- छात्र, छात्राओं ने कराई अपनी आंखो की नि:शुल्क जांच
- चिन्हित बच्चों को दिया जाएगा नि:शुल्क चश्में
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन नेत्र ज्योति के तहत जांच शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत 6 से 18 साल के स्कूली बच्चों और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों की आंखों की जांच कर इलाज किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। बताया गया कि आयोजित नेत्र जांच शिविर में प्राथमिक शाला से हायर सेकेंड्ररी विद्यालय के बच्चों की आंखों की जांच की गई। सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक जय करण चौधरी द्वारा छात्र, छात्राओं के आंखों की जांच की गई।
आयोजित नेत्र जांच शिविर में नारायणगंज स्थित विद्यालय के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। नेत्र जांच शिविर में छात्रों की आखों में देखने की क्षमता की जांच के दौरान जिस छात्र में जो दृष्टि दोष पाया गया उनको उस हिसाब से चश्मे का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई। बताया गया कि नेत्र जांच शिविर में जिन छात्र, छात्राओं के आंखों की जांच के बाद चश्में के नंबर दिए गए है, उन बच्चों को शासन द्वारा नि:शुल्क चश्मा दिया जाएगा।