- चौथे बच्चे की डिलेवरी पर राज्य सलाहकार ने की काउंसलिंग
- राज्य सलाहकार ने सीएचसी की देखी स्वास्थ्य सेवाएं
- दवा की उपलब्धता, प्रसूति महिलाओं से की चर्चा
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सीएससी नारायणगंज स्टाफ समेत स्वास्थ्य अमला मैदानी स्तर पर कार्य कर रहा है। इन कार्यों का निरीक्षण करने मातृ स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज भ्रमण पर पहुंचे। सीएससी नारायणगंज में संचालित राष्ट्रीय मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी सीएससी नारायणगंज स्टाफ से ली। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ को एएनसी और पीएनसी को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे ने सीएससी नारायणगंज में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ की।
जानकारी अनुसार मातृ स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे नारायणगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण करने पहुंचे। सीएससी नारायणगंज के निरीक्षण के दौरान सीएससी के सभी विभागों और वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य सलाहकार ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से चिकित्सा सेवा, प्रसूति महिलाओं से चर्चा की इसके साथ ही सीएचसी के दवा स्टोर के स्टाक की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएससी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, बीईई विजय मरावी, नर्सिंग आफिसर वर्षा तेकाम, ज्योति नंदवार, डॉ. प्रगति रोमडे, डॉ. मिताली डामोर समेत सीएससी का स्टाफ मौजूद रहा।
राज्य सलाहकार ने की प्रसूति महिला की काउंसलिंग
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान या बाद में सही देखभाल के लिए कांउसिलिंग की जाती है। जिससे गर्भवती महिला और नवजात शिशु की अच्छी देखभाल हो सके। सीएससी नारायणगंज नर्सिंग स्टाफ से एएनसी, पीएनसी की जानकारी लेते हुए राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे ने मेटरनिटी विंग का निरीक्षण किया। जहां भर्ती प्रसूति महिलाओं से चर्चा की। राज्य सलाहकार ने महिलाओं से चर्चा करते हुए अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही वार्ड में भर्ती एक प्रसूति से बात की जिसमें महिला ने बताया कि यह उसका चौथा बच्चा है। राज्य सलाहकार ने नर्सिंग स्टाफ से महिला की काउंसलिंग के विषय में पूछते हुए, महिला की काउंसलिंग की। उन्होंने कहा कि सीमित और छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। हम दो हमारे दो की थीम में बच्चों का पालन पोषण के साथ उनकी शिक्षा भी बेहतर होती है।
निरीक्षण के बाद की कार्यक्रम की समीक्षा
मातृ स्वास्थ्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से राज्य सलाहकार डॉ नीरज दुबे ने सीएससी नारायणगंज का निरीक्षण करते हुए एएनसी क्लीनिक, मेटरनिटी विंग, पैथोलॉजी लैब, लेवर रूम, एएनसी, पीएनसी वार्ड समेत अन्य विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग आफीसर से स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी ली। औषधी वितरण केन्द्र में उपलब्ध दवा की उपलब्ध की जानकारी ली। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।