एनपीएस योजना में शामिल शिक्षकों के भी स्वत्वों का भुगतान समय पर होगा-वंदना गुप्ता

  • एनपीएस योजना में शामिल शिक्षकों के भी स्वत्वों का भुगतान समय पर होगा-वंदना गुप्ता
  • दिसंबर माह में सेवा निवृत्त हुए 12 शिक्षकों का किया गया सम्मान

मंडला महावीर न्यूज 29. ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले दिसंबर माह में सेवा निवृत्त हुए 12 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान कार्यक्रम सहायक आयुक्त कार्यालय मंडला में सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता और विकासखंड शिक्षा अधिकारी रंजीत गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुआ। एसोसिएशन ने सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान तिलक, फूलमाला, शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों ने अपनी सेवा के अनुभवों को सभी के बीच सांझा करते हुए एसोसिएशन को धन्यवाद किया और प्रशंसा जताई।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी रंजीत गुप्ता ने विकासखंड मंडला से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से चर्चा करते हुए उनके स्वत्वों का तत्काल निराकरण करने की बात कही। सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी तक सुना था लेकिन आज शामिल होने का सौभाग्य मिला। यह आयोजन शिक्षकों के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे इस कार्य का मुझे गर्व है कि हम अपने शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने के लिए ऐसे आयोजनों का हिस्सा बन पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जो भी समस्याएं होंगी उनका तुरंत निराकरण किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर द्वारा श्रीमती वंदना गुप्ता के पदस्थापन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि एक शिक्षक को सहायक आयुक्त के रूप में पदस्थापना को वह बहुत उपयुक्त मानते हैं और विश्वास जताया कि श्रीमती वंदना गुप्ता के कार्यकाल में शिक्षकों की किसी भी प्रकार की समस्याएं लंबित नहीं रहेंगी। उन्होंने सहायक आयुक्त को अवगत कराया कि जहां एक तरफ शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की कार्यवाही 6 माह पूर्व प्रारंभ कर दी जाती है। वहीं शैक्षणिक संपर्क के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर उन्हें सेवानिवृत्ति पत्र तक अधिकांश बार प्रदान नहीं किया जाता है उनके स्वत्वों के भुगतान के लिए सेवानिवृत्ति के पूर्व कोई भी कार्यवाही प्रारंभ नहीं की जाती है। जिससे उनके एनपीएस और ग्रेच्युटी के भुगतान महीनों लटके रहते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष की बातों को सहायक आयुक्त ने गंभीरता से लिया और कहा कि अब इन बातों का ध्यान रखा जाएगा सभी सेवानिवृत शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर पत्र जारी किया जाएगा और सेवानिवृत्ति के पूर्व सारी औपचारिकताएं पूर्ण कराकर उनके स्वत्वों का भुगतान समय से करा दिया जाएगा। एरियर आदि भी जिनके लंबित हैं उसके लिए भी कार्रवाई की जाएगी। अंत में सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों को मिठाई खिलाकर उनसे व्यक्तिगत चर्चाएं भी की। कार्यक्रम में सरिता मरावी, श्रीमती मानकली मलगाम, उमेश यादव, रामकुमार मरावी, अरविंद डेहरिया ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप मरावी ने किया।



 

Leave a Comment