- आदिवासी संस्कृति की धरोहर को सहजने जागरूकता पदयात्रा
- निवास एवं बिछिया ब्लाक के ग्रामों में जाग्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- सशक्त ग्राम – सशक्त समाज अभियान के तहत पेसा, प्रकृति, संस्कृति एवं जाग्रति जागरूकता पदयात्रा
मंडला महावीर न्यूज 29. बिछिया विचार मंच और निवास ग्रामीण विकास मंच के नेतृत्व में सशक्त ग्राम सशक्त समाज अभियान के तहत पेसा, प्रकृति, संस्कृति एवं जाग्रति जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। जिसका उद्देश्य आदिवासी संस्कृति की धरोहर, प्राकृतिक संपदा का संरक्षण, ग्राम सभा का महत्व, मातृशक्तियों का सम्मान, स्थानीय शासन व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। प्रथम चरण में पदयात्रा निवास एवं बिछिया विकासखंड के ग्रामों में निकाली गई है। इस अभियान में बिछिया और निवास ब्लॉक के विभिन्न गांव शामिल हुए। कार्यक्रम में ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष, पंचायत सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, फेडरेशन लीडर, राजस्व विभाग के अधिकारी, वितरण समिती अध्यक्ष, गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदि उपस्थित शामिल हुए।
जागरूकता कार्यक्रम में चर्चा के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जीपीडीपी कार्ययोजना में ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां कैसे शामिल किया जाए। इसकी रणनीति पर चर्चा की गई। विशेष ग्राम सभा में महिला नेतृत्व को बढ़ावा, पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण, अपनी स्थानीय बोली भाषा का प्रचार-प्रसार, दौना पत्तल को प्रोत्साहित करना एवं जल संरक्षण के लिएछत का जल धरातल के नारे के साथ संकल्प लिया गया। इस अभियान में निर्वाचित प्रतिनिधि, पंचायत के कार्यकर्ता, नदी घटी संगठन के कार्यकर्ता, सरकारी विभागों के प्रतिनिधी भाग लेकर आयोजकों को प्रोत्साहित किया गया।
आदिवासी संस्कृति को मजबूत करने दिया बल
समापन के दौरान ग्राम सभा बैठकों में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, महिलाओं को ग्राम सभा की अध्यक्षता करने का अवसर प्रदान करना, प्राकृतिक संसाधनों जैसे जंगल, पानी और भूमि के संरक्षण को प्राथमिकता देना, लघु वनोपज आधारित व्यवसायों को बढ़ावा देना, अवैध खनन और वनों की कटाई को रोकना, गांव के सामुदायिक संसाधनों का प्रबंधन और संरक्षण, जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने केलिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक सामूहिक नृत्य और ढोल की धुनों के साथ और सामुदायिक भोज के साथ हुआ। ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से मोहलाइन के पत्तलों में भोजन परोसा कार्यक्रम में सोलर पैनल द्वारा संचालित साउंड सिस्टम लगाया गया। बताया गया कि जनपद सदस्य बिछिया रागिनी परते पिछले 3-4 सालों में बिछिया विचार मंच के द्वारा किए गए सशक्त ग्राम-सशक्त समाज अभियान से ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी निर्णय लेने की प्रक्रिया को सुनिश्चित कर रही है। यह अभियान आदिवासी संस्कृति, प्रकृति को मजबूत करने में बल दिया।