प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अंजनिया में मिलेगी पुस्तकालय की सुविधा

  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अंजनिया में मिलेगी पुस्तकालय की सुविधा
  • पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने अंजनिया में सामुदायिक पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया


मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मंडला जिले के ग्राम पंचायत अंजनिया, तहसील बिछिया में पुस्तकालय खुलने से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को बेहतर पुस्तकालय की सुविधा मिलेगी। प्रतियोगी पुस्तकालय में अध्ययन कर आईएएस, आईपीएस, एमपीपीएससी सहित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियाँ सुगमता से कर सकेंगे। अंजनिया क्षेत्र के प्रतियोगियों को पुस्तकालय के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियाँ करने का सुनहरा अवसर मिला है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके गुरूवार को अंजनिया में सामुदायिक भवन पुस्तकालय के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।

इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस दौरान माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कार्यक्रम में सामान्य बुद्धि एवं तर्क शक्ति परीक्षण पुस्तक का भी विमोचन किया।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि अंजनिया में सामुदायिक पुस्तकालय भवन खुलने से अंजनिया क्षेत्र के प्रतियोगियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सभी प्रतियोगी इस पुस्तकालय में आकर सभी प्रकार की परीक्षाओं की तैयारियाँ कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें, विषयवस्तु आधारित पुस्तकें और धार्मिक पुस्तकें रखी जाएंगी। उक्त पुस्तकालय में आकर कोई भी नागरिक अध्ययन कर सकेगा। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम पंचायत और ग्रामीण समितियों की मांग के आधार पर ग्राम पंचायत अंजनिया को नगर पंचायत बनाया जा सकेगा।

उन्होंने नगर पंचायत बनाने के लिए विधिवत रूप से प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नागरिकों और छात्र-छात्राओं की मांग पर अंजनिया में महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है। जिससे इस क्षेत्र की छात्र-छात्राएं भी अंजनिया में ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि अंजनिया में इसी प्रकार से छात्र-छात्राओं के लिए सीएम राईज स्कूल प्रारंभ किया गया है। जिससे इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा मिल सके। सीएम राईज स्कूल में छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिए वाहन सुविधा और बेहतर शिक्षक होंगे जो छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा देंगे।



 

Leave a Comment