कार्रवाई, नवोदय परीक्षा, समीक्षा बैठक, फील्ड ट्रिप, स्वामित्व योजना, नर्मदा परिक्रमा, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें

कार्रवाई, नवोदय परीक्षा, समीक्षा बैठक, फील्ड ट्रिप, स्वामित्व योजना, नर्मदा परिक्रमा, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें


02 लाख 88 हजार रूपए की खाद्य सामग्री की जप्त

  • खाद्य पदार्थ से भरे ट्रक पर थाना मोतीनाला क्षेत्र में की गई कार्यवाही
  • 2500 किलो ग्राम खाद्य सामग्री के नहीं मिले मानक दस्तावेज

मंडला महावीर न्यूज 29. राजस्थान से छत्तीसगढ़ की और जा रहे एक ट्रक में खाद्य सामग्री के मानक दस्तावेज नहीं मिले। वाहन में खाद्य पदार्थ ले जाया जा रहा था। जिसकी जांच के दौरान इसमें मिले खाद्य पदार्थ के दस्तावेज मानक स्तर के नहीं मिले। बताया गया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मोतीनाला थाना के सामने खाद्य पदार्थ से भरे हुए ट्रक को रोककर कार्यवाही की गई। मोतीनाला थाना प्रभारी द्वारा ट्रक चेकिंग के दौरान ट्रक में खाद्य तेल, खोवा और केक जैसी खाद्य सामग्री पाई गई। जिसके संदिग्ध होने की आशंका पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन मंडला को सूचना दी गई।

जानकारी अनुसार संदिग्ध खाद्य सामग्री मिलने की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ ट्रक की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रक में धारा फिल्टर्ड मूंगफली तेल के कार्टून के साथ 23 बोरियों में 10 किलोग्राम की पैकिंग के कंपनी पैक्ड कृष्णा डिलीशियस स्वीट्स एवं 40 बोरियों में साढ़े तीन किलोग्राम की पैकिंग में गोपिका मिक्स केक के पैकेट पाए गए।

संतोषजनक नहीं मिले खाद्य सामग्री के दस्तावेज 

बताया गया कि वाहन में मिले संदिग्ध खाद्य पदार्थ के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की गई। जिसमें चालक ने बताया कि धारा तेल अलवर राजस्थान से एवं उक्त मिठाई की बोरियां धौलपुर राजस्थान से लोड की गई है। मिठाइयां दुर्ग एवं रायपुर भेजी जा रही थी। खाद्य पदार्थ से संबंधित दस्तावेज देखने पर धौलपुर से लादी गई मिठाईयो के बिल एवं ट्रांसपोर्ट संबंधी दस्तावेज, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम संबंधी दस्तावेज संतोष जनक नहीं पाए गए। मिठाई एवं केक का निरीक्षण करने पर उनके मिस ब्रांडेड, पैकिंग दिनांक, बैच नंबर, अंतर्निहित वस्तु संबंधी जानकारी आदि न होने के कारण आशंका के आधार पर दोनों खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।

खाद्य सामग्री की जप्त 

ट्रक में मिले खाद्य पदार्थ में 1120 किलोग्राम मिक्स केक एवं 1380 किलोग्राम मिठाइयां कुल 2500 किलो ग्राम जिसकी कीमत करीब 2 लाख 88 हजार की लोकहित के आधार पर जप्त की गई है। संयुक्त कार्रवाई में मोती नाला थाना प्रभारी हेमंत बावरिया, एएसआई टीकाराम भोयर, रविंद्र नेताम, आरक्षक सागर शैलेश, प्रधान आरक्षक सलगूराम, सैनिक अनिल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता तांडेकर व सहयोगी पतिराम जंघेला उपस्थित रहे।



नवोदय की 80 सीट के लिए 5273 बच्चों ने दी परीक्षा

  • 650 रहे अनुपस्थित
  • नवोदय चयन परीक्षा परीक्षा संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29. नवोदय विद्यालय पदमी में प्रवेश के लिए शनिवार को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। 9 ब्लॉक में 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में बनाए गए केंद्र में सुबह 11 से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं। जिलेभर से 5 हजार 923 बच्चों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।

परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। 5 हजार 273 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 650 बच्चे विभिन्न कारणों से परीक्षा देने से वंचित रह गए। बताया गया कि कक्षा पांचवी में अध्यनरत बच्चों ने परीक्षा दी है, परीक्षा में पास होने के बाद आगामी सत्र से नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा से प्रवेश मिलेगा।



स्वास्थ्य सेवा, संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

  • स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिए निर्देश
  • नारायणगंज सीएचसी में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम समेत अन्य संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में की गई। इसके साथ ही विगत माह आयोजित हुई बैठकों की भी समीक्षा और उसकी प्रगति की जानकारी ली गई। समीक्षा बैठक में जिले से डीपीएम शैलेन्द्र सिंह, नारायणगंज सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर समेत सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

आयोजित समीक्षा बैठक में डीपीएम शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर को स्वास्थ्य सेवाओं अंतर्गत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की गई। सभी उपस्थित कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीपीएम शैलेन्द्र ने कहां कि अनमोल एप में एएनसी पंजीयन करना अनिवार्य है, एएनसी की प्रथम त्रिमाही में एण्ट्री, एएनसी चौथी जांच की एण्ट्री अनमोल एप में करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को उच्च स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एमडीआर, सीडीआर की जानकारी सभी उपस्थित कर्मचारियों से ली गई।

समीक्षा बैठक में घर में होने वाले प्रसव की जानकारी ली गई। इसके साथ ही वीएचएनडी सत्रों में औषधी एवं वैक्सीन की सूची मांगी गई। बैठक में बीसीएम ने सभी सीएचओ को निर्देशित करते हुए कहां कि ग्राम के गंभीर गर्भवती केस समय रहते उच्च स्वास्थ्य केन्द्र में रैफर करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही बाल मृत्यु की समीक्षा की गई। एसएनसीयू से डिस्चार्ज हुए गृह भेंट करने, आरबीएसके मोबाईल टीम द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया।

नारायणगंज सामुदायिक केन्द्र में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में डीपीएम शैलेन्द्र सिंह, सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, बीईई विजय मरावी, नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी, मलेरिया विभाग से आरसी जैन, टीबी विभाग से एसटीएस देवेन्द्र साहू, लैब टेक्निशियन कैलाश सोनी समेत सीएचओ, एएनएम, सुपरवाईजर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।



फील्ड ट्रिप के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत हुए बच्चे

  • किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों ने किया स्टेट बैंक, यातायात थाना, पुलिस थाना, पोस्ट ऑफिस, नगर पालिका, पुरातत्व संग्रहालय का किया भ्रमण

मंडला महावीर न्यूज 29. किड्जी प्ले स्कूल सिविल लाइन्स मंडला ने नन्हे विद्यार्थियों के लिए एक मनोरम फील्ड ट्रिप का आयोजन किया, इस अभियान का उद्देश्य नन्हें बच्चों को समुदाय सहायक एवं पब्लिक सेक्टर की आवश्यक जानकारी के साथ व्यापक बनाना, स्कूली शिक्षा के साथ हमारी दैनिक गतिविधियों में इन विभागों के योगदान से अवगत कराना रहा। स्कूली शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में विजिट के दौरान ब्रांच मैनेजर रत्नेश सिंघई ने बच्चों को बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी दी। यहां पर हमारे खाते में रकम जमा करना,रकम निकालना, एफडी आदि हमारे रोजाना की दिनचर्या में बैंकिंग के महत्व को समझाया।

यातायात विभाग के भ्रमण करने के दौरान एस आई देवेंद्र परवार ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित जीवन के लिए इन नियमों के आवश्यक पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक जानकारियां दी गई। थाना कोतवाली के भ्रमण के दौरान थाना नगर निरीक्षक शफीक खान के निर्देशन में बच्चों को थाने के लॉकर, शिकायत दर्ज कराने के संबंध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। बढ़ते क्राइम से सतर्क रहने के लिए आवश्यक तथ्य बताए गए।

पोस्ट ऑफिस, नगरपालिका का कराया भ्रमण 

पोस्ट ऑफिस में विजिट के दौरान पोस्ट मास्टर मंजूलता धूमकेती की मौजूदगी में बच्चों को डाक पत्र के महत्व, मेल से संबंधित आवश्यक जानकारियां एवं पोस्ट ऑफिस के आवश्यक कार्यों की जानकारी दी गई जो कि हमारी दिनचर्या में शामिल है। इसके पश्चात नगर पालिका मंडला में फायर शाखा में डायल 101 के संबंध में जानकारी दी गई, किसी स्थान पर आग लगने, विभाग को सूचित करने से लेकर आग बुझाने तक की मौजूद गतिविधियों के माध्यम से अवगत कराया गया।

बच्चों को दी विभागीय जानकारी 

पुरातत्व विभाग के भ्रमण के दौरान बच्चों को विभागीय संबंधी जानकारी से अवगत कराया और यहां पर रखी प्राचीन कलाकृतियों एवं उसके संबंध में जानकारी दी। फील्ड ट्रिप ने न केवल बच्चों के ज्ञान को बढ़ाया बल्कि टीम वर्क और सामाजिक संपर्क को भी बढ़ावा दिया। फील्ड ट्रिप के संचालन में डायरेक्टर निशांत शुक्ला, स्कूल प्राचार्या शालिनी शुक्ला एवं एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राशि पमनानी एवं स्कूल प्रबंधन का विशेष योगदान रहा।



स्वामित्व योजना से आत्मनिर्भर बन रहे गांव, लोगों को मिला रहा संपत्ति का मालिकाना हक-प्रहलाद पटेल

  • जिला स्तरीय कार्यक्रम में 22 हजार 392 हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड वितरित

मंडला महावीर न्यूज 29. स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि स्वामित्व योजना से आत्मनिर्भर बन रहे गांव, लोगों को मिल रहा संपत्ति का मालिकाना हक। प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के माध्यम से जनता को सशक्त बनाते हुए उनके संपत्ति रिकॉर्ड का डिजिटल सीमांकन किया गया है। प्रदान किये जा रहे संपत्ति कार्ड बैंक से लोन लेने एवं अन्य कार्यों को और अधिक सुविधाजनक बनाएंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत लोगों को उनकी सम्पत्ति का मालिकाना हक प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सरकार की यह योजना है। इस योजना के अंतर्गत गांव की आबादी क्षेत्र का सर्वेक्षण कराकर उनके आवासों का नक्शा एवं अधिकार अभिलेख तैयार कराकर परिवार के लोगों को उसके आवास के संबंध में मालिकाना हक के रूप में अधिकार अभिलेख प्रदान किये जाते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं प्रफुल्ल मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस आयोजन में प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण देखा व सुना गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष ठाकुर ने स्वामित्व योजना के जिले में क्रियान्वयन की जानकारी दी। स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को भू अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए । कलेक्टर द्वारा पंच चौकी महा आरती कैलेंडर मंत्री श्री पटेल को भेंट किए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर मंडल अध्यक्ष रानू राजपूत, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एडिशनल एसपी अमित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव,एसडीएम मण्डला सोनल सिडाम, तहसीलदार हिमांशु भलावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर, विनय मिश्रा, सुधीर दुबे सहित संबंधित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया।

मंत्री प्रहलाद पटैल के मंडला आगमन पर आत्मीय स्वागत

मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटैल का मण्डला आगमन हुआ। मंत्री श्री पटैल का सर्किट हाउस में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, जयदत्त झा, शिवा रानू राजपूत, तहसीलदार मण्डला हिमांशु भलावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।



मार्च और अप्रेल में होगी उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा

  • मां नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा सेवा समिति की बैठक में तिथियां निर्धारित

मंडला महावीर न्यूज 29. चैत्र माह में आयोजित होने वाली मां नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा के आयोजन को लेकर कल जनपद पंचायत मंडला के सभागार में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन को लेकर समिति सदस्यों एवं नर्मदा भक्तों ने अपने-अपने विचार रखे सभी के सुझावों को सुना गया और अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025 में उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा का सामूहिक रूप से परिक्रमा दो तिथियों में की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर भारत में चैत्र माह जहां होली के दूसरे दिन से ही प्रारंभ हो जाता है यानि पूर्णिमा के बाद दूसरे माह की शुरूआत होती है तो वहीं दक्षिण में शुक्ल पक्ष से माह प्रारंभ माना जाता है। मतलब अमावस्या के बाद जो प्रतिप्रदा आती है वह माह का प्रारंभ होता है। इस नियम के चलते उत्तर भारत के चैत्र माह के 15 दिन बाद दक्षिण भारत का चैत्र माह प्रारंभ होगा।

बताया गया कि उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा में पुण्य लाभ लेने दक्षिण भारत से भी नर्मदा भक्त मंडला आते हैं लिहाजा उनकी सुविधा को देखते हुए भी तिथियों का चयन किया गया है। पहली सामूहिक नर्मदा परिक्रमा मार्च माह में 27 एवं 28 मार्च को आयोजित होगी। 27 मार्च से प्रारंभ होकर यह परिक्रमा 28 मार्च को संपन्न होगी। यह तिथि 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए तय की गई है एवं दूसरी सामूहिक परिक्रमा 19 एवं 20 अप्रेल को आयोजित की जाएगी यह परिक्रमा 19 अप्रैल को प्रारंभ होकर 20 अप्रैल को संपन्न होगी।

पहली सामूहिक परिक्रमा का आयोजन गुरुवार एवं शुक्रवार किया जा रहा है ताकि स्थानीय व्यापारी वर्ग के लोग भी इस सामूहिक परिक्रमा में पुण्य लाभ अर्जित कर सकें एवं दूसरी सामूहिक परिक्रमा 19 एवं 20 अप्रैल को शनिवार एवं रविवार को आयोजित हो रही है यह परिक्रमा महाराष्ट्र एवं दूसरे प्रदेशों से आने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए तय की गई है ताकि शनिवार एवं रविवार का अवकाश उनकी यात्रा समय में सहयोगी हो सके। परिक्रमा का पथ जो पहले से तय रहा है वही रहेगा बाल भोग एवं भोजन की व्यवस्थायें भी कहां-कहां होंगी वह भी पहले की तरह ही फिलहाल तय किया गया। तैयारी को लेकअर आगे भी बैठके आयोजित की जाएंगी।



सतपुड़ा एक्सप्रेस को ब्रॉडगेज के रूप में किया जाए शुरू

  • सतपुड़ा एक्सप्रेस शुरू करने आमजन की मांग

मंडला महावीर न्यूज 29. जबलपुर नैनपुर बालाघाट गोंदिया, बालाघाट कटंगी तुमसर, नैनपुर, मंडला फोर्ट, नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा नागपुर में अब नई ट्रेनों के चलने की उम्मीद सांसदों और बिलासपुर जोन की उदासीनता की वजह से खत्म हो चुकी है। इनका मानना है कि आप लोगों के लिए जो ट्रेनें चल रही हैं उसी से एडजस्ट कर लीजिए, क्योंकि नई ट्रेनें चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

जनमांग है कि कोई ट्रेन चले या न चले, जबलपुर नैनपुर बालाघाट गोंदिया रूट की शान सतपुड़ा एक्सप्रेस को ब्रॉडगेज के रूप में पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए। आमजनों का कहना है कि जबलपुर, मदन महल, ग्वारीघाट, बरगी, शिकारा, घंसौर, पिंडरई, नैनपुर, नगरवारा, लामटा, चारेगांव, समनापुर, बालाघाट, बिरसोला, गोंदिया रुकते हुए और जबलपुर नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा नागपुर रूट की शान जबलपुर नागपुर पैसेंजर वाया नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा को ब्रॉडगेज के रूप में पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए। जिससे आमजनों को सुविध मिल सके। क्षेत्रीयजनों का कहना है कि दोनों ट्रेनें को पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए। जिससे आमजनों को रेल सुविधा का लाभ मिल सके।



मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में पांच विभाग ही हुए शामिल

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत देवरी कला में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 45 विभागों का उपस्थित होने का शासन द्वारा निर्धारित किया गया है लेकिन मौके में मात्र 5 विभाग ही उपस्थित रहे। पंचायत विभाग, पशु विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें एक आवेदन निराकृत किया गया। गणेश प्रसाद वरकड़े ने बताया कि शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड की आवश्यकता बताई। सचिव लामूसिंह वरकड़े ने बताया पशुपालन विभाग के तहत 1 आवेदन निराकृत किया गया है। बाकि संबंधित विभाग को आवेदन भेज दिए गए हंै। शिविर में राजस्व निरीक्षक मंडल बबलिया सुरेश मर्सकोले, हल्का पटवारी दिलीप बरिया, कंचन कछवाहा आदि उपस्थित रहे।


शिक्षक संघ के मंडला तहसील एवं खण्ड स्तरीय चुनाव आयोजित

शिक्षक संघ के पदाधिकारी निर्विरोध हुए निर्वाचित

मंडला महावीर न्यूज 29.  प्रांतीय इकाई के निर्देशानुसार मंडला तहसील और मंडला विकासखंड में विगत दिवस शिक्षक सदन में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी असीम गौतम, राजकुमार सिंगौर, अखिलेश चंद्रोल, शैल दुबे,योगेश चौरसिया सहित अन्य सदस्य शिक्षकों की उपस्थिति में मंडला तहसील व विकास खंड इकाई का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। मंडला तहसील में अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, सचिव घनश्याम चौरसिया, कोषाध्यक्ष बालाराम गोठरिया, उपाध्यक्ष दुष्यन्त कछवाहा, नगर शाखा मंडला अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, सचिव संदीप कछवाहा, कोषाध्यक्ष श्रीमति लियाकत आरा, उपाध्यक्ष तरुण तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

विकास विकासखंड मंडला के निर्वाचन में अध्यक्ष प्रभात पटेल सचिव मयंक पटेल कोषाध्यक्ष बृजेश डोंगरे उपाध्यक्ष भागीरथ कछवाहा निर्विरोध निर्वाचित किए गए। कार्यकारिणी के गठन पर जिला शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी विवेक शुक्ला, असीम गौतम, राजकुमार सिंगौर, अखिलेश चंद्रोल, शैल कुमार दुबे, शौपत कुर्बेती, राकेश शुक्ला, योगेश चौरसिया, रामकुमार पटेल, इंद्रा सिंगरौरे, सुरेखा वैश्य, शांति मरावी ने हर्ष व्यक्त किया है।


पात्र हितग्राहियों को दिए गए प्रॉपर्टी कार्ड

नारायणगंज के ग्राम मझगांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत मझगांव में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य रंजना मरावी, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबिइलाइजर, स्वामित्व योजना हितग्राही, ग्राम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बताया गया कि प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत मां के समक्ष दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम दिखाया गया। स्वच्छता अभियान के लिए उपस्थितजनों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही नशा मुक्ति की भी शपथ कार्यक्रम के दौरान दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पात्र हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा किया गया।


सत्ता के लिए भाजपा ने किसानों से किया धोखा

  • किसानों के न्याय की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस
  • बिछिया विधानसभा के ग्राम मांद में 22 को आयोजित होगा किसान न्याय आंदोलन

मंडला महावीर न्यूज 29.  किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए और गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 रूपए देने की भाजपा की घोषणा सरकार बनने के 13 महीने बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। इसे लेकर प्रदेश के किसानों में भारी नाराजगी है। इस विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक किसानों के न्याय की लड़ाई लड़ रही है। इसी क्रम में बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा के नेतृत्व में दिसंबर 2024 से किसान न्याय महाभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसके प्रथम चरण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने अलग अलग तिथियों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे और घोषित समर्थन मूल्य देने की माँग की।
दूसरे चरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान खरीदी केंद्रों में किसानों को पम्पलेट देकर समर्थन मूल्य की लड़ाई लडऩे की जानकारी दी एवं गाँव गांव पहुंचकर किसानों से किसान न्याय अधिकार पत्र भरवाये हैं। बिछिया विधानसभा में अब तक 25000 से अधिक किसान न्याय अधिकार भरे जा चुके हैं। कुल 30400 किसान न्याय अधिकार पत्र भरवाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी किसान अधिकार पत्रों को 22 जनवरी को आयोजित हो रहे किसान न्याय आंदोलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को सौंपा जायेगा जिसे मुख्यमंत्री तक भेजा जायेगा।

महाभियान के तीसरे चरण में बिछिया विधानसभा के अंजनियां के समीप ग्राम मांद में 22 जनवरी को किसान न्याय आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले भर से लगभग 10 हजार किसान पहुंचने वाले हैं। इसी विषय को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती किरण अहिरवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, पूर्व विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।


249 छात्रों ने की कान्हा पार्क में सफारी, देखे बाघ, तेंदुआ

  • छात्रों को प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के बैग उपयोग करने किया प्रेरित
  • कान्हा के खटिया बफर जोन में दो दिवसीय अनुभूति शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र खटिया बफर में दो दिवसीय अनुभूति शिविर का आयोजन क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला रविन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार खटिया गेट के पास इन्टरप्रिटेशन सेन्टर में आयोजित किया गया। जिसमें परिक्षेत्र के अंतर्गत 6 शासकीय स्कूलों के 249 छात्र, छात्राओं एवं 20 शिक्षको ने भाग लिया। मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा निर्धारित सांकेतिक रुपरेखा अनुसार गतिविधियॉ कराई गई।

विधार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम की रुपरेखा एवं उद्देश्यों का परिचय उपसंचालक बफर जोन वनमंडल कान्हा सुश्री अमिता केबी द्वारा दिया गया। कान्हा क्षेत्र में सफारी के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सफारी के दौरान विधार्थियों ने बाघ, तेन्दुऐं एवं अन्य शाकाहारी वन्यप्राणी व विभिन्न पक्षियों के दर्शन किये, इस दौरान उनके संरक्षण एवं मानव जीवन में महत्व के बारे में अवगत कराया गया। म्यूजियिम कान्हा में विभिन्न वन्यप्राणियों के संरक्षित किये गये अवशेषों की जानकारी सहायक संचालक सिझौरा द्वारा देते हुए उनके जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में सम्मिलित विधार्थियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खटिया की स्वास्थ्य टीम द्वारा कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

छात्रों को प्रकृति पथ भ्रमण के दौरान विभिन्न पक्षियों एवं शाकाहरी वन्यप्राणियों की प्रकृति में उपयोगिता एवं महत्व के बारे में प्रेरक पीएस मसराम, वीरेन्द्र कुमार ज्योतिषी, परिक्षेत्र अधिकारी खटिया एवं सहायक प्रेरक प्रेमनारायण पदम एवं दुर्गेश यादव द्वारा दी गई। मै भी बाघ और हम है बदलाव थीम का अर्थ विधार्थियों को बताया गया एवं संवहनीय जीवन से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रोचक खेल का संचालन किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर उपयोग करने के लिए अनसिले कपड़े से बैग निर्माण की तकनीकि विधार्थियों को प्रेरक द्वारा बताई गई। कपड़े के बेग का उपयोग करने प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मै भी बाघ थीम पर नृत्य एवं क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को श्रीमति रेखा उइके सभापति वन स्थाई समिति बिछिया, जनपद सदस्य बिछिया द्वारा पारितोषिक एवं अनुभूति कार्यक्रम में सम्मिलित सभी विधार्थियों को सहायक संचालक सिझौरा द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


बरगी जलाशय में मत्स्य उत्पादन पर संकट, विशेषज्ञों से कराए अध्ययन

  • मछुआरों ने मुख्यमंत्री को मजदूरी बढ़ाने और चुनाव कराने ज्ञापन दिया

मंडला महावीर न्यूज 29.  बरगी जलाशय में कार्यरत मंडला जिले मछुआरों ने अपनी मुख्य मागों और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मंडला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मेजर और माइनर कार्प मछली पकडऩे की मजदूरी 34 और 20 रूपये प्रति किलो है। यह मजदूरी वर्तमान महंगाई को देखते हुए बहुत ही कम है। इसके साथ ही बरगी जलाशय में लगातार मत्स्य उत्पादन कम होता जा रहा है। जिससे मछुआरों को रोजगार के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा है। उत्पादन में गिरावट को लेकर विशेषज्ञों से अध्ययन कराया जाए और उनके सुझाव के अनुसार कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन सौंपते हुए मछुआरों ने बताया कि मप्र मत्स्य महासंघ द्वारा 7 वृहद और 19 मध्यम सहित 26 जलाशयों का संचालन कर रहा है। 90 के दशक में राज्य मत्स्य विकास निगम को समाप्त कर मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य महासंघ का गठन किया गया था। इसका उद्देश्य था कि जलाशय और मछुआरा विकास के लिए स्थानीय सक्रिय मछुआरा प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए समस्त गतिविधियां उनके अनुसार संपादित की जाए, लेकिन 1999- 2000 से मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य महासंघ का चुनाव नहीं कराया गया है और प्रशासक के माध्यम से कार्य संपन्न कराया जा रहा है। मछुआरों का कहना है कि राज्य मत्स्य महासंघ का चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ये रहे मौजूद 

ज्ञापन सौपने के दौरान बरगी जलाशय में कार्यरत मंडला जिले की प्राथमिक दीपक मछुआ समिति पाठा, आजाद समिति सिंगोधा, सुनैना समिति पदमी- मोहगांव, गुप्तेश्वर समिति सहजपुरी, दुर्गा समिति खम्हरिया, लोकेश्वरं समिति पिपरिया, शिव समिति किकरीया, नर्मदा मत्स्य समिति घाघा, ग्वारी एवं सहस्रबाहु मछुआरा समिति सुरंगदेवरी, मानादेई के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


पेंशनरों तथा शिक्षकों के अर्जित अवकाश की समस्याओं पर हुई चर्चा

  • वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन की शाखा बीजाडांडी की बैठक संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29.  वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन विकासखंड शाखा बीजाडांडी की बैठक जिला शाखा अध्यक्ष बीके राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से केसी मार्को को निवास तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अन्य प्रस्ताव में प्रमुख रूप से 30 जून को सेवानिवृत हुए पेंशनरों तथा शिक्षकों के अर्जित अवकाश की समस्या के लिए ज्ञापन देने व समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन, धरना का कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में जिला शाखा मंडला से बीके राय अध्यक्ष के साथपूरन सिंह ठाकुर संरक्षक, एनके शुक्ला जिला सचिव, स्वतंत्र कुमार पटेल जिला कोषाध्यक्ष, आरके सिंह चौहान साथ में रहे।

प्रमुख वक्ताओं में पूरन सिंह ठाकुर, एसके पटेल, मांगन लाल यादव, भारत सिंह मरावी अध्यक्ष, केसी मार्को आदि ने संबोधित किया। बैठक के अंत में बीके राय जिला शाखा अध्यक्ष ने जिला स्तर की गतिविधियां, प्रांत स्तर की गतिविधियों को बताते हुए मार्च में होने वाले भोपाल में एक दिवसीय धरना आंदोलन के लिए पेंशनरों को तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। सदस्यता अभियान को जोर देने पर लोगों ने कार्यक्रम बनाकर सदस्यता अभियान चलाने की बात कही।


अधिकारियों ने किया प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय स्थल का निरीक्षण

  • जून माह से पहला सत्र प्रारंभ करने की तैयारी

मंडला महावीर न्यूज 29.   लम्बे समय से नैनपुर में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर मांग चली आ रही थी जो अब पूरी होते नजर आ रही है। कुछ दिनों पूर्व केन्द्रीय विद्यालय को लेकर मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार एसडीएम एच के घोरमारे एंव राजस्व निरीक्षक अनिल बरकडे द्वारा उपयुक्त भूमि की तलाश करते समनापुर में खाली पड़ी शासकीय भूमि का चयन किया गया। जिसका निरीक्षण करने 17 जनवरी को मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा एंव उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर एआर मीणा ने नैनपुर पहुंच केन्द्रीय विद्यालय के लिए ग्राम समनापुर में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रस्तावित स्थल के ऊपर के हाईटेंशन लाईन को व्यवस्थित रूप से शिफ्ट करने के निर्देश दिया। साथ ही बोरवेल के पानी की जांच करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय स्थल पहुंच मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बाद इसके नये सत्र से केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला नैनपुर भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शाला परिसर में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था, रंगाई पुताई के साथ आवश्यकतानुसार भवन की मरम्मत कराने सीएमओ एलएस सारस को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एचके घोरमारे, सीईओ जनपद पंचायत नैनपुर विनोद मरावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं एलएस सारस, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, सहित पार्षद राजाराम शर्मा, मोहित झारिया, नितिन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


बिना टेक्सी परमिट दौड़ रहे वाहन, वसूल रहे मनमाना किराया

मंडला महावीर न्यूज 29.   वर्तमान समय में नगर व क्षेत्र में बगैर परमिट टेक्सियों का कारोबार खुल कर चल रहा है। इस पर आरटीओ का कोई नियंत्रण नहीं दिखाई दे रहा है। बगैर परमिट सड़कों पर सवारी ढोते इन वाहनों पर कार्रवाई की मांग आम जन ने की गई है। नागपुर जबलपुर इलाज कराने मरीजों के लिए इन टेक्सियों की धमाचौकड़ी के साथ कुछ वाहन आसपास के अंचलो में सवारी और माल वाहक के रूप में प्रयुक्त हो रहे हैं। मौके का फायदा उठाकर मनमाने ढंग से ये अपना किराया भी वसूल रहे हैं।
लोग अपने दुपहिया वाहनों को भी मालवाहक के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। मुर्गी मुर्गा के पिंजरे से लेकर बर्तन, कुर्सी, लोहे प्लास्टिक के पलंग और गद्दे जैसी वस्तुओ को दुपहिया वाहन में लेकर गांव-गांव में घूमने वाले लोग सड़को में हादसों का कारण भी बन रहे हैं।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्राची और शैलेश का चयन

मंडला महावीर न्यूज 29.   मंडला विकासखंड के दो विद्यार्थियों का चयन विज्ञान और गणित की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। जानकारी के मुताबिक विकासखंड मंडला के एकीकृत शासकीय उमावि हिरदेनगर की छात्रा प्राची ठाकुर कक्षा सातवीं का राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

इसी स्कूल से शैलेश मेहरा कक्षा आठवीं का चयन गणित विषय में राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में चयन हुआ है यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इंदौर में 30 और 31 जनवरी को आयोजित होगी जिसमें दोनों विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। इस उपलब्धि पर प्राचार्य लीलावती धुर्वे, जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा, बीआरसी अनादी वर्मा बीईओ रंजीत गुप्ता, बीएसी एवं सीएसी और विद्यालय के शिक्षक एवं परिवार जनों ने हर्ष व्यक्त किया है।


स्थानीय परिवाद समिति के पुर्नगठन के लिए करें आवेदन

मंडला महावीर न्यूज 29.   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि महिलाओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013 के अंतर्गत जिला स्तर पर एक स्थानीय परिवाद समिति का पुर्नगठन किया जाना हैं जिसमें एक अध्यक्ष एवं तीन सदस्य होंगे। एक स्थानीय परिवाद समिति के पुर्नगठन के लिए आवश्यक योग्यता एवं निर्देशानुसार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध और महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध महिला को अध्यक्ष नामांकित करेगा। जिले में विकासखंड तहसील, वार्ड अथवा नगर पालिका में कार्यरत महिला में से एक को सदस्य के रूप में नामांकित करेगा। दो सदस्य जिनमें से कम से कम एक सदस्य महिला होगी जो महिलाओं की समस्या के प्रति प्रतिबद्ध ऐसे गैर-सरकारी संगठनों या संगमों में से नामांकित की जाएगी या लैंगिक उत्पीडऩ से संबंधित मुद्दों से सुपरिचित कोई व्यक्ति, परंतु इनमें से किसी एक के पास विधि की पृष्ठभूमि या विधिक ज्ञान हो। आवेदन पत्र जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम तल जिला पंचायत परिसर मंडला में डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में जमा किएजा सकते हैं।


देशभर के शिक्षकों के लिए मेंटर का कार्य करेंगे शिक्षक शक्ति पटेल

  • एनसीटीई के एनएमएम कार्यक्रम में हुआ चयन

मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शक्ति पटेल देश भर के शिक्षकों के लिए मेंटर का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली के अंतर्गत संचालित नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग कार्यक्रम में देश भर के शिक्षकों का चयन उनकी योग्यता और रूचि के आधार पर किया गया है। शक्ति ने इस कार्य के लिए भारतीय ज्ञान प्रणाली, नीति एवं संवैधानिक मूल्य और सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों का चयन किया है, जो शिक्षकों के लिए न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं। शिक्षक पटेल इन विषयों पर लेखन, प्रशिक्षण सामग्री विकसित करने और अन्य शिक्षकों को मार्गदर्शन देने का कार्य करेंगे, ताकि वे अपने विद्यार्थियों को इन मूल्यों से परिचित कराकर उन्हें एक बेहतर नागरिक और समाज के जिम्मेदार सदस्य बना सकें। उनकी मेंटरशिप से शिक्षकों को न केवल अपने शैक्षिक कौशल में सुधार करने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे अपनी शिक्षण पद्धतियों में भी नवाचार ला सकेंगे जो भारतीय संस्कृति और संवैधानिक मूल्यों को समाहित करती हों। इस प्रकार यह कार्य देशभर के शिक्षकों को एक सशक्त और सक्षम मार्गदर्शन प्रदान करेगा, जो उनके और विद्यार्थियों के विकास में सहायक होगा। एनएमएम का प्राथमिक उद्देश्य एक मजबूत मेंटरशिप प्रणाली स्थापित करना है जो शिक्षकों को उनके शिक्षण अभ्यासों को बेहतर बनाने के लिए सशक्त बनाती है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य विशेषज्ञ शिक्षकों का भी चयन किया गया है जो कि नेतृत्व, डिजिटल शिक्षा, सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा और समावेशी शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर कार्य करेंगे।


सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का करें निराकरण

  • सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29. अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में सी एवं डी ग्रेड वाले विभागों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि मिशन मोड में काम करते हुए सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करें। सभी विभाग ग्रेडिंग सुधारने का प्रयास करें। प्रकरणों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आवश्यक जवाब पोर्टल पर अंकित करें। अपर कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा एवं जेपी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


अधिकारियों को मिला आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29.   जिला योजना भवन में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला कोषालय के अधिकारियों के द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों और कर्मचारियों को आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के सुचारू क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में 2024-25 वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही में बजट आवंटन का सामयिक उपयोग, 3 वर्ष से अधिक असफल ई-भुगतान के चालान राशि को लेप्स डिपोजिट के लिए, एनपीएस मिसिंग क्रेडिट अंतर्गत व्हाउचर, चालान से संबंधित डाटा और राशि प्रविष्टि, शासकीय सेवकों की समग्र आईडी की प्रविष्टि कर सत्यापित करने, निर्माण कार्य से संबंधित मासिक लेखा प्रत्येक माह की 2 तारीख को आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रस्तुत करने, विभागीय भविष्य निधि लेखा अद्यतन अपडेशन करने, नोमिनी पूर्ण करने तथा वेतन शीर्ष अंतर्गत आयकर संगणना टीडीएस, जीएसटी संगणना के बारे में बताया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहायक कोषालय अधिकारी नोखेलाल मर्सकोले, अरूण मिश्रा, तीतुश कुमार, प्रकाश मरावी, संतोष धुर्वे, मोहित कुशवाहा, कपिल मेहरा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


नपा अध्यक्ष ने रैवाड़ा में किया स्कूल का भूमिपूजन

मंडला महावीर न्यूज 29.  ग्राम पंचायत रैवाड़ा के बच्चों को वैश्विक भाषा में प्रारम्भिक शिक्षा देने के उद्देश्य से लक्ष्य इंग्लिश मीडियम स्कूल का भूमि पूजन किया गया। रैवाड़ा निवासी मोहन झारिया ने स्वयं की निजी भूमि में स्कूल का निर्माण कराया है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, तहसीलदार संदीप कुमार नागेश, सहायक उप निरीक्षक निधी नेमा, डॉ रीतेश नवानी, सरपंच संतोषी धुर्वे, राजेश गुप्ता, केशरी पटेल सहित ग्राम रैवाडा के नागरिकों की उपस्थिति रही।


ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने विश्व शांति दिवस में मनाया

मंडला महावीर न्यूज 29.   प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्य स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज मार्ग बस स्टैंड के पीछे स्थित स्थानीय सेवा केंद्र ‘विश्व शांति भवनÓ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मंडल क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मकुमारी ओमलता दीदी, साथ में ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन आदि उपस्थित रहीं।

सुबह 4 बजे अमृतवेला से ही मंडला जिले के ब्रह्मावत्स सेवाकेंद्र पहुंचकर योग तपस्या की। भगवान के महावक्य मुरली सभी को सुनाए गई। परमपिता परमात्मा शिव बाबा और ब्रह्मा बाबा को भोग लगाया गया। विशेष ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय में स्थित चार धाम को सेवाकेंद्र में ही बहुत अच्छी तरह से बनाकर सजाया गया था। इन सभी चार धाम में सभी ने योग तपस्या की। इसके बाद सभी ने ब्रह्माभोजन किया। ब्रह्माभोजन कर सभी ने योग व तपस्या किया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles