- आंगन तिराहा में बोलेरो कार ने स्कूटी को मारी टक्कर
- एक की मौत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मंडला महावीर न्यूज 29. महाराजपुर थाना के अंतर्गत आंगन तिराहा में शनिवार की रात 10 बजे बोलेरो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दादा धनीराम वार्ड निवासी 19 वर्षीय युवक सिद्धार्थ चौबे की मौत हो गई। जिसका पीएम के बाद रविवार को चार बजे अंतिम संस्कार किया गया।
बताया गया कि सिद्धार्थ चौकसे एक अन्य युवक लक्ष्मण रघुवंशी के साथ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सिद्धार्थ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महाराजपुर पुलिस ने बोलेरो चालक शैलेन्द्र यादव निवासी रेलवे स्टेशन दादा धनीराम वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Views: 194