मंडला जिले के प्रथम मरीज को मिला पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ 

  • मंडला जिले के प्रथम मरीज को मिला पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ
  • मरीज श्याम सुंदर अग्रवाल को उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस से भेजा दिल्ली

मंडला महावीर न्यूज 29. पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपात स्थितियों में नागरिकों को समय से उपयुक्त चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने में वरदान साबित हो रही है। योजना से बहुमूल्य जीवन को बचाया जा रहा है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में मण्डला जिले के बम्हनी बंजर निवासी हृदय रोग से पीडि़त श्याम सुंदर अग्रवाल 88 वर्ष को 14 जनवरी 2025 जबलपुर से एयरलिफ्ट के माध्यम वेदांत हॉस्पिटल दिल्ली में बेहतर उपचार के लिये भर्ती कराया गया।

सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि हृदय रोगी श्याम सुंदर अग्रवाल की स्थिति को देखते हुए गैलेक्सी हॉस्पिटल जबलपुर में भर्ती कराया गया था। गैलेक्सी हॉस्पिटल जबलपुर के सर्जन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वेदांत हॉस्पिटल दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया। 14 जनवरी 2025 आयुष्मान कार्ड धारक होने के कारण मरीज को जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से जबलपुर से उन्हें पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा से वेदांत हॉस्पिटल दिल्ली के लिए भेजा गया। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में श्री अग्रवाल का उपचार किया जा रहा है। यह सेवा आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही श्री अग्रवाल को नि:शुल्क प्रदान की गई। श्याम सुंदर अग्रवाल मण्डला जिले में पीएमश्री नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस योजना से लाभान्वित होने वाले प्रथम मरीज हैं।



 

Leave a Comment