गणतंत्र दिवस, पक्षी सर्वेक्षण, तस्कर, टीबी मरीज, धर्म कर्म, अवैध शराब, स्वास्थ्य, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें
- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गणतंत्र दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
- समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन
- पुलिस लाईन मैदान मंडला में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया
मंडला महावीर न्यूज 29. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व जिला मुख्यालय पुलिस लाईन मैदान मंडला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर (झंडा वंदन), राष्ट्रगान और परेड निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। उन्होंने हर्ष फायर, मार्चपास्ट एवं परेड की सलामी ली। समारोह में शामिल सभी दलों ने हर्ष फायर के बाद अपने सधे कदमों से शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। मंच के सामने से गुजरते हुए इन दलों ने राष्ट्रभक्ति, एकता और अनुशासन का संदेश दिया।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा को इसके बाद सभी दलों के कमांडरों ने अपना परिचय दिया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र सुरक्षा बल, होमगार्ड, एनसीसी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, पुलिस बैंड मंडला, सीनियर एनसीसी रानी अवंती बाई, स्काऊट मॉन्टफोर्ट स्कूल, रेडक्रॉस सोसायटी, स्काऊट ज्ञानदीप स्कूल, नगर रक्षा समिति के द्वारा परेड की गई। केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बैंड पर सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत गाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार व संकर्म) शैलेष मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक विनय मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम घुघरी आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
देशभक्ति और लोकगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और लोकगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं के कार्यक्रमों ने उपस्थित जन समुदाय का मनमोह लिया। तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा पुलिस लाईन मैदान गूंज उठा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। जिसमें ज्ञानदीप इग्लिश मीडियम स्कूल को प्रथम, महाविद्यालय आदिवासी कन्या छात्रावास मंडला को द्वितीय और निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुत परेडों में जिला पुलिस बल मंडला को प्रथम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को द्वितीय और विशेष सशस्त्र बल मंडला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एनसीसी में जूनियर डिविजन एक्सीलेंस स्कूल मंडला को प्रथम, रानी अवंती बाई स्कूल मंडला को द्वितीय और मॉन्टफोर्ट स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार से नॉन आम्र्स के तहत सीनियर डिविजन कॉलेज मंडला को प्रथम, पुलिस बैंड मंडला को द्वितीय और वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को प्रमाण पत्र वितरित किए।
विभागीय झाकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं पर आधारित झाकियाँ निकाली गई। प्रस्तुत की गई झाकियों में विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में बताया गया। गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस बल मंडला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, वन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला पंचायत म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रेशम विभाग, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, ज्ञानरथ जिला प्रशासन और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा झाकियाँ प्रस्तुत की गई।
उक्त झाकियों को उपस्थित समुदाय ने देखा और अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रस्तुत झाकियों में पुलिस विभाग मंडला को प्रथम, उद्यानिकी विभाग मंडला को द्वितीय और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कृत किया।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर मंडला में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर (झंडा वंदन) किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर (झंडा वंदन) किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर (झंडा वंदन) किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष भोज का आयोजन हुआ
- कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नवीन माध्यमिक शाला गाजीपुर में किया विशेष भोज
मंडला महावीर न्यूज 29. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में विशेष भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा नवीन माध्यमिक शाला गाजीपुर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार व संकर्म) शैलेष मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक विनय मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम घुघरी आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और ग्राम के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
आयोजित विशेष भोज में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं से आत्मीय बात भी की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग वितरित किए गए।
कृषि क्षेत्र में तीजा उईक ने किया उत्कृष्ट कार्य, भारत सरकार ने किया सम्मानित
- 76वे गणतंत्र दिवस पर आजीविका मिशन मंडला की दीदी को भारत सरकार से मिला आमंत्रण
मंडला महावीर न्यूज 29. 26 जनवरी को भारत अपना 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में आजीविका मिशन मंडला के बिछिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरई के रोशनी आजीविका स्व सहायता समूह की दीदी तीजा ऊईके को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
वर्ष 2012 से आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह से जुडऩे के बाद तीजा दीदी कृषि सीआरपी रहते हुये लगभग 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में जैविक कृषि कराया और सक्रिय ढंग से क्षेत्र के किसानों को जैविक कृषि के प्रति निरंतर जागरूक किया है। तीजा ऊईके के द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
कलेक्टर ने किया हिमांशु को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
मंडला महावीर न्यूज 29. गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड मंडला में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला जनसंपर्क कार्यालय मंडला में पदस्थ सोशल मीडिया हेंडलर हिमांशु यादव को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं कर्तव्य परायणता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्रवण एवं मनोरोग संबंधी दिव्यांगजन शिविर 28 जनवरी को
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार 28 जनवरी 2025 को श्रवण एवं मनोरोग संबंधी दिव्यांगजनों की जांच एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र यूडीआईडी की कार्यवाही के लिए क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर के आदेशानुसार डॉ. नरेंद्रनाथ नामदेव, ईएनटी सर्जन जिला चिकित्सालय सिवनी एवं डॉ. वीआर बरखड़े मनोरोग चिकित्सक जिला चिकित्सालय जबलपुर अपनी सेवायें देंगे। शिविर का आयोजन शासकीय महिला बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र, स्टेडियम ग्राउण्ड के पास मण्डला में होगा।
उक्त तिथि में श्रवण एवं मनोरोग संबंधी ऐसे दिव्यांगजन जिनके नये दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हैं या पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाना है, वे आवश्यक दस्तावेज मय आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं उपचार सबंधी मेडिकल दस्तावेज, पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) सहित 28 जनवरी 2025 को प्रात: 10 बजे शिविर में उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।
पक्षी सर्वेक्षण में प्रतिभागियों ने देखे पांच नई प्रजाति के पक्षी
- 13 राज्यों के 85 पक्षी विशेषज्ञों ने किया सर्वेक्षण
- पक्षी सर्वे से पक्षियों के संरक्षण के लिए तैयार होगी योजना
- कान्हा पार्क में डब्ल्यूएनसी इंदौर के सहयोग से चार दिवसीय नौवां पक्षी सर्वेक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा नेशनल पार्क में वाइल्ड लाइफ एंड नेचर कंजर्वेंसी सोसायटी इंदौर के सहयोग से चार दिवसीय नौवां पक्षी सर्वेक्षण गणना की गई। इससे कान्हा में स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों की जानकारी एकत्र की गई। चार दिनों तक चले इस सर्वे में देश के 13 राज्यों से 85 पक्षी विशेषज्ञों ने पार्क क्षेत्र में पक्षियों की प्रजातियां चिन्हित की है। इस वर्ष पक्षी सर्वेक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कान्हा में पांच नई प्रजातियों के पक्षी भी देखने को मिले है। इस वर्ष रोज पीपिट, व्हाईट ईएरड बुलबुल, ब्लेक कैपेड किंगफिशर, रूबी थ्रोएट, ब्लेक हेडेड गल पक्षी शामिल है।
बताया गया कि इससे पहले सर्वेक्षण में 371 प्रजाति के पक्षी कान्हा पार्क में शामिल थे। विगत वर्ष हुए पक्षी सर्वेक्षण में कान्हा पार्क में पक्षियों की लगभग 371 प्रजाति के पक्षी प्रतिभागियों ने देखे थे, वहीं इस वर्ष के नौवें सर्वेक्षण में पांच नए प्रजाति के पक्षी कान्हा में देखे गए है। इस वर्ष के सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रतिभागियों द्वारा जमा की गई है। जिसकी रिपोर्ट सभी प्रतिभागियों की रिपोर्ट से मिलान के बाद जारी की जाएगी। कान्हा टायगर रिजर्व के कोर, बफर एवं फेन परिक्षेत्र के 41 कैम्पों में लाइन ट्रांजेक्ट विधि से सर्वेक्षण किया गया है। जिसकी जानकारी ई-वर्ड एप में संग्रहित की गई। जिससे सर्वेक्षण से विभाग को पक्षियों के आकड़ों को एकत्रित करने में सहायता मिलेगी और निष्कर्ष के अनुसार पक्षियों के संरक्षण के लिए योजना तैयार की जाएगी। पक्षी सर्वेक्षण में पिछले बार हुए सर्वेक्षणों के मुकाबले जहां 05 नई प्रजाति के पक्षी देखे गए।
