- दो शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सूने घर का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये किये थे पार
- पुलिस ने करीब 03 लाख रूपयें का चोरी किया सोना, चांदी के जेवर एवं नगद किये जप्त
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला थाना कोतवाली पुलिस को विगत दिवस हुई एक बड़ी चोरी की वारदात के दो शातिर चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। विगत दिवस 16 जनवरी को कोतवाली थाना में बड़ी खैरी मंडला निवासी मंजूल कुमार पटेल ने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि वे 13 जनवरी को प्रयागराज गया था और 15 जनवरी की शाम उनकी पत्नी व बच्चें भी रिश्तेदार के यहां गये थे। जब 16 जनवरी की सुबह उनकी पत्नी वापस आकर देखी तो किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर सामानों को अस्त व्यस्त कर व गोदरेज आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने एवं चांदी के आभूषण व नगदी चोरी करके ले गये हैं।
जानकारी अनुसार सूने घर में हुई चोरी के बाद प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। चोरी की रिपोर्ट के बाद थाना कोतवाली में बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट पर तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर वारदात के तरीके आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उक्त अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गए। इसके साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अलग अलग कार्यों के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जमीनी स्तर पर जानकारी लेने जुट गई।
न्यायालय के आदेश से भेजा जेल
बताया गया कि मामलें में विवेचना के दौरान प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही प्रदीप उर्फ चार्ली पिता रमेश सोनवानी 27 वर्ष निवासी बड़ी खैरी मंडला व आरोपी राहुल चौधरी पिता गोपाल प्रसाद चौधरी 26 वर्ष बडी़ खैरी मंडला को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 15 व 16 जनवरी के दरमियानी रात बड़ी खैरी स्थित उक्त सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने व चांदी के आभूषण कीमती लगभग 3 लाख रूपये और नगद 3500 रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया हैं।
कोतवाली में दर्ज है और भी अपराध
बताया गया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड की भी जानकारी ली जा रहीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में आरोपी राहूल चौधरी के विरूद्ध जुऑ एक्ट सहित चोरी के पांच अपराध पंजीबद्ध हैं। वहीं दूसरे आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 05 मामले पंजीबद्ध हैं, जिसमें आम्र्स एक्ट का एक मामला व अन्य चोरी के मामले भी दर्ज हैं।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपियों को पकडऩे व चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ घोंघड़े, सहायक उपनिरीक्षक खैमराज राणा, भुवनेश्वर वामनकर प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र कुर्वेती, पंकज साहू, मानसिंह, संदीप एवं सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।