यान कान्हा से बांधवगढ़ लेकर जा रही टूरिस्ट टैक्सी और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही जा गिरी। जिसमें महिला सोमवती बाई पति पंचू विश्वकर्मा 27 वर्ष को मामूली चोट आई तो वहीं बाइक चालक पंचू विश्वकर्मा पिता पतनू विश्वकर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष को गंभीर चोट आई है। जिसे एंबुलेंस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने पति की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। बताया गया कि विश्वकर्मा दंपति गृह ग्राम छपरा जा रहे थे वही टूरिस्ट टैक्सी जिसमें इंग्लैंड के पर्यटक सवार थे जो कुछ देर के लिए सहम गए और गाड़ी में बैठने तक को तैयार नहीं थे और दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की गई तब जाकर ये पर्यटक बांधवगढ़ के लिए रवाना हुए। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे