विद्यालयों द्वारा दी जाएगी शालीनता व देश भक्ति की प्रस्तुति

  • विद्यालयों द्वारा दी जाएगी शालीनता व देश भक्ति की प्रस्तुति
  • गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा पूर्वक मनाने बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के गरिमा पूर्वक मनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मंडला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। शासन के निर्देशानुसार थीम के अंतर्गत कार्यक्रम शालीनता एवं राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति विद्यालयों द्वारा दी जाएगी। परेड में विद्यालय स्तर से एनसीसी, स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेगें।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी बरकड़े, डाइट प्राचार्य राजेश जायसवाल, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यालय से स्काउट प्रभारी दिनेश दुबे एवं नगरीय निकाय स्कूलों से प्राचार्य डीके गुप्ता, शुभम मिश्रा, भागवत सिंगौर, डॉ स्वल्पा बडग़ैंया, समीर खान, शैलेश पटेल, राजकुमारी मर्सकोले, ब्रजमी बैरागी, आशी अग्रवाल, सोनाली कछवाहा, सुषमा पटेल, निधि श्याम, अभिषेक श्रीवास, शैलेन्द्र उइके, मिली सिंह, सीमा तिवारी, शिक्षा विभाग कार्यालय से कंधी लाल मरकाम मौजूद रहे।


 

Leave a Comment