- 26 जनवरी को साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना का 13 वां स्थापना वर्षगांठ
- स्थापना वर्षगांठ मनाने की तैयारी की पूर्ण
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में स्थित है सांई बाबा का मंदिर
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना का 13 वां स्थापना दिवस 26 जनवरी रविवार को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी सीएचसी के सांई भक्तो द्वारा की जा रही है। 13 वर्ष पूर्व हुई प्रतिमा स्थापना के बाद सीएचसी नारायणगंज में प्रतिवर्ष धार्मिक कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कराया जाता है। इस वर्ष सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ बीसीएम शैलेन्द्र सिंह द्वारा साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ मनाने की तैयारियां कराई जा रही है। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सीएचसी के समस्त स्टाफ का सहयोग मिल रहा है। बीसीएम शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यह आयोजन सभी के सहयोग से किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ पर सांई बाबा के संदेश और उनकी शिक्षाओं को याद करने और मनाने संकल्प लिया जाएगा।
बताया गया कि प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ पर विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन साईं बाबा के प्रति समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक होगा, और उनके भक्त बाबा के संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित करेगा। बीसीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में स्थित साईं मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के दिन सुबह साईं बाबा की प्रतिमा को स्नान कराकर वस्त्र धारण कराया जायेगा। जिसके बाद साईं अमृतवाणी, साईं मंत्र उच्चारण एवं स्त्रोत का पाठ किया जाएगा। इसके बाद हवन का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद भव्य साईं आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
https://youtu.be/hiS1JbYV9PU?si=p6LZRlOeM5Wyupxd