- मार्च और अप्रेल में होगी उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा
- मां नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा सेवा समिति की बैठक में तिथियां निर्धारित
मंडला महावीर न्यूज 29. चैत्र माह में आयोजित होने वाली मां नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा के आयोजन को लेकर कल जनपद पंचायत मंडला के सभागार में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन को लेकर समिति सदस्यों एवं नर्मदा भक्तों ने अपने-अपने विचार रखे सभी के सुझावों को सुना गया और अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 में उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा का सामूहिक रूप से परिक्रमा दो तिथियों में की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर भारत में चैत्र माह जहां होली के दूसरे दिन से ही प्रारंभ हो जाता है यानि पूर्णिमा के बाद दूसरे माह की शुरूआत होती है तो वहीं दक्षिण में शुक्ल पक्ष से माह प्रारंभ माना जाता है। मतलब अमावस्या के बाद जो प्रतिप्रदा आती है वह माह का प्रारंभ होता है। इस नियम के चलते उत्तर भारत के चैत्र माह के 15 दिन बाद दक्षिण भारत का चैत्र माह प्रारंभ होगा।
बताया गया कि उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा में पुण्य लाभ लेने दक्षिण भारत से भी नर्मदा भक्त मंडला आते हैं लिहाजा उनकी सुविधा को देखते हुए भी तिथियों का चयन किया गया है। पहली सामूहिक नर्मदा परिक्रमा मार्च माह में 27 एवं 28 मार्च को आयोजित होगी। 27 मार्च से प्रारंभ होकर यह परिक्रमा 28 मार्च को संपन्न होगी। यह तिथि 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए तय की गई है एवं दूसरी सामूहिक परिक्रमा 19 एवं 20 अप्रेल को आयोजित की जाएगी यह परिक्रमा 19 अप्रैल को प्रारंभ होकर 20 अप्रैल को संपन्न होगी।
पहली सामूहिक परिक्रमा का आयोजन गुरुवार एवं शुक्रवार किया जा रहा है ताकि स्थानीय व्यापारी वर्ग के लोग भी इस सामूहिक परिक्रमा में पुण्य लाभ अर्जित कर सकें एवं दूसरी सामूहिक परिक्रमा 19 एवं 20 अप्रैल को शनिवार एवं रविवार को आयोजित हो रही है यह परिक्रमा महाराष्ट्र एवं दूसरे प्रदेशों से आने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए तय की गई है ताकि शनिवार एवं रविवार का अवकाश उनकी यात्रा समय में सहयोगी हो सके। परिक्रमा का पथ जो पहले से तय रहा है वही रहेगा बाल भोग एवं भोजन की व्यवस्थायें भी कहां-कहां होंगी वह भी पहले की तरह ही फिलहाल तय किया गया। तैयारी को लेकअर आगे भी बैठके आयोजित की जाएंगी।