कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट में गंभीरता से जांची सुविधाएं

  • कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट में गंभीरता से जांची सुविधाएं
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में कायाकल्प का हुआ फाइनल असेसमेंट

मंडला महावीर न्यूज 29. स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ सफाई रखने के साथ संक्रमण नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है। वहीं सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता को देखते हुए भारत सरकार ने उच्च स्तर की स्वच्छता प्रदर्शित करने वाली सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को कायाकल्प पुरस्कार देने की पहल की है। जिससे सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी उद्देश्य से वर्ष 2024-25 का नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कायाकल्प का फाइनल असेसमेंट किया गया।

जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज का कायाकल्प अभियान के तहत वर्ष 2024-25 का फाइनल असेसमेंट डॉ. अरूनेन्द्र मूर्ति गौतम और नर्सिंग ऑफीसर मनोरमा प्रताप सोनवानी द्वारा किया गया। फाइनल असेसमेंट असेसर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज के समस्त वार्ड, विभागों का गंभीरता से गहन निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। जिसमें कायाकल्प के मापदंडों के अनुरूप संक्रमण नियंत्रण एवं जैव अपशिष्ट प्रबंधन, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, दवा स्टोर रूम, संबंधित रिकार्ड की जानकारी को गंभीरता से अवलोकन किया।

बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट के दौरान अस्पताल परिसर, अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण केन्द्र, पैथोलॉजी, ओटी, लेवर रूम, सफाई कक्ष, एनआरसी, एक्सीडेंटल इमरजेंसी के साथ विभिन्न वार्ड, विभाग का मूल्यांकन किया गया एवं सुधारात्मक सुझाव दिए गए।

फाइनल असेसमेंट मूल्यांकन के दौरान असेसर डॉ. अरूनेन्द्र मूर्ति गौतम, नर्सिंग ऑफीसर मनोरमा प्रताप सोनवानी, सीबीएमओ डॉ. आमृत लाल कोल, डॉ. देशबंधु उइके, डॉ. राकेश विश्रोई, डॉ. मिताली डामोर, डा. प्रगति, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, लैब टेक्निशियन मोनिका सिंगरौरे, कैलाश सोनी, प्रदीप कछवाहा, गोपाल मरावी, फार्मासिस्ट कमलेश सिंह, एससी जैन, नर्सिंग ऑफीसर वर्षा तेकाम, ज्योति नंदनवार, पिंकी बरमैया, सोनिका उइके, शारदा चंदेल, राजकुमारी सैयाम, सरोजनी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज का स्टाफ मौजूद रहा।



 

Leave a Comment