घुघरी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी को दी विदाई

  • घुघरी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी को दी विदाई
  • नवागत थाना प्रभारी का किया स्वागत

मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी वेदराम हनोते स्थानातंरण पर विदाई गई है। वहीं नवागत थाना प्रभारी पूजा बघेल का स्वागत किया गया। घुघरी थाने में इस अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। अब घुघरी थाना की कमान नवागत घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल संभालेगी। विदाई समारोह में थाना प्रभारी वेदराम हनोते ने अपनी सेवा के बिताये हुए अनुभव सभी के साथ सांझा किये।

वहीं नवागत थाना प्रभारी पूजा बघेल ने कहां कि घुघरी के पूर्व थाना प्रभारी ने जो कार्य थाना क्षेत्र में किए है, उस कार्य को ध्यान रखकर आगे भी वैसे ही कार्य किए जाएगे। विदाई समारोह में घुघरी क्षेत्र की समस्याओं और शांति व्यवस्था बनाए रखने कहा। इसके साथ ही अपराध में अंकुश लगाया जाएगा।

विदाई कार्यक्रम में उपनिरीक्षक राम किशोर माथरे, उपनिरीक्षक मनोज गौतम, समाज सेवी राजा पट्टा, अनुराग शर्मा, मनीष चौधरी, दुर्गेश प्रजापति, अतुल सोनी, सहायक उपनिरीक्षक शिव वनवासी, प्रधान आरक्षक सुंदर उइके, श्याम लाल मरावी, रामसिंह, रायसिंह, आरक्षक शिव परस्ते, राजेश मरकाम, टीकाराम परस्ते, जयश्री समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक मनोज गौतम द्वारा किया गया।


रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles