- गणतंत्र दिवस के लिए मंडला पुलिस की सुरक्षा पुख्ता
- होटल-लॉज, ढाबों की जांच और वाहनों की चेकिंग
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला पुलिस द्वारा जिलें में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देश पर जिले में विशेष जांच अभियान शुरू किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में होटल, लॉज, ढाबे और गेस्ट हाउस की जांच करने के निर्देश दिए गए।
समस्त थाना के पुलिस टीमें द्वारा जिले भर में होटल, लॉज व ढाबों को चैक किया जा रहा हैं इसके साथ संचालकों को हिदायत दी गई है कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी कमरा न दिया जाए और सभी ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जांच के दौरान पुलिस द्वारा नाके लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
विभिन्न स्थानों पर पुलिस की चैकिंग
पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष चैकिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। जिला पुलिस में तैनात अधिकतम पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाकर, तैनात चेकिंग स्थलों द्वारा टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन व भारी वाहनों की गहनता से जांच की जा रहीं है।