पक्षी सर्वेक्षण में दिखी पांच नई प्रजातियां
बताया गया कि कान्हा में कई तरह के वन क्षेत्र है, यहां साल वन, मिश्रित वन, बांस वन सहित घास के बड़े बड़े मैदान भी हैं। जिसके कारण कान्हा के जंगलों में पक्षियों की बहुत सी प्रजातियां देखने को मिलती है। कान्हा में पक्षियों की प्रजातियां अलग अलग होती हैं। कान्हा का भू दृश्य भी बहुत बड़ा है, मंडला जिला, बालाघाट जिला और छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में इसका विस्तार होता है। इस बार के पक्षी सर्वेक्षण में जो नए पक्षी प्रतिभागियों को नजर आए है वे पिछले तीन चार वर्षो में कान्हा के जंगलों में नहीं देखे गए है। इस वर्ष 05 प्रजातियों के नए पक्षी सर्वे में नजर आए है। जिसमें गुलाबी पिपिट, सफेद कान वाली बुलबुल, ब्लैक कैप्ड किंगफिशर, रूबी गला, काले सिर वाली गल पक्षी शामिल है।
चार दिन में पक्षियों की जानकारी एकत्र
कान्हा टायगर रिजर्व जैव विविधता से परिपूर्ण संरक्षित वनक्षेत्र है। कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत पक्षियों की प्रजातियों की पहचान करने एवं आम जनमानस में वन्यप्राणी संरक्षण की भावना जगाने के लिए सतत रूप से पक्षी सर्वेक्षण किया जाता है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना करना है, इस तरह के सर्वेक्षण से पक्षियों के विषय में अधिक जानकारी एकत्र की जाती है। जिससे पक्षियों के प्राकृतिक आवास, व्यवहार में कोई बदलाव आदि का अध्ययन किया जाता है। जिसके अंतर्गत कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला में पक्षी सर्वेक्षण 22 से 25 जनवरी तक नौवांं पक्षी सर्वेक्षण आयोजित किया गया। जिसका प्रारंभ 22 जनवरी को ईको सेंटर खटिया में भावसे, क्षेत्र संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व रवीन्द्र मणी त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्हें पक्षी सर्वेक्षण में ली जाने वाली सावधानियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
85 प्रतिभागियों ने लिया भाग
पक्षी सर्वेक्षण में 13 राज्यों के 85 प्रतिभागियों ने इस नौवें पक्षी सर्वेक्षण में सहभागिता की गई। जिसमें जम्मू और मेघालय सहित महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उतराखंड इत्यादि राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्वेक्षण के समापन पर उप संचालक पुनीत गोयल (कोर), उप संचालक सुश्री अमिता, केबी (बफर), पार्क अधीक्षक सहायक संचालक एवं परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहें। चार दिवसीय सर्वेक्षण में समस्त प्रतिभागियों द्वारा देखे गये पक्षियों की जानकारी का संकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पक्षी सर्वेक्षण की रिपोर्ट ई बर्ड ऐप के माध्यम से संकलित की गई है।
नौ विकासखण्डों के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता अंतर्गत आयोजित हुआ प्रशिक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी नौ विकासखण्डों के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद नारायण खरे, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य कमलेश अग्रहरि, अध्यक्ष, परम्परागत,जड़ी-बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र गजेन्द्र गुप्ता, जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। शुभारंभ सत्र में अतिथि परिचय और प्रशिक्षण की आवश्यकता को जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी द्वारा रेखंकित किया गया।
प्रशिक्षण में डॉ. शरद नारायण खरे ने परामर्शदाताओं को अपने जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए मार्गदर्शन दिया। मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, प्रवीण सिन्हा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, केबी सहारे वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र मंड़ला और डॉ. आरपी अहिरवार वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र मंड़ला ने परामर्शदाताओं से संवाद किया। संजय कुशराम ने मंड़ला जिले के विकास के रोड मैप पर विस्तार से अपनी बात रखी। प्रवीण सिन्हा ने न्याय को सहज और सुलभ बनाने के लिए किए जा रहे उपायों की बात कहीं। केबी सहारे ने जिले के कृषि परिदृश्य पर अपनी बात रखी।
प्रशिक्षण में आगे कमलेश अग्रहरि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों की जानकारी दी। गजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एवं सतत विकास कार्यक्रम एवं सतत विकास लक्ष्य के अवधारणा और उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. प्रसन्न कुमार दुबे, न्यायायिक सदस्य, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मंड़ला ने संपर्क कक्षा की संचालन पद्धति पर जानकारी दी। संतोष यादव मैनेजर कम्युनिटी मोबालाईजेशन, जल जीवन मिशन ने केस वर्क गु्रप वर्क और कम्युनिटी आर्गेनाइजेशन पर जानकारी साझा की। मप्र जन अभियान परिषद के जबलपुर संभाग समन्वयक रवि बर्मन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक, जिला कार्यालय के कर्मचारी और परामर्शदाता उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के लिए मंडला पुलिस की सुरक्षा पुख्ता
- होटल-लॉज, ढाबों की जांच और वाहनों की चेकिंग
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला पुलिस द्वारा जिलें में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देश पर जिले में विशेष जांच अभियान शुरू किया गया। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में होटल, लॉज, ढाबे और गेस्ट हाउस की जांच करने के निर्देश दिए गए।
समस्त थाना के पुलिस टीमें द्वारा जिले भर में होटल, लॉज व ढाबों को चैक किया जा रहा हैं इसके साथ संचालकों को हिदायत दी गई है कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी कमरा न दिया जाए और सभी ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जांच के दौरान पुलिस द्वारा नाके लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
विभिन्न स्थानों पर पुलिस की चैकिंग
पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष चैकिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। जिला पुलिस में तैनात अधिकतम पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाकर, तैनात चेकिंग स्थलों द्वारा टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन व भारी वाहनों की गहनता से जांच की जा रहीं है।
26 जनवरी को साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना का 13 वां स्थापना वर्षगांठ
- स्थापना वर्षगांठ मनाने की तैयारी की पूर्ण
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में स्थित है सांई बाबा का मंदिर
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना का 13 वां स्थापना दिवस 26 जनवरी रविवार को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी सीएचसी के सांई भक्तो द्वारा की जा रही है। 13 वर्ष पूर्व हुई प्रतिमा स्थापना के बाद सीएचसी नारायणगंज में प्रतिवर्ष धार्मिक कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कराया जाता है। इस वर्ष सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ बीसीएम शैलेन्द्र सिंह द्वारा साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ मनाने की तैयारियां कराई जा रही है। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सीएचसी के समस्त स्टाफ का सहयोग मिल रहा है। बीसीएम शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यह आयोजन सभी के सहयोग से किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ पर सांई बाबा के संदेश और उनकी शिक्षाओं को याद करने और मनाने संकल्प लिया जाएगा।
बताया गया कि प्रतिमा स्थापना वर्षगांठ पर विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन साईं बाबा के प्रति समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक होगा, और उनके भक्त बाबा के संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित करेगा। बीसीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में स्थित साईं मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के दिन सुबह साईं बाबा की प्रतिमा को स्नान कराकर वस्त्र धारण कराया जायेगा। जिसके बाद साईं अमृतवाणी, साईं मंत्र उच्चारण एवं स्त्रोत का पाठ किया जाएगा। इसके बाद हवन का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद भव्य साईं आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
- मंडला में पहली बार अवैध शराब मामले में गिरफ्तार हुई महिला
- आबकारी विभाग द्वारा मकान में संग्रहित की अवैध शराब पकड़ी
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश में नर्मदा नदी से लगे 17 क्षेत्रों में शराबबंदी की घोषणा विगत दिवस की है। जिसमें आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला भी शामिल है। इस घोषणा के बाद जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्र में एक मकान से महिला द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब आबकारी पुलिस द्वारा जब्त की गई। बताया गया कि विगत कई वर्षो बाद मंडला जिले में यह पहला मामला सामने आया है, जिसमें महिला द्वारा अंग्रेजी शराब मामले में शामिल पाई गई है। महिला को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से न्यायायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार मंडला आबकारी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब क्रय, विक्रय पर नजर बनाई हुई है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी रामजी पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही लगातार की जा रही है। विगत दिवस शुक्रवार को मंडला शहरी क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय की सूचना मिली। सूचना की तस्दीक के लिए आबकारी पुलिस द्वारा ग्राम बर्राटोला स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित एक मकान की जॉच की गई। जाँच के दौरान मकान में अवैध रूप से संग्रहित 87 लीटर अंग्रेजी शराब मिली।
बताया गया कि महिला के मकान से एमडी.नंंबर वन रम की 06 पेटी, ओल्ड मंक रम की 03 पेटी, एमडी नंबर वन व्हिस्की की 01 पेटी कुल 10 पेटी में 87 लीटर शराब बरामद की गई। जप्त की गई अवैध विदेशी मदिरा की अनुमानित कीमत करीब 01 लाख रूपए बताई गई है। अवैध रूप से संग्रहित करने वाली महिला वैष्णवी विश्वकर्मा पति रितेश पटेल 20 वर्ष निवासी ग्राम बर्राटोला है। महिला के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से महिला को न्यायायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेजा गया है।
अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही में आबकारी बल के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
शुचि की फिरकी गेंदबाजी ने राष्ट्रीय स्तर पर दिलाई पहचान
- इंडिया की डी टीम में शामिल हुई जिले की बेटी शुचि उपाध्याय
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में हुनरमंदों की कमी नहीं है, वहीं आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की बेटियां भी किसी बेटे से कम नहीं है। पूरे देश में जिले की बेटियां अपना और जिले का नाम रोशन कर रही है। ऐसी एक उभरती क्रिकेट खिलाड़ी शुचि उपाध्याय भी अपनी फिरकी गेंदबाजी से दिग्गज खिलाडिय़ों को चकमा देने में कामयाब हो रही है। अपनी फिरकी गेंदबाजी के कारण मंडला की बेटी शुचि मध्यप्रदेश की सीनियर टीम में शामिल हुई और शुचि फिलहाल इंडिया की डी टीम में शामिल हो चुकी है। अब इनका सपना इंडिया की टीम में शामिल होकर अपने भारत देश के लिए अपनी फिरकी गेंदबाजी से देश का गौरव बढ़ाना चाहती है। जिसके लिए शुचि दिन रात अपनी मेहनत और लगन से इस सपने को पूरा करने का प्रयास कर रही है।
शुचि के पिता सुधार उपाध्याय ने बताया कि मंडला के महात्मा गांधी मैदान से लड़कों के ओपन टूर्नामेंट में अपनी फिरकी गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाली एक मात्र बेटी शुचि इन दिनों देश के विभिन्न स्टेडियम में न केवल बतौर क्रिकेट खिलाड़ी मध्यप्रदेश टीम में शामिल है बल्कि इस खिलाड़ी ने वर्ष 2024-25 में देश की सीनियर वूमेन नेशनल ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब भी अपने नाम कर सभी सिलेक्टरों को अपने खेल की ओर आकर्षित किया है। वर्तमान में शुचि इंडिया डी टीम में चैलेंजर ट्राफी चेन्नई के लिए खेली है। हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने शुचि को बतौर नेट गेंदबाज के लिए आमंत्रित किया था।
ऐसे शुरू हुआ क्रिकेट में सफर
शुचि बचपन से ही अपने घर के नजदीक गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलने वाले लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। शुचि के पिता अपनी बेटी को क्रिकेट खेलता देखते थे तो उनका लगता था कि उनकी बेटी क्रिकेटर बनना चाहती है। शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय ने अपनी बेटी के सपने को साकार करने के लिए उसे क्रिकेट में आगे बढ़ाना शुरु किया। सुधीर उपाध्याय ने बताया कि जब उसे क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरु कराई तो मंडला में कोई भी लड़की क्रिकेट नहीं खेलती थी। ऐसे में स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले लड़कों की क्रिकेट प्रतियोगिता में ही आयोजकों और खिलाडिय़ों से बात कर उसे खिलाना शुरू किया। सुचि ने भी यहां अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बाद तो कम उम्र में ही उसे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलने लगा और उसके खेल में निखार भी आता गया। इसके बाद शुचि ने अपनी खेल प्रतिभा को निखारने जीन जान लगाकर मेहनत करने लगी। इसके बाद एकडमी ज्वाइन की और संभाग स्तरीय टीम में शामिल होकर खेलने का मौका भी मिला। इसके बाद शुचि के बढ़ते कदम कभी भी पीछे नहीं हटे, वह आगे बढ़ते ही गई। आज शुचि आदिवासी जिला मंडला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर कर रही है। वह इंडिया की डी टीम में शामिल हो गई है।
टीम इंडिया में शामिल होने की चाहती हुई पूरी
बताया गया कि आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की बेटी शुचि ने महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19, अंडर 23 एवं सीनियर टीम मध्यप्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। विगत दिवस आयोजित हुए एक दिवसीय महिला क्रिकेट फार्मेट के टूर्नामेंट में मंडला जिले की इस खिलाड़ी का एमपी टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है। शुचि ने बताया कि शुरू से ही उनका सपना था कि वह इंडिया की टीम में शामिल होकर अपने देश के लिए खेलना चाहती है। अब वह सपना भी लगभग पूरा हो ही गया है। शुचि फिलहाल इंडिया की डी टीम में अपना स्थान बना ली है। इसके बाद शुचि अपनी फिरकी गेंदबाजी से इंडिया की टीम में भी शामिल हो जाएगी। शुचि उपाध्याय का कहना है कि वो इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहती हैं। जिसके लिए वह लगातार मेहनत भी कर रही है। शुचि लेफ्ट आर्म स्पिन में माहिर हैं, उसे बैटिंग की बजाय बॉलिंग ज्यादा पसंद है। शुचि का कहना है कि एमपी टीम में शामिल होने के बाद इंडिया की डी टीम में शामिल होकर बड़े शहरों में खिलाडिय़ों के साथ खेलना उसके लिए अच्छा अनुभव है। यह सब मंडला के उन खिलाडिय़ों की बदौलत सम्भव हो सका जो एक लड़की को अपनी टीम का सदस्य बनाकर उसे पूरा मौका दिया था, बस अब उसे टीम इंडिया में एंट्री लेनी है।
आठ मैच में शुचि ने ली 18 विकेट
बताया गया कि विगत दिवस मणिपुर, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा एवं तमिलनाडु, कश्मीर, मुंबई के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में एमपी टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश रहिला फिरदोष के नेतृत्व में एमपी टीम में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की उभरती खिलाड़ी शुचि उपाध्याय की फिरकी गेंदबाजी ने सात मैच में 16 विकेट हासिल किए हैं। शुचि ने झारखंड के विरुद्ध 4, तमिलनाडु के 3, छत्तीसगढ़, गोवा, दिल्ली के विरुद्ध 3, कश्मीर विरुद्ध 1 और मुंबई के विरुद्ध 5 विकेट हासिल किए है। फाइनल मुकाबला राजकोट में एमपी विरुद्ध बंगाल के मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर फिरकी गेंदबाजी का हुनर सबको दिखाया।
फिरकी गेंदबाजी से चैलेंजर ट्राफी में हुआ चयन
बताया गया कि मप्र सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए फाइनल मैच में बंगाल को हराकर जीत हासिल की। इसके बाद टीम के आठ महिला खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चैलेंजर ट्राफी के लिए किया गया। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की बेटी शुचि उपाध्याय भी चैलेंजर ट्राफी में शामिल हुई। विगत दिवस चेन्नई में आयोजित टूर्नामेंट में शुचि इंडिया डी टीम का हिस्सा बनकर अपनी फिरकी गेंदबाजी से सबको हैनार कर दी। बताया गया कि शुचि उपाध्याय को नेशनल सीनियर वूमेन ट्राफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था। शुचि ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट अपने नाम किए थे।
गोंदिया गढ़ा मेमू प्रारंभ करने अधिसूचना हुई जारी
- खबर प्रकाशन के बाद रेलवे विभाग जागा
मंडला महावीर न्यूज 29. एसी कमरों में बैठकर जनता के हित में निर्णय लेने वाले नागपुर डिविजन के परिचालन विभाग की मनमानी आए दिन रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबक बन जाती है। जिसकी बानगी विगत दिवस जारी सूचना से पता चलता है। जिसमें बताया गया था कि नैनपुर होकर गुजरने वाली गोंदिया-गढ़ा मेमू ट्रेन को रेलवे विभाग ने बंद कर दिया है, जिसके कारण यात्रियों में आक्रोश व्याप्त था। इस निर्णय से आम जनता और यात्रियों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही थी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए महावीर न्यूज 29 में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसके बाद तत्काल ही नागपुर डिवीजन के आला अधिकारियों ने गढा गोंदिया ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी की।
ईट भट्टे इकाई में श्रमिकों को दी टीबी रोग की जानकारी
- टीबी बीमारी से संबंधित पम्पलेट भी किए वितरित
- टीबी मुक्त जिला बनाने की दिलाई शपथ
मंडला महावीर न्यूज 29. ब्लाक नारायणगंज के ग्राम पडरिया में संचालित ईट भट्टे इकाई में टीबी मुक्त जिला बनाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ईट भट्टे में काम करने वाले श्रमिकों और इकाई के संचालक को टीबी बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही यहां उपस्थित लोगों को टीबी मुक्त जिला बनाने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत टीबी मुक्त नारायणगंज बनाने के लिए चर्चा करते हुए जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया गया। ईट भट्टे में काम करने वाले लोगों को टीबी की बीमारी संबंधित पम्पलेट भी बांटे गए। इसके साथ ही श्रमिकों को टीबी के लक्षण बताते हुए उन्हें जानकारी दी कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, भूख ना लगना, वजन कम होना, शाम के शाम हल्का बुखार आना, छाती में दर्द होना ये लक्षण टीबी की बीमारी के हो सकते है।
ईट भट्टे इकाई में काम करने वाले उपस्थित सभी लोगों को टीबी रोग की जानकारी विस्तार दी। उन्हें बताया कि इस बीमारी की जांच किसी भी सरकारी अस्पताल में नि: शुल्क की जाती है। इसके साथ ही इनका एक्स-रे भी नि: शुल्क किया जाता है। इसके साथ ही टीबी मरीज को हर माह एक हजार रुपए भी दिया जाता है। जिससे टीबी मरीज पोषण युक्त आहार ले सके। टीबी रोग के उपचार के लिए टीबी मरीज को सरकारी अस्पताल से नि: शुल्क 168 दिन की दवा दी जाती है। इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम से मरीज को कुल 6750 रुपए दिए जाते है। इसके साथ ही टीबी मरीज को निक्षय मित्र के माध्यम से हर माह पोषण आहार के लिए फूड बास्केट दिया जाता है।
किशोर, किशोरियों को गतिविधियों से दी स्वास्थ्य की जानकारी
- सीएचसी नारायणगंज में क्लस्टर बैठक आयोजित, स्वास्थ्य विषय पर की चर्चा
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नारायणगंज सेक्टर की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई। क्लस्टर बैठक का आयोजन सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉक्टर अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। आयोजित क्लस्टर बैठक में आशा सहयोगी सत्यभामा मार्को, किशोर, किशोरी साथिया, मेल, फिमेल मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। बैठक की शुरूआत प्राथर्ना से शुरू की गई। बैठक में एक दूसरे का परिचय कराया गया। बैठक में कॉमिक बुक पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी किशोर,किशोरी साथिया को दी गई।
बैठक में कॉमिक बुक माधव और मुस्कान मिलकर करते समस्या का समाधान, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के छह घटक और तीन उद्देश्य के विषय में किशोर, किशोरी को जानकारी दी गई। बैठक में आयरन फॉलिक एसिड टेबलेट, सुमन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उमंग स्वास्थ केंद्र पर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। इसके साथ ही उमंग हेल्प लाइन नंबर 14425 की जानकारी दी गई। बैठक में रेफरल किशोर किशोरी पर चर्चा के साथ किशोर का शोर कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही चैट बोट उपयोग करना सिखाया गया।
- एनपीएस योजना में शामिल शिक्षकों के भी स्वत्वों का भुगतान समय पर होगा-वंदना गुप्ता
- दिसंबर माह में सेवा निवृत्त हुए 12 शिक्षकों का किया गया सम्मान
मंडला महावीर न्यूज 29. ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले दिसंबर माह में सेवा निवृत्त हुए 12 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान कार्यक्रम सहायक आयुक्त कार्यालय मंडला में सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता और विकासखंड शिक्षा अधिकारी रंजीत गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुआ। एसोसिएशन ने सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान तिलक, फूलमाला, शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों ने अपनी सेवा के अनुभवों को सभी के बीच सांझा करते हुए एसोसिएशन को धन्यवाद किया और प्रशंसा जताई।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी रंजीत गुप्ता ने विकासखंड मंडला से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से चर्चा करते हुए उनके स्वत्वों का तत्काल निराकरण करने की बात कही। सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी तक सुना था लेकिन आज शामिल होने का सौभाग्य मिला। यह आयोजन शिक्षकों के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे इस कार्य का मुझे गर्व है कि हम अपने शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने के लिए ऐसे आयोजनों का हिस्सा बन पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जो भी समस्याएं होंगी उनका तुरंत निराकरण किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर द्वारा श्रीमती वंदना गुप्ता के पदस्थापन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि एक शिक्षक को सहायक आयुक्त के रूप में पदस्थापना को वह बहुत उपयुक्त मानते हैं और विश्वास जताया कि श्रीमती वंदना गुप्ता के कार्यकाल में शिक्षकों की किसी भी प्रकार की समस्याएं लंबित नहीं रहेंगी। उन्होंने सहायक आयुक्त को अवगत कराया कि जहां एक तरफ शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की कार्यवाही 6 माह पूर्व प्रारंभ कर दी जाती है। वहीं शैक्षणिक संपर्क के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर उन्हें सेवानिवृत्ति पत्र तक अधिकांश बार प्रदान नहीं किया जाता है उनके स्वत्वों के भुगतान के लिए सेवानिवृत्ति के पूर्व कोई भी कार्यवाही प्रारंभ नहीं की जाती है। जिससे उनके एनपीएस और ग्रेच्युटी के भुगतान महीनों लटके रहते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष की बातों को सहायक आयुक्त ने गंभीरता से लिया और कहा कि अब इन बातों का ध्यान रखा जाएगा सभी सेवानिवृत शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर पत्र जारी किया जाएगा और सेवानिवृत्ति के पूर्व सारी औपचारिकताएं पूर्ण कराकर उनके स्वत्वों का भुगतान समय से करा दिया जाएगा। एरियर आदि भी जिनके लंबित हैं उसके लिए भी कार्रवाई की जाएगी। अंत में सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों को मिठाई खिलाकर उनसे व्यक्तिगत चर्चाएं भी की। कार्यक्रम में सरिता मरावी, श्रीमती मानकली मलगाम, उमेश यादव, रामकुमार मरावी, अरविंद डेहरिया ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप मरावी ने किया।
मंडला में बनी बनारस के लिए आकर्षक और जीवंत प्रतिमाएं
- मृदुकिशोर इंडस्ट्री ने मार्बल पत्थर में डाल दी जान
- मार्बल पत्थर के मां बेटी की 15 टन वजनी 12 फिट की प्रतिमा
- 15 टन के नंदी और 15 टन के शेर की आकर्षक प्रतिमा
- बनाई जीवंत प्रतिमा, भेजी जा रही धार्मिक नगरी बनारस
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला अब किसी बड़े महानगरों से पीछे नहीं है। भले ही यहां बड़े-बड़े उद्योग, कारखाने ना हो, लेकिन इस आदिवासी जिले में हुनरमंद और अपने जिले का गौरव बढ़ाने वालों की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में मंडला जिले के लोग अपनी पहचान बना रहे है। देश दुनिया में इस आदिवासी बाहुल्य जिले का नाम रोशन कर रहे है। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 30 मेें बसे ग्राम फूलसागर में जिले की एक मात्र मार्बल ग्रेनाईट इंडस्ट्री मुदृकिशोर ग्रुप द्वारा संचालित की जा रही है। यहां बनाए जा रहे मार्बल पत्थर और उनकी कलाकृति पूरे भारत में धूम मचा रही है। अभी हाल ही में इस इंडस्ट्री में तीन भव्य विशाल पत्थर की मूर्तियों का निर्माण किया गया, जो धार्मिक नगरी बनारस के लिए भेजी गई। ये मूर्तियां इतीन आकर्षक और जीवंत लग रही थी, कि देखने वाले लोग इसकी तारीफ करते थक नहीं रहे थे।
जानकारी अनुसार मार्बल ग्रेनाईट इंडस्ट्री मुदृकिशोर ग्रुप द्वारा विगत वर्ष आयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में मंडला से मार्बल भेजा गया था जो अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर लगाया गया है। इसके बाद अब धार्मिक नगरी बनारस में भी गु्रप के द्वारा कलाकृति भेजी जा रही हैं, जो जिले के लिए गौरव की बात है। मंडला जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में उद्योग व्यापार स्थापित करना कठिन तो है ही साथ ही यहां पर सुविधाओं का अभाव भी दिखाई देता है। इसके बाद भी गु्रप के संचालक किशोर काल्पीवार और उनकी पत्नी मृदुला काल्पीवार इस काम में जुटे हुए हैं।
बताया गया सात वर्ष में मार्बल इंडस्ट्री को पूरे भारत में पहचान दिलाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। जिले में निर्मित की जा रही कलाकृतियां महानगरों में जाने लगी हैं। जहां पर बड़ी मात्रा में इन कलाकृतियों की मांग है। मप्र के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक किशोर काल्पीवार जो कि मंडला के ही निवासी हैं। उन्होंने बताया कि मार्बल पत्थर से निर्मित मां और बेटी की प्रतिमा जिसकी ऊंचाई 12 फिट है और वजन 15 टन है। जो कि मातृत्व के संदेश को दे रही है। इसी के साथ मार्बल पत्थर के 15 टन के नंदी और 15 टन के शेर की भव्य आकर्षक मार्बल पत्थर से निर्मित प्रतिमाओं को बनारस भेजा रहा हैं। जिसका निर्माण मंडला के फूलसागर स्थित मार्बल इंडस्ट्री में किया गया है। इन प्रतिमाओं को तैयार करने में लगभग 8 माह लगे हैं।
बताया गया कि आकर्षक और जीवंत दिखने वाली इन प्रतिमाओं को तैयार करने में कलाकार प्रवीण सरयाम एमएफए, भास्कर ज्योति सोनावाल एमएफए, जयपाल सिंह तेकाम बीएफए खैरागढ़ यूनिर्वसिटी, उमेश कुमार नेताम पीएचडी, अशोक ब्रम्हा एमएफए के साथ प्रोजेक्टर इंचार्ज सुमन मजुमदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं महिला उद्योगपति के रूप में पूरे मप्र में जानी और पहचानी जाने वाली श्रीमति मृदुला काल्पीवार इन प्रतिमाओं के निर्माण के समय खुद ही समय देते हुए मार्गदर्शन भी कलाकारों को दे रही थी, लिहाजा कम समय में ही इन प्रतिमाओं का निर्माण किया गया। जिन्हें बड़े वाहनों के माध्यम से गुरूवार को बनारस के लिए रवाना किया गया। जिसका विधि विधान से पूजन भी किया गया।
12 फिट ऊंची और 15 टन वजनी है प्रतिमाएं
यह प्रतिमा भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव उमा नंदूरी के दिशा-निर्देश पर यहां से भेजी जा रही हैं। इन तमाम प्रतिमाओं को तमाम सुरक्षाओं के बीच रवाना किया गया है। प्रतिमाएं को उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले में भेजा रहा हैं। बताया गया है कि रेल मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त पहल के तहत बनारस के सौंदर्य संवर्धन के लिए मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मार्बल पत्थर की तीन मूर्तियां बनाई गई हैं। ये मूर्तियां वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बनारस में स्थापित की जाएंगी। हालाकि इन मूर्तियों का आकार लगभग 12 फीट ऊंचाई और वजन लगभग 15 टन है।
प्रतिमाएं कर रही आकर्षित
बताया गया कि यहां के मार्बल का उपयोग मकराना के सफेद मार्बल के बीच अलग-अलग कॉम्बिनेशन में महरून, गोल्डन रंग के फूल आदि बनाने में हो रहा है। मंडला जिले में सफेद मार्बल की उपलब्धता के चलते पिछले तीन दशकों में भारत में मूर्ति का उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। इससे मंडला में मूर्ति का अच्छा मार्केट विकसित हो गया है। वर्तमान में मूर्ति का नाम आते ही मंडला शहर के फूलसागर का नाम जहन में आता है। यहां आने-जाने वाले लोगों को भी तैयार प्रतिमाएं अपनी ओर आकर्षित करती हैं। मंडला के साथ अन्य स्थानों पर मूर्ति का कारोबार तेजी से बढऩे लगा है।
मंडला के पर्यटन को मिल सकता है बढ़ावा
बताया गया है कि विगत वर्ष अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में लगे मार्बलों की प्रोसेसिंग और कटिंग मंडला जिले में की गई है। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित फूलसागर स्थित मार्बल इंडस्ट्री में जबलपुर और सीधी की खदानों से लाई जा रही संगमरमर की कटिंग हो रही थी और फिर इन संगमरमरों को नक्काशी के लिए राजस्थान और दिल्ली भेजा जा रहा है। इन प्रतिमाओं के निर्माण और रवानगी के दौरान अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। धार्मिक नगरी बनारस के लिए बनाई गई आकर्षक प्रतिमाओं को देखा लोग आश्चर्यचकित रह गया और कहा गया कि अगर मंडला जैसे पिछड़े जिले में इस तरह की कलाकृति है तो इसका भरपूर सहयोग जिला प्रशासन को करना चाहिए। मंडला में अनेक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं जहां पर इन प्रतिमाओं की स्थापना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं मंडला का मार्बल भी देश दुनिया में तहलका मचा चुका है। बड़े महानगरों में मंडला के मार्बल पर की जा रही नक्कासी के लोग दिवाने हो चुकें हैं।
नैनपुर लॉबी के सामने रेलवे ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन
- नैनपुर के चार लोको पायलटों का किया मनमाने तरीके से ट्रांसफर
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर स्थानीय रेलवे स्टेशन में भारतीय रेलवे की सभी रेल चालकों ने लॉबी के सामने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा रेलवे बोर्ड की तानाशाही एवं भेदभाव पूर्ण फैसले और अपने किलोमीटर अलाउंस 25 प्रतिशत ना बढ़ाए जाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन करते हुए लोको पायलटों ने कहां कि कर्मचारियों का भत्ता वेतन के अनुपात में बढ़ा दिए गए हैं लेकिन रेलवे की रीढ़ कहे जाने वाले रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ता को बढ़ाने में रेलवे बोर्ड ने साफ मना कर दिया है। इसके विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा राष्ट्र व्यापी विरोध दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत संगठन की नैनपुर शाखा द्वारा भी विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोको पायलट एवं असिस्टेंट लोको पायलट उपस्थित रहते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे बोर्ड के नाम से मेमोरेंडम भी दिया गया। इसके साथ ही नैनपुर के चार लोको पायलट का बिना किसी कारण बताएं मनमानी तरीके से रेलवे द्वारा नैनपुर से नागभीड़ ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसका विरोध भी लोको पायलट द्वारा किया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह मनमानी तरीके से इन लोको पायलट का ट्रांसफर नागभीड़ किए जाने से यह चारों लोको पायलट एवं उनके परिवार अत्यंत परेशान हैं एवं तनाव की स्थिति में है। जिसके कारण दूसरे लोको पायलट भी भयभीत एवं चिंतित हैं।
बीजाडांडी में 21 वीं सदी के कौशलों पर आधारित बूट कैम्प
- छात्राओं ने रचा भविष्य का नया अध्याय, 110 छात्राओं ने लिया हिस्सा
मंडला महावीर न्यूज 29. 21 वीं सदी के कौशलों को प्रोत्साहित करने के लिए शारीरिक साक्षरता, सौंदर्य साक्षरता और गोंड आर्ट पर केंद्रित तीन दिवसीय बूटकैम्प का आयोजन कन्या शिक्षा परिसर बीजाडांडी में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा 6, 7 और 8 की 110 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संवाद, सृजनात्मकता, गहन सोच और आपसी सहयोग जैसे महत्वपूर्ण कौशलों को विकसित किया। बूट कैम्प का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कैलाश चंद्र गुप्ता एवं शाउमावि के प्राचार्य संजय सप्रे ने सरस्वती वंदना के साथ किया। उन्होंने छात्राओं को 21वीं सदी के कौशलों के महत्व को समझाते हुए उनके व्यावहारिक उपयोग पर बल दिया।
कार्यक्रम के पहले दिन ग्रामीण विकास एवं महिला उत्थान संस्थान के प्रमुख रामकुमार सिंगौर ने मंडला की सांस्कृतिक धरोहर गोंड आर्ट का परिचय दिया। उन्होंने गोंड आर्ट के इतिहास, पारंपरिक शैलियों और इसके महत्व को समझाते हुए छात्राओं को इसे सीखने और इसके माध्यम से आय अर्जित करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। श्री सिंगौर ने गोंड आर्ट का अभ्यास कराया और छात्राओं को आवश्यक फीड बैक भी दिया
इक्कीसवीं सदी के कौशलों पर विशेष ध्यान देते हुए पीरामल फाउंडेशन की टीम के इमरान अहमद प्रोग्राम लीडर, प्रवीण देशमुख और अनिकेत कुहिरे ने शारीरिक और सौंदर्य साक्षरता एवं लिंग जागरूकता के माध्यम से छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां कराई, जिसमें कौन निकला, दौड़ते भागते दृश्य, रस्सा कसी, बाल टॉस, ब्लाइंड फोल्ड एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकर करने का प्रयास किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडला सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता और जिला स्काउट प्रभारी दिनेश दुबे का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। आयोजित बूट कैम्प न केवल छात्राओं के लिए सीखने का अवसर बना, बल्कि 21वीं सदी के कौशलों के महत्व को समझने का भी एक बेहतरीन माध्यम साबित हुआ।
आनंद उत्सव में महिला, पुरूषों ने दिखाया हुनर
- रस्साकसी, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, रिले रेस, गोला फेंक, पिट्टू, कबड्डी, दौड़ में लिया आनंद
- आनंद उत्सव में देवरीकला बबलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी में किया कब्जा
- विजयी टीम और प्रतिभागी 28 जनवरी को नारायणगंज आनंद उत्सव में लेंगे भाग
मंडला महावीर न्यूज 29. आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आनंद उत्सव का आयोजन बबलिया सेक्टर के प्रभारी नोडल अधिकारी डीके सिंगौर के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आशाराम भारतीया अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज, विशिष्ट अतिथि पूर्व निवास विधायक रामप्यारे कुलस्ते, देवरीकला बबलिया के सरपंच शाहमेन मरावी, उप सरपंच संजय सोनी व बबलिया माल के सरपंच शिव पन्द्राम समस्त पंच व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इस आयोजन में ग्राम पंचायत देवरीकला बबलिया, ग्राम पंचायत डोभी व ग्राम पंचायत बबलिया माल के ग्रामवासी सम्मिलित हुए। इस आनंद उत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के व 35 से 50 वर्ष तक के उम्र के महिला व पुरुषों के अलग-अलग टीम बनाकर महिला-महिला व परुष-पुरुष टीमों के बीच खेलों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गोला फेंक, पिट्टू, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, रस्साकसी, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़ व रिलेरेस आदि खेलों का आयोजन हुआ। विजयी प्रतिभागियों को व टीमों को मेडल पहनाकर सम्मान किया गया साथ ही सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत देवरीकला बबलिया को भव्य ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत बबलिया माल और तृतीय स्थान ग्रामपंचायत डोभी ने प्राप्त किया इन्हें भी ट्रॉफी दी गई। इस आयोजन में रैफरी के रूप में हायर सेकंडरी स्कूल बबलिया से पी आर गोठरिया, मूलचंद कुंजाम, नितेश परस्ते, स्कोरर एसडी नागेश जेएमआर स्कूल से उपस्थित रहे। तीनों ग्राम पंचायत के सचिव दिनेश यादव, उमेश यादव, लामू वरकड़े पूरे आयोजन में उपस्थित रहकर पूरा सहयोग किए। आम नागरिकों और जन प्रतिनिधियों ने नगद राशि से खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया गया। विजयी टीम और प्रतिभागी 28 जनवरी को नारायणगंज आनंद उत्सव में भाग लेंगे।
आनंद उत्सव में खेल परिणाम
गोला फेंक 50 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग प्रथम घनश्याम सेन देवरी कला पंचायत, गोला फेंक 40 से 50 वर्ष के बीच पुरुष वर्ग प्रथम स्थान कमल सिंह बबलिया माल, ग्राम पंचायत दूसरे स्थान संजय सोनी देवरी कला पंचायत तीसरा स्थान देव पंद्राम बबलिया माल, १00 मीटर दौड पुरुष वर्ग 50 वर्ष से अधिक प्रथम सुखदेव यादव देवरी कला पंचायत, द्वितीय सिधू सिंह डोभी पंचायत, तृतीय शिवराम बबलियामाल रहे। इसी प्रकार पुरुष वर्ग बोरा दौड़ 40 से 50 वर्ष प्रथम स्थान सुखदेव यादव देवरी कला, द्वितीय स्थान चमरू देवरीकला, तृतीया स्थान शुद्धु डोभी रहे। महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रथम स्थान शेवकली वरकड़े ग्राम पंचायत डोभी, द्वितीय स्थान रूपकली देवरीकला, तृतीय स्थान ममता पंड्राम देवरी कला रहीं। महिला वर्ग में बोरा दौड़ प्रथम सकीना, देवरीकला द्वितीय आरती, देवरीकला तृतीय सरिता डोभी। गोला फेंक महिला वर्ग प्रथम स्थान जीरा नरेती, बबलियामाल ग्राम पंचायत द्वितीय स्थान ममताबाई बबलियामाल, तृतीय स्थान सुमति पंद्राम बबलिया माल ग्राम रही। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
गोंदिया-गढ़ा मेमू ट्रेन बंद, यात्रियों में आक्रोश
- ट्रेन को बहाल करने की मांग, विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर होकर गुजरने वाली गोंदिया-गढ़ा मेमू ट्रेन को रेलवे विभाग ने बंद कर दिया है। इस निर्णय से आम जनता और यात्रियों में गहरी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है। यह ट्रेन क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण परिवहन का साधन थी, जो दैनिक यात्रियों, छात्रों और व्यापारियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होती थी।
रेल यात्रियों का कहना है कि रेलवे विभाग के इस फैसले ने उन यात्रियों को परेशान कर दिया है, जो इस ट्रेन पर निर्भर थे। खासतौर पर नैनपुर, गोंदिया और गढ़ा के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को अब वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ेगी, जो समय और पैसे दोनों के लिहाज से बोझ बढ़ाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग ने यह निर्णय बिना किसी पूर्व सूचना और जनता की राय लिए लिया है। यात्रियों का आरोप है कि यह कदम ग्रामीण और छोटे शहरों के विकास को अवरुद्ध करेगा और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।
फैसले का किया विरोध
यात्रियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए। रेल यात्रियों और स्थानीयजनों ने कहां कि यदि जल्द ही ट्रेन को बहाल नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध दर्ज किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
समाज के कई संगठनों ने किया विरोध का समर्थन
छात्र संगठनों, व्यापारी संघों और सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे पर जनता का समर्थन किया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि वे इस विषय को रेलवे मंत्रालय तक पहुंचाएं और इसे प्राथमिकता से हल कराएं। गोंदिया-गढ़ा मेमू ट्रेन बंद होने से न केवल यात्रियों की कठिनाई बढ़ी है, बल्कि यह निर्णय क्षेत्र के विकास को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में रेलवे प्रशासन को जल्द ही जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
इनका कहना है
सुबह की ट्रेन से जाकर मेमू ट्रेन से वापस शाम को आसानी से व्यापारी वर्ग आना जाना करते हैं लेकिन अचानक ट्रेन बंद होने से सभी को परेशानी होगी, इस ट्रेन को शुरू किया जाना चाहिए। अचानक ट्रेन बंद करने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
प्रतिदिन सैकड़ों लोगों मेमू ट्रेन से गढ़ा जबलपुर आना जाना करते हैं, अचानक ट्रेन बंद कर देना नागपुर डीविजन के परिचालन विभाग की मनमानी प्रदर्शित करता है। आदिवासी अंचल में निरंतर ट्रेन की मांग की जा रही है। वहीं नागपुर डीविजन प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन बंद कर रहा है।
राजेन्द्र विश्वकर्मा, समाजसेवी नैनपुर
किसानों के अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ते रहेंगे-जीतू पटवारी
- बिछिया विधानसभा के ग्राम मांद से हुई कांग्रेस के किसान न्याय आंदोलन की शुरुआत
- हजारों किसान आमजन हुए शामिल
मंडला महावीर न्यूज 29. किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए और गेंहू का 2700 रुपए प्रति क्विंटल दिलाने को लेकर बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मांद में किसान न्याय आंदोलन का आयोजन किया गया। इस आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता जिसमें मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया, बैहर विधायक संजय उइके, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, केवलारी विधायक रजनीश सिंह, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, परसवाड़ा विधायक मधु भगत, पूर्व विधायक संजय यादव सहित प्रदेश भर से नेतागण शामिल हुए। एक तरह से यह आयोजन बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का शक्ति प्रदर्शन था जो उन्होंने प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनने के बाद अपनी विधानसभा में किया।
भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 में धान और गेहूं का जो समर्थन मूल्य3100 और 2700 रुपए घोषित किया गया था इस समर्थन मूल्य के अनुसार किसानों को राशि का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में किसान न्याय आंदोलन शुरू किया गया है। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने सभी अतिथियों का आदिवासी परंपरा अनुसार फूल वीरन माला और साफा कलगी पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी ने कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर किसानों को गुमराह किया है समर्थन मूल्य बढ़ाने का जो वादा किया गया था उसे नहीं बढ़ाया गया। इस तरह झूठी सरकार का चेहरा सामने आया है। इसी तरह जिले की प्रभारी किरण अहिरवार ने कहा कि जीतू पटवारी खुद किसान हैं और इसीलिए वे किसानों के दर्द को भली भांति समझते हैं। निवास विधायक चैन सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय खाद 50 किलोग्राम की बोरियों मिलती थी जिसे भाजपा सरकार ने घटाते हुए 40 से 45 किलोग्राम कर दिया है जिससे किसानों को खाद की मारामारी का सामना करना पड़ रहा है।
हक की लड़ाई लड़ती रहेगी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आप सभी आदिवासी इस धरती के मालिक हैं जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए आदिवासियों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया है। कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और लड़ते रहेगी। पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक क्रांति के महानायक हैं वे जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार जातिगत जनगणना से पीछे कदम कर रही है यदि जातिगत जनगणना होती है तो जो लोग शासन की योजना के लिए पात्र हैं उन्हें शासन की योजना का लाभ प्रमुखता से मिल सकेगा। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस आरक्षण हटाने की बात करती है उन्होंने पूछा कि आरक्षण का निर्माण क्यों किया गया क्योंकि सामाजिक, आर्थिक समानता की जरूरत है आज भी दलित किसान गरीब हैं। उन्होंने एक बार फिर भाजपा सरकार द्वारा गेहूं और धान के समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाने को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज भी दलित किसान गरीब हैं धान का समर्थन मूल्य 3100 नहीं दिया गया। भाजपा ने महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी जिसे पूरा नहीं किया गया। इस तरह भाजपा सरकार पूरे प्रदेश वासियों के साथ लगातार अन्याय करने का काम कर रही है। अंत में विधानसभा बिछिया में भराए गए किसान अधिकार मांग पत्र सांकेतिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष को सौंपे गए। इन अधिकार पत्रों को आगामी दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपकर किसानों धान व गेंहू के घोषित समर्थन मूल्य की किसानों की मांग पहुंचाई जाएगी। इस आंदोलन में कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी कार्यकत्र्ता सहित जिले भर से दस हजार से अधिक किसान और आमजन सम्मिलित हुए।
सरकार आदिवासियों का कर रही शोषण
डिंडोरी विधायक ओमकार सिंग मरकाम ने कहा कि जब भी प्रदेश के किसानों की आदिवासियों की बातों को विधानसभा में उठाया जाता है तो सीएम सभा छोड़कर चले जाते हैं वे किसानों की बातें नहीं सुनना चाहते, वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते अपने बेटे को नौकरी नहीं दिला पाए। मोदी सरकार ने हर एक नागरिक को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया गया। वर्तमान सरकार में मेढ बंधान के पैसा तक देना बंद कर दिया है। बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 20 सालों से पूरे प्रदेश में किसानों आदिवासियों का शोषण कर रही है।
भाजपा सरकार अधिकारों को छीनने का कर रही काम
भाजपा ने 2023 में किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 और गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए देने की घोषणा की थी आज भाजपा सरकार को लगभग 15 माह का समय पूरा हो गया है धान खरीदी अंतिम चरण में है लेकिन आज तक किसानों को अपने ही घोषणा से बहुत कम समर्थन मूल्य में गेहूं और धान की खरीदी कर रही है। पट्टा ने कहा कि भाजपा सरकार शुरुआत से ही न केवल कांग्रेस बल्कि किसानों और आदिवासियों की आवाज को दबाने का प्रयास करती आई है और आज भी कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों से वन क्षेत्र में होने वाली वन उपज को अच्छे दामों में खरीदने की दावे करती रही है जबकि भाजपा सरकार लगातार वन उपज की खरीदी में किए जाने वाले भुगतान को लेकर छलावा करने का काम किया है। भाजपा सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को पूरी मजदूरी नहीं दे पा रही है। तेंदु पट्टा संग्राहकों को दी जाने वाली राशि से भोपाल में अधिकारी बंगलो में ऐश कर रहे हैं। अधिकारियो की गाडिय़ां इस राशि से खरीदी जा रही है। भाजपा सरकार ने आज वन समितियों के अधिकारों को छीनने का काम किया है।
दो शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सूने घर का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये किये थे पार
- पुलिस ने करीब 03 लाख रूपयें का चोरी किया सोना, चांदी के जेवर एवं नगद किये जप्त
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला थाना कोतवाली पुलिस को विगत दिवस हुई एक बड़ी चोरी की वारदात के दो शातिर चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। विगत दिवस 16 जनवरी को कोतवाली थाना में बड़ी खैरी मंडला निवासी मंजूल कुमार पटेल ने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि वे 13 जनवरी को प्रयागराज गया था और 15 जनवरी की शाम उनकी पत्नी व बच्चें भी रिश्तेदार के यहां गये थे। जब 16 जनवरी की सुबह उनकी पत्नी वापस आकर देखी तो किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर सामानों को अस्त व्यस्त कर व गोदरेज आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने एवं चांदी के आभूषण व नगदी चोरी करके ले गये हैं।
जानकारी अनुसार सूने घर में हुई चोरी के बाद प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। चोरी की रिपोर्ट के बाद थाना कोतवाली में बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट पर तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर वारदात के तरीके आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उक्त अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गए। इसके साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अलग अलग कार्यों के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जमीनी स्तर पर जानकारी लेने जुट गई।
न्यायालय के आदेश से भेजा जेल
बताया गया कि मामलें में विवेचना के दौरान प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही प्रदीप उर्फ चार्ली पिता रमेश सोनवानी 27 वर्ष निवासी बड़ी खैरी मंडला व आरोपी राहुल चौधरी पिता गोपाल प्रसाद चौधरी 26 वर्ष बडी़ खैरी मंडला को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 15 व 16 जनवरी के दरमियानी रात बड़ी खैरी स्थित उक्त सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने व चांदी के आभूषण कीमती लगभग 3 लाख रूपये और नगद 3500 रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया हैं।
कोतवाली में दर्ज है और भी अपराध
बताया गया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड की भी जानकारी ली जा रहीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली में आरोपी राहूल चौधरी के विरूद्ध जुऑ एक्ट सहित चोरी के पांच अपराध पंजीबद्ध हैं। वहीं दूसरे आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 05 मामले पंजीबद्ध हैं, जिसमें आम्र्स एक्ट का एक मामला व अन्य चोरी के मामले भी दर्ज हैं।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाले आरोपियों को पकडऩे व चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ घोंघड़े, सहायक उपनिरीक्षक खैमराज राणा, भुवनेश्वर वामनकर प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र कुर्वेती, पंकज साहू, मानसिंह, संदीप एवं सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
- 40 मरीजों की जांच, 26 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित
- मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर
- नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर बुधवार को आयोजित किया गया। शिविर में 40 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम द्वारा किया गया।
जानकारी अनुसार नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। आयोजित नेत्र रोग शिविर में 40 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 26 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 40 मरीजों में से 26 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन जबलपुर देवजी नेत्रालय में डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।
विनोद विश्वकर्मा देवजी नेत्रालय ने बताया कि देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर में मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्में की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। बताया गया कि नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच परीक्षण कर चिन्हित मरीजों को देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। जहां मोतियाबिंद के मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
यात्री बस ने मोटर साईकिल को मारी टक्कर
- दो युवक घायल, नारायणगंज बस स्टेंड मार्ग की घटना
- मैली चौराहे से बस स्टेंड मार्ग सकरा, आए दिन होते है हादसे
मंडला महावीर न्यूज 29. भारी वाहन और यात्री वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे है। जिससे सड़क हादसे आए दिन हो रहे है। मंडला से जबलपुर चलने वाले यात्री वाहन अपना समय मिलाने के चक्कर में लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे है। जल्दी जाने के चक्कर में तेज रफ्तार और ओवर टेक करके अपने गतंव्य तक जाने का प्रयास करते है। जिससे सड़क हादसों का अंदेशा हमेशा बना रहता है। इन लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग नारायणगंज के स्थानीय जनों ने की है।
जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे मंडला से जबलपुर जा रहे रोहाणी ट्रेवल्स की यात्री बस नारायणगंज के मैली चौराहे से नारायणगंज बस स्टेंड होते हुए जबलपुर जा रही थी। इसी दौरान रोहाणी बस स्टेंड के पहुंचने से पहले सामने से आ रही एक अन्य यात्री बस को साईड देकर आगे बढऩे का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान बस के सामने चल रहे बाईक सवार को रोहाणी बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाईक में सवार दोनों युवक घायल हो गए। स्थानीयजनों ने इसी सूचना डायल 100 को दी। सूचना मिलते ही डायल 100 के कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज उपचार के लिए ले जाया गया।
बताया गया कि हादसे में बाईक सवार युवक सागर तेकाम 30 वर्ष और राकेश सोनी 34 वर्ष निवासी नारायणगंज घायल हुए है। दोनों युवक किसी काम से ग्राम बिजेगांव गए हुए थे। जहां से वापस नारायणगंज आ रहे थे। इसी दौरान रोहाणी ट्रेवल्स की यात्री बस ने मोटर साईकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक मोटरसाईकिल से नीचे गए और घायल हो गए। हादसे में दोनों युवकों के हाथ, पैर और सिर में चोटे आई है। टिकरिया पुलिस के जवान दोनों युवकों को सीएचसी नारायणगंज उपचार के लिए लेकर आए। जहां घायल दोनों युवकों की एमएलसी भी कराई गई। इसके साथ ही दोनों युवकों के पैरों के एक्सरे भी किये गए। सड़क हादसे की टिकरिया पुलिस ने घायलों की शिकायत पर रोहाणी ट्रेवल्स बस के चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई टिकरिया पुलिस कर रही है।
मैली चौराहे से बस स्टेंड मार्ग सकरा
बताया गया कि मंडला से जबलपुर मार्ग में बसा विकासखंड नारायणगंज दोनों जिले के बीच में स्थित है, जो मंडला जबलपुर मार्ग में एक मुख्य बस स्टेंड भी है। यहां जबलपुर जाने वाले सभी यात्री वाहन पांच से दस मिनिट के लिए रूकते है, लेकिन हाइवे मार्ग के मैली चौराहे से नारायणगंज बस स्टेंड तक का मार्ग काफी सकरा है। यहां यदि दो यात्री वाहन आमने सामने आ जाए तो क्रॉसिंग में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके साथ ही इस मार्ग के दोनों दोपहिया वाहन समेत चौपहिया वाहन, सवारी ऑटो खड़े रहते है। जिसके कारण भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन जाम की भी स्थिति निर्मित हो जाती है। इस सकरे मार्ग पर फैले अतिक्रमण और मार्ग किनारे खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे इस मार्ग से आवागमन सुगम हो सके।
सकरे मार्ग में तेज रफ्तार से भागते है यात्री वाहन
स्थानीयजनों ने बताया कि हाईवे से लगे मैली चौराहे से नारायणगंज बस स्टेंड जाने वाला मार्ग काफी सकरा है। मैली चौराहे से नारायणगंज बस स्टेंड की दूरी करीब एक किलोमीटर की है, बावजूद इसके इस मार्ग से नारायणगंज बस स्टेंड जाने वाले यात्री वाहन तेज रफ्तार से गुजरते है। जिससे हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। यात्री वाहन अपना समय मिलाने के चक्कर में अन्य लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे है। इन लापरवाह यात्री वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग स्थानीयजनों ने की है।
मनोहर चाय को लेकर लोगों में दिख रहा जुनून
- .नपा अध्यक्ष ने कैंटीन का किया शुभारंभ
मंडला महावीर न्यूज 29. मंगलवार को उपनगर महाराजपुर में मनोहर चाय कैंटीन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने किया। इस दौरान अखिलेश कछवाहा उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद मण्डला, कैलाश डहेरिया अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम बिछिया मण्डला, सुधीर कसार-वरिष्ठ पत्रकार, विनय मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी, रितेश राय-पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मण्डला, जयदत्त झा सांसद प्रतिनिधि मण्डला, नीरज अग्रवाल अध्यक्ष पत्रकार परिषद मण्डला, समाज सेवी किशोरी लाल साहू, पार्षद नरेश सिंधिया, जगत मरावी सदस्य जिला पंचायत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री कछवाहा ने शुभारंभ के अवसर पर चाय की चुस्की लेते हुए कहा कि मनोहर चाय की बात ही अलग है। इस चाय में गुड के साथ सौंढ़, अदरक, इलाइची का स्वाद मिलता है। उन्होंने संचालकों को बधाई दी और कहा कि पूरे देश दुनिया में चाय के दिवानों की कमी नहीं है चाय हमे स्फूर्ति देती है और तरोताजा रखती है। इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वालित किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया और उन्हें कैटिंन का भ्रमण भी कराया गया एवं मनोहर चाय की खासीयत के बारें में विस्तार से बताया गया। भारत में तो चाय को लेकर एक जुनून है और मनोहर चाय के नाम से ही चाय पीने की तलब सी पैदा हो जाती है।
सामाजिक समरसता का भी उदाहरण है चाय क्योंकि क्या गरीब क्या अमीर क्या राजा क्या प्रजा और क्या नेता और क्या अभिनेता सभी चाय के तलबगार हैं। कैंटीन का शुभारंभ उपनगर महाराजपुर के बजरंग चौंक स्थित संगम मार्ग में किया गया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक जन भी पहुंचे और उन्होंने नवीन प्रतिष्ठान प्रारंभ करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान दीपक बैरागी, श्रीमति उमा यादव, श्रीमति शीतल वैष्णव, अंशुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, आनंद करोसिया, सौरभ कछवाहा, सुमित कछवाहा, प्रशांत नेमा आकाश रघुवंशी, रोहित बघेल, शुभम अग्रवाल, अर्पित गोस्वामी, सुरेंद्र गोस्वामी, सौरव यादव, संदीप कार्तिकेय, अवधेश चौरसिया, दीपक ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बॉटलिंग आर्ट में माहिर त्रिलोक ने बॉटल में कैद कर दिया लाल किला
- अपनी कला में माहिर बॉटलिंग आर्टिस्ट त्रिलोक कई उपलब्धियां कर चुके अपने नाम
- हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है नाम
मंडला महावीर न्यूज 29. कहते हैं प्रतिभा पहचान की मोहताज नहीं होती है, उनके कार्य धीरे-धीरे अपनी पहचान बना लेेते हैं। ऐसे ही हमारे आदिवासी बाहुल्य जिले के त्रिलोक सिंधिया हैं, जिन्होंने 12 साल की उम्र से अपनी कला को तरासने का कार्य शुरू किया। आज उनकी कलाकृति को विगत वर्ष हाई रेंज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी स्थान चुका है। त्रिलोक के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को देखकर हर कोई दंग रह जाता है। ये कांच की बोतलों के अंदर सुंदर कलाकृतियां बनाते हैं। त्रिलोक ने कांच की अलग-अलग बोतलों के अंदर विश्व प्रसिद्ध स्थलों की कलाकृतियों का उकेरा है।
जानकारी के अनुसार बॉटलिंग आर्ट में माहिर त्रिलोक सिंधिया ने कांच की बॉटल को बिना क्षती पहुंचाए बांस के माध्यम से एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का निर्माण करते है। इन्होंने कांच की बॉटल के अंदर बांस के माध्यम से इंडिया गेट, अयोध्या के श्रीराम मंदिर समेत अन्य प्रसिद्ध स्थलों की कलाकृतियां बनाई है। त्रिलोक सिंधिया ने बताया कि बचपन से ही उन्हे बांस में कुछ ना कुछ बनाने का शौक था और बनाते थे। लगभग 12 वर्ष की आयु से त्रिलोक ने बांस से मंदिर, टेबिल लैम्प, जहाज और अनेक कलाकृतियां बनाते थे। लेकिन उन कलाकृतियां को चूहा कतर लिया करते थे। जिससे निराश होकर उन्हें अपनी कलाकृतियों को ऐसे चीज में उकरे की ठानी जिससे उनकी कलाकृति सुरक्षित रह सके और उन्होंने कांच की बॉटल के अंदर अपने हुनर को कैद करना शुरू कर दिया।
लेम्प में बनाया जहाज
त्रिलोक ने बताया कि उस समय उनके घर में लैंप जला करता था तो उनका ध्यान लेम्प में गया। सोचा की कुछ किया जाए, तो लेम्प की कांच के अंदर उन्होंने जहाज बनाया। फिर उनकी नजर कांच की सोस की बॉटल पर पड़ी तो सोचा की इसमे कुछ बनाया जाए। सब से पहले काँच की बॉटल के अंदर जहाज बनाया। फिर अनेक कलाकृतियां बनाई।
कांच की बॉटल में बना दिया लाल किला
त्रिलोक कांच की बॉटल के अंदर अद्भूत कलाकृतियां बनाने के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने एक बार फिर अपनी कला का हुनर दिखाते हुए कांच की बॉटल के अंदर एक चिमटी की सहायता से दिल्ली के लाल किला को बॉटल के अंदर कैद कर दिया। इनकी यह कलाकृति और हुनर को देखकर सब हैरान है। बताया गया कि त्रिलोक भारतीय संस्कृति और आधुनिक नवाचार के संगम को अपने हुनर के माध्यम से जीवंत करने का प्रयास करते है। इनकी इस अद्भूत कला से इनका गौरव चहुओर फैल रहा है। त्रिलोक ने अपनी इस कला से जिल, प्रदेश समेत राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त की है।
त्रिलोक ने बनाई बहुत सी कलाकृतियां
कांच की बॉटल के अंदर ही इंडिया गेट, जहाज, चारपाई, रानी किला, कोरोना वायरस, घर, साईकल घड़ी, रिक्शा, आई लव मीय इंडिया, केदारनाथ मंदिर सहित अनेक कलाकृतियां बनाई। त्रिलोक ने अभी हाल ही में कांच की बॉटल के अंदर दिल्ली का लाल किला भी बनाया है। बताया गया कि त्रिलोक सिंधिया को कांच की बॉटल के अंदर इंडिया गेट बनाने के कारण इन्हें विगत वर्ष हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला था। इसके साथ ही बॉटल के अंदर अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर की कलाकृति बनाने के लिए जिले में भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
आनंद उत्सव में बच्चे खेल रहे परंपरागत खेल
- नारायणगंज में आयोजित हुआ तीन दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम
- 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत दिलाई शपथ
मंडला महावीर न्यूज 29. स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों का आयोजन जिले के सभी विकासखंडों में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नारायणगंज मुख्यालय की ग्राम पंचायत पड़रिया में मंगल भवन ग्राउंड नारायणगंज में तीन दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नारायणगंज जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में परंपरागत खेल गिल्लीडंडा, कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, पुट्टू, सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ खेल खेले जा रहे हैं।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के महिला, पुरूष, दिव्यांग, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों की सहभागिता है। बताया गया कि आनंद उत्स्व कार्यक्रम में सभी खेलों को आपसी भाईचारा और सहभागिता के साथ खेला जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरपंच, स्कूली बच्चें, शिक्षक परंपरागत खेलों में सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे है।
आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों और अतिथियों को टीबी रोग के लक्षण और उपचार की जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थितजनों को टीबी की बीमारी खत्म करने के लिए टीबी की शपथ दिलाते हुए संकल्प दिलाया। इसके साथ ही उन्हें टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए टीबी के लक्षण वाले लोगों को सलाह देने की बात कही। इसके साथ कहा कि संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराने की समझाईश दे। सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की सभी जांचे बिल्कुल फ्री की जाती है।
छात्रों को बताई वृक्षों व वन्य प्राणियों की विभिन्न प्रजाति
- वन परिक्षेत्र टिकरिया के बबैहा बीट में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज के वन परिक्षेत्र टिकरिया अंतर्गत बीट बबैहा में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल बम्हनी भावल के छात्र छात्राएं शामिल हुई। अनुभूति शिविर के दौरान छात्र छात्राओं को वनों एवं वन्य प्राणियों के विषय में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को नेचर ट्रेल में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान वनों में पाई जाने वाले वृक्षों एवं वन्य प्राणियों की विभिन्न प्रजातियों एवं उनके संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
अनुभूति शिविर के दौरान मिशन लाइफ के तहत प्रो प्लेनेट पीपल के रूप में जाने वाली गतिविधियों के विषय में बताया गया। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वन संरक्षक जबलपुर कमल अरोड़ा, जनपद उपाध्यक्ष नारायणगंज अविनाश शर्मा, जनपद सदस्य नारायणगंज बबलू परते, उप वनमण्डल अधिकारी महाराजपुर श्रीराम सूत्रकार, परिक्षेत्र अधिकारी मयंक उपाध्याय, अनुभूति प्रेरक पीएल धनगर, शासकीय हाई स्कूल बम्हनी भावल के शिक्षकगण व टिकरिया वन विभाग का अमला उपस्थित रहा।
रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ में अखंड रामायण पाठ
- दिन भर चलता रहा भजन कीर्तन का दौर, पूजन, पाठ और भंडारे के साथ हुआ समापन
- राजीव कालोनी झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर में धार्मिक कार्यकम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. श्रीराम की नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजीव कालोनी झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक दिन पूर्व ही हनुमान मंदिर में अंखड रामायण पाठ शुरू किया गया। जिसका समापन बुधवार को किया गया। दो दिन तक विविध धार्मिक कार्यक्रम किये गए।
दिन भर श्रद्धालुओं द्वारा भजन, कीर्तन किया गया और शाम को महाआरती की गई। राजीव कालोनी झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर में अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को खास दिवस मानते हुए राजीव कालोनी झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भव्य आरती का आयोजन किया गया। धूमधाम से भक्तों ने प्रथम वर्षगांठ मनाते हुए प्रसादी वितरण किया गया।
- प्रभु श्रीराम की प्रतिमा स्थापना के वर्षगांठ में रामधुन
- विशाल भंडारे के साथ हुए विविध धार्मिक कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत वर्ष 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना हिरदेनगर बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर में की गई थी। इस अवसर पर पूरा ग्राम धर्ममय हो गया था। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना वर्षगांठ पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। एक दिन पूर्व ही हिरदेनगर के हनुमान समिति और ग्रामवासियों ने धार्मिक आयोजन शुरू कर दिए। स्थापना वर्षगांठ पर विविध धार्मिक कार्यक्रम की श्रृंखला में सभी के सहयोग से रामधुन का आयोजन किया गया। बुधवार को रामधुन का समापन विविध विधान से किया गया। रामधुन समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।