मध्यम वर्गीय और गरीबों के हित में हो आने वाला बजट

आम बजट- महंगाई कम करने के साथ जिले में उद्योग लगाने की मांग

  • मध्यम वर्गीय और गरीबों के हित में हो आने वाला बजट

मंडला महावीर न्यूज 29. दो दिन बाद एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी और आम आदमी को हमेशा की तरह इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बजट को लेकर आमजनों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। सभी की आंखे इस वर्ष के बजट पर है। बताया गया कि 01 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के युवाओं को काफी उम्मीद है। इस बजट से आम लोग सरकार से अपेक्षा कर रहे हैं कि पेश होने वाले इस बजट में महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पलायन को लेकर बजट होना चाहिए। जिले के हर क्षेत्र के लोग अपने नजरिए से इस बजट से उम्मीद लगाए हुए है। आम बजट से युवा वर्ग, व्यापारी समेत मध्यम वर्गीय अपने हित को लेकर बजट से उम्मीद लगाए हैं।

01 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के लिए मंडला जिले के लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि इस वर्ष पेश होने वाले आम बजट से काफी उम्मीदें है। जिले के वरिष्ठजनों का कहना है कि इस बजट में युवाओं के बारे में सोचा जाएगा। पेश होने वाले बजट में महंगाई कम होने के साथ मंडला में उद्योग लगाया जाए। इसके साथ ही बजट में सरकार युवाओं के लिए रोजगार लाए, इसके साथ ही यह आम बजट व्यापारियों को राहत देने वाला होना चाहिए।

इनका कहना है

जिस अनुपात में मंहगाई बढ़ रही है, उसी अनुपात में लोगों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए मेहनत करना पड़ रहा है, लेकिन टैक्स का स्लैब नहीं बढऩे से लोगों की आमदनी का बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में चला जाता है। उम्मीद है कि इस बजट में सरकार टैक्स स्लैब को दस लाख तक बढ़ाएगी।


दशरथ पगाडे, शिक्षक

मंहगाई बढऩे से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। फ्री राशन के बावजूद दाल, तेल, मसाले आदि किराना समाग्री की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के कारण खाना बनाने में कटौती करना पड़ रहा है जिसका सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। सीमित आय में घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस बार सरकार को बजट में मंहगाई कम करने का प्रावधान करना चाहिए।


पार्वती धुर्वे

आने वाले बजट में लोगों का भविष्य संवारने, उच्च शिक्षा के साथ बेहतर इलाज मिलना चाहिए। महंगाई से त्रस्त मध्यम वर्ग को बजट में राहत देनी होगी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। इसके साथ ही जिले से पलायन रोकने के लिए मंडला में उद्योग स्थापित होना चाहिए।


मोहम्मतद आरिफ, सेवानिवृत्त कर्मचारी

इस आम बजट में गरीबों के हित के लिए सोचा जाएगा जिससे मध्यम वर्गीय लोगों को इसका फायदा मिल सके। इसके साथ ही महंगाई कम हो, रोजगार स्थापित किए जाए। मंडला में पलायन रोकने के लिए उद्योग स्थापित किए जाए। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।


रश्मि मरवी



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles