तीन डीजे वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई

  • तीन डीजे वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई
  • छह हजार का काटा चालान
  • कोतवाली मंडला पुलिस की कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तीन डीजे वाहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। थाना कोतवाली पुलिस रविवार को नगर भ्रमण के दौरान शहर में वाहनों में अव्यवस्थित तरीके से साउंड बॉक्स लगाकर बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाकर अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे थे। नियमों के उल्लंघन और लापरवाही बरतने के कारण डीजे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन में डीजे लगाकर अव्यवस्था उत्पन्न कर रहे थे। जिन पर मंडला कोतवाली पुलिस द्वारा डीजे वाहन क्रमांक एमपी 51 जी 1870 के चालक वीरू मरावी पिता प्रताप सिंग मरावी निवासी बिलगांव, डीजे वाहन क्रमांक एमपी 51 जी 1747 के चालक सवन रघुवंशी पिता राजेन्द्र रघुवंशी निवासी रघुवंशी मोहल्ला मंडला, डीजे वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 8301 के चालक राहुल पिता गुड्डा सिह मधुकर निवासी मंडला पर कार्रवाई की गई है।

बताया गया कि तीनों डीजे वाहन चालकों द्वारा मोटर व्हीकल नियमों की अवज्ञा किये जाने से इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही करते समन शुल्क छह हजार रूपए के अर्थदंड से दण्डित किया है। इसके साथ ही भविष्य में गलती न दोहराई जाने के निर्देश दिये गए।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles