12वीं पास ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए करेंगे प्रोत्साहित

  • 12वीं पास ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए करेंगे प्रोत्साहित
  • स्वप्न करो साकार, चलो कॉलेज के द्वार थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. स्वप्न करो साकार, चलो कॉलेज के द्वार थीम के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कॉलेज विजिट कराई जा रही है। विगत दो दिवसों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 एवं रानी अवंती बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला के विद्यार्थियों ने रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के परिसर का भ्रमण किया।

महाविद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित प्रयोशालाओं, पुस्तकालय, युवा संसाधन केंद्र, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ ऑडिटोरियम एवं विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया जा रहा है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी के साथ साथ महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की जा रही है, भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों से करियर निर्माण के लिए भी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। कॉलेज चलो अभियान का प्रथम चरण 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है। कॉलेज चलो अभियान के द्वितीय चरण में बारहवीं पास ड्रॉप आउट विद्यार्थियों से संपर्क कर प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कॉलेज चलों अभियान कार्यक्रम डॉ अनिल गुप्ता प्राचार्य एवं डॉ भुनेश्वर टेंभरे प्राध्यापक के संयोजन में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ टीपी मिश्रा, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ विनिया बेनेट, डॉ जुडि़का कुजूर, डॉ सीमा धुर्वे, डॉ अनीता झरिया,डॉ एसआर बघेल, डॉ अंकिता बिसेन, डॉ भंवरे, डॉ नसीम बानो के साथ समस्त प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों का सहयोग रहा।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles