- आज होगी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा
- सीबीएमओ डॉ. एएल कोल ने समस्त कर्मचारियों को बैठक में उपस्थित होने के दिए निर्देश
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखण्ड नारायणगंज अंतर्गत समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए आज शनिवार को सुबह 10 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में सीएससी नारायणगंज में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। जिसमें 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान, मिशन नेत्र ज्योति अभियान, एचएमआईएस, एनसीडी, कुष्ठ, मलेरिया, आयुषमान कार्ड एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुषमान कार्ड, उन्नत ग्राम, मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने सीएससी में पदस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारी, नारायणगंज आरबीएसके टीम, समस्त सीएचओ, सुपरवाईजर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बैठक में विशेष रूप से 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान एवं मिशन नेत्र ज्योति अभियान एवं आयुष्मान कार्ड 70 प्लस पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। आयोजित समीक्षा बैठक में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।