- जुआ फड़ में पुलिस की दबिश, जुआरी भागे, ताश के पत्ते बरामद
- खेत में चल रहा था फड़, खेत मालिक से कर रही पूछताछ
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर पुलिस की लगातार गश्ती और दबिश के बाद नैनपुर में काफी लंबे समय से जुआ खेलने, खिलाने का कार्य बंद था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जुआरी नैनपुर नगर में सक्रिय हो गए है। बताया गया कि विगत दिवस सोशल मीडिया में जुंआ फड चलने की खबर वायरल हो रही थी। जिसमें नैनपुर नगर के वार्ड क्रमांक सात इटका में गोंदिया रेल लाइन के किनारे सद्दाम नगर में जुआ फड़ चलने की बात सामने आई।
बताया गया कि पुलिस को सूत्रों के हवाले से मिली खबर की पुष्टि तब हुई जब नैनपुर नगर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा अपने दल बल के साथ निर्धारित जुआ फड़ में दबिश देने पहुंचे। हालांकि वहां से जुआरी तो भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस के हाथ उक्त स्थान में जुए की फड़ संचालित होने के पर्याप्त सबूत मिले। ताश के 52 पत्ते, बोरा फट्टी समेत अन्य सामाग्री पुलिस को उक्त स्थान से मिली। बताया गया कि रेल लाईन के किनारे एक खेत में यह फड़ सजाई गई थी। पुलिस कहना है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल पुलिस खेत मालिक से फड़ सजाने वालो के संबंध में पूछताछ कर रही है।