- 87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
- मंडला में पहली बार अवैध शराब मामले में गिरफ्तार हुई महिला
- आबकारी विभाग द्वारा मकान में संग्रहित की अवैध शराब पकड़ी
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश में नर्मदा नदी से लगे 17 क्षेत्रों में शराबबंदी की घोषणा विगत दिवस की है। जिसमें आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला भी शामिल है। इस घोषणा के बाद जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्र में एक मकान से महिला द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब आबकारी पुलिस द्वारा जब्त की गई। बताया गया कि विगत कई वर्षो बाद मंडला जिले में यह पहला मामला सामने आया है, जिसमें महिला द्वारा अंग्रेजी शराब मामले में शामिल पाई गई है। महिला को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से न्यायायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार मंडला आबकारी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब क्रय, विक्रय पर नजर बनाई हुई है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी रामजी पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही लगातार की जा रही है। विगत दिवस शुक्रवार को मंडला शहरी क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय की सूचना मिली। सूचना की तस्दीक के लिए आबकारी पुलिस द्वारा ग्राम बर्राटोला स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक मकान की जॉच की गई। जाँच के दौरान मकान में अवैध रूप से संग्रहित 87 लीटर अंग्रेजी शराब मिली।
बताया गया कि महिला के मकान से एमडी.नंंबर वन रम की 06 पेटी, ओल्ड मंक रम की 03 पेटी, एमडी नंबर वन व्हिस्की की 01 पेटी कुल 10 पेटी में 87 लीटर शराब बरामद की गई। जप्त की गई अवैध विदेशी मदिरा की अनुमानित कीमत करीब 01 लाख रूपए बताई गई है। अवैध रूप से संग्रहित करने वाली महिला वैष्णवी विश्वकर्मा पति रितेश पटेल 20 वर्ष निवासी ग्राम बर्राटोला है। महिला के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से महिला को न्यायायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेजा गया है।
अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही में आबकारी बल के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।