कायाकल्प असेसमेंट, शराब जप्त, मौसम विज्ञान विभाग, स्वर्ण प्राशन, संस्कृति, बैठक, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें
जिला अस्पताल के सभी विभाग का निरीक्षण, दिए सुधारात्मक सुझाव
- जिला चिकित्सालय मंडला में हुआ कायाकल्प फाइनल असेसमेंट
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला चिकित्सालय मंडला का कायाकल्प फाइनल असेसमेंट राज्य स्तर से आए डॉ धीरज यादव, डॉ रिचा मिश्रा नरसिंहपुर एवं डॉ सुमित कुशवाहा उमरिया द्वारा किया गया। असेसमेंट के दौरान जिला अस्पताल के मेटरनीटी विभाग का लक्ष्य सर्विलांस असेसमेंट भी डॉ. रिचा मिश्रा द्वारा किया गया। बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं को साफ सुथरा रखने, जैव अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण प्रबंधन व मरीजों को हाइजीन के माहौल में उपचार प्रबंधन की दिशा में संस्थाओं को विकसित करने के बाद फाइनल असेसमेंट किया जाता है।
जानकारी अनुसार कायाकल्प अभियान के तहत 8 थीम एरिया के अंतर्गत आंकलन किया जाता है। जिसमें अस्पताल उप कीप, सेनिटेशन जैव अपशिष्ट प्रबंधन, बियाड बाउंड्रीवाल इको फ्रेंडली और वाश गतिविधियों के तहत मूल्यांकन कर राज्य स्तर पर रैंक दी जाती है। बताया गया कि जिला अस्पताल मंडला विगत चार वर्ष से कायाकल्प में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर चुका है और राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के लिए भी चिकित्सालय का निरीक्षण किया जा चुका है। क्वालिटी मानिटर शरद मेश्राम द्वारा पीपीटी के माध्यम से चिकित्सालय द्वारा किए गए कार्यो का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने चिकित्सालय के ओपीडी, वार्ड, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, रेडियोलाजी, ओटी, फार्मेसी, लेबर रूम, आपातकालीन विभाग, आईसीयू, किचन, कंबल बैंक, रेन बसेरा समेत सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए सुधारात्मक सुझाव दिए।
असेसमेंट के दौरान जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे, आरएमओ डॉ प्रवीण उईके, डॉ उषा धुर्वे, डॉ मालती उइके, डॉ योगेश सिरश्याम, डॉ सूरज मरावी, डॉ प्रशांत दुबे, डॉ दिवैश पटेल, डॉ अंकित चौरसिया, डॉ. कमलेश ठाकुर, डॉ. मोहसिन मंसूरी, डॉ हेमेंद्र चौहान, डॉ रितेश अग्रवाल, डॉ रानी मरावी, डॉ अंशुल शर्मा, डॉ शिवम पटेल, सहायक प्रबंधक अजय सिंह सैयाम, क्वालिटी मानिटर शरद मेश्राम, मेट्रन, नर्सिंग आफिसर पूनम कोल्ह, पूजा सूर्यवंशी, सोनम नामदेव, शुभ्रा कुशराम सहित चिकित्सक, नर्सिंग पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट में गंभीरता से जांची सुविधाएं
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में कायाकल्प का हुआ फाइनल असेसमेंट
मंडला महावीर न्यूज 29. स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ सफाई रखने के साथ संक्रमण नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है। वहीं सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता को देखते हुए भारत सरकार ने उच्च स्तर की स्वच्छता प्रदर्शित करने वाली सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को कायाकल्प पुरस्कार देने की पहल की है। जिससे सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी उद्देश्य से वर्ष 2024-25 का नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कायाकल्प का फाइनल असेसमेंट किया गया।
जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज का कायाकल्प अभियान के तहत वर्ष 2024-25 का फाइनल असेसमेंट डॉ. अरूनेन्द्र मूर्ति गौतम और नर्सिंग ऑफीसर मनोरमा प्रताप सोनवानी द्वारा किया गया। फाइनल असेसमेंट असेसर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज के समस्त वार्ड, विभागों का गंभीरता से गहन निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। जिसमें कायाकल्प के मापदंडों के अनुरूप संक्रमण नियंत्रण एवं जैव अपशिष्ट प्रबंधन, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, दवा स्टोर रूम, संबंधित रिकार्ड की जानकारी को गंभीरता से अवलोकन किया।
बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट के दौरान अस्पताल परिसर, अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण केन्द्र, पैथोलॉजी, ओटी, लेवर रूम, सफाई कक्ष, एनआरसी, एक्सीडेंटल इमरजेंसी के साथ विभिन्न वार्ड, विभाग का मूल्यांकन किया गया एवं सुधारात्मक सुझाव दिए गए।
फाइनल असेसमेंट मूल्यांकन के दौरान असेसर डॉ. अरूनेन्द्र मूर्ति गौतम, नर्सिंग ऑफीसर मनोरमा प्रताप सोनवानी, सीबीएमओ डॉ. आमृत लाल कोल, डॉ. देशबंधु उइके, डॉ. राकेश विश्रोई, डॉ. मिताली डामोर, डा. प्रगति, बीसीएम शैलेन्द्र सिंह, लैब टेक्निशियन मोनिका सिंगरौरे, कैलाश सोनी, प्रदीप कछवाहा, गोपाल मरावी, फार्मासिस्ट कमलेश सिंह, एससी जैन, नर्सिंग ऑफीसर वर्षा तेकाम, ज्योति नंदनवार, पिंकी बरमैया, सोनिका उइके, शारदा चंदेल, राजकुमारी सैयाम, सरोजनी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज का स्टाफ मौजूद रहा।
खबर प्रकाशन के बाद पुलिस ने जब्त की शराब
- महाराजपुर पुलिस ने 35 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब की जब्त
- आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध
मंडला महावीर न्यूज 29. नर्मदा और बंजर के संगम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी में ही खुलेआम मकर संक्रांति पर्व में बेची जा रही थी। पुलिस महकमा संगम स्थल में अपनी नजर बनाए हुए थे, लेकिन मार्ग किनारे ही खुले आम बेची जा रही शराब इनकी नजरों से दूर थी। नर्मदा किनारे बेची जा रही शराब की खबर जैसे ही सोशल मीडिया और अखबार में प्रकाशित हुई, उसके बाद पुलिस बल सक्रिय हुआ। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर शराब जब्त की गई।
जानकारी अनुसार महाराजपुर थाना अंतर्गत त्रिवेणी संगम स्थल में अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही थी। संक्रांति पर्व के अवसर पर भी अवैध करोबार पर नव भारत ने स्टिंग कर 15 जनवरी को खबर प्रकाशित की। खबर को संज्ञान में लेकर महाराजपुर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी लक्षमीकांत पिता शिवचरण बैरागी निवासी संगम घाट बूढ़ी माई वार्ड महाराजपुर के पास से 50 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 55 सौ रुपए व 147 पाव देशी शराब कीमती 10 हजार 290 रुपए कुल शराब 35.460 लीटर व कुल कीमती 15 हजार 790 रुपए जब्त किया गया।
बताया गया कि लक्ष्मीकांत बैरागी निवासी संगम घाट बूढ़ी माई वार्ड अपनी किराना दुकान के सामने संगम घाट में अपने कब्जे में बिक्री के आशय से अवैध अंग्रेजी शराब व देशी प्लेन शराब रखा हुआ था। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक रोशन नेगी, महिला प्रधान आरक्षक महावती मसराम, आरक्षक प्रियांश पाठक व अन्य स्टाफ की भूमिका रही।
आईएमडी की 150 वीं वर्षगांठ में स्मारक सिक्का व डाक टिकट जारी
- भारत मौसम विज्ञान विभाग की उत्कृष्टता के 150 वर्षों की सेवा का समारोह
- मौसम कार्यालय मंडला की छात्रों को दी जानकारी
मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्र सेवा के 150 वर्ष पूर्ण करने के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम विज्ञान में 150 वर्षों की सेवा को पूर्ण करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। 15 जनवरी सन 1875 में स्थापना के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग राष्ट्र को सटीक मौसम पूर्वानुमान, चेतावनियां और जलवायु जानकारी प्रदान करता आया है। जिसके अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम मौसम कार्यालय मंडला में आयोजित किया गया। 14 जनवरी को भारत मंडपम कार्यक्रम नई दिल्ली में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग मौसम कार्यालय मंडला में भी किया गया।
जानकारी अनुसार 14 जनवरी को मौसम कार्यालय मंडला द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग मौसम कार्यालय मंडला में की गई। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 150 वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग विजन 2047 और एक डिजिटल काफी टेबल किताबों का भी विमोचन किया।
आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विश्व मौसम विज्ञान संगठन की महासचिव प्रोफेसर सेलेस्टे साउलो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मौसम कार्यालय मंडला में प्राचार्य प्रो. डॉ शरद नारायण खरे, आरपी अहिरवार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मंडला एवं गणेश प्रसाद श्रीवास समाजसेवक समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों को मौसम विभाग व मौसम वेधशाला में लगे उपकरणों के बारे मे जानकारी दी गई।
150 वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर बुधवार को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्राचार्य कमलेश अग्रहरि व अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में सुश्री यशा झारिया वैज्ञानिक सहायक द्वारा मौसम कार्यालय मंडला में मौसम विभाग व विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही वैज्ञानिक सहायक व प्रभारी मौसम कार्यालय मंडला आदित्य बिसेन द्वारा मौसम वेधशाला में लगे उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए।
स्वर्ण प्राशन औषधि से बच्चों की बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
- नारायणगंज में सेम बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन की पांचवीं खुराक
- स्वर्ण कवच अभियान अंतर्गत सेम बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दी औषधि
मंडला महावीर न्यूज 29. आयुष विभाग द्वारा कुपोषण से निवारण के लिए नवाचार स्वर्ण कवच अभियान के अंतर्गत पांचवे चरण में जिले के 9 ब्लॉक में 32 क्लस्टर बनाकर सेम बच्चों को स्वर्ण प्राशन की आयुर्वेद औषधि पांचवी खुराक दी गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गायत्री अहाके ने बताया कि स्वर्ण प्राशन की पांचवीं खुराक जिले में सेम बच्चों को पुष्प नक्षत्र योग में बुधवार को पिलाई गई। जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।
जानकारी अनुसार नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एनआरसी केन्द्र में आयोजित स्वर्ण कवच अभियान के तहत स्वर्ण प्राशन के लिए नारायणगंज क्षेत्र में 34 बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन बच्चों में से 23 बच्चे चिन्हित और चार बच्चे एनआरसी नारायणगंज के है। स्वर्ण कवच अभियान अंतर्गत इन सभी 27 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि की खुराक दी गई। बताया गया कि आयुष विभाग द्वारा कुपोषण से निदान के लिये नवाचार स्वर्ण कवच अभियान 27 सितंबर को शुभारंभ किया गया था। इस अभियान में जिले के सेम बच्चों को चिन्हांकित किया गया। जिसके अंतर्गत आयुर्वेदिक औषधि स्वर्ण प्राशन पुष्य नक्षत्र की तिथि में ही दी जाती है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है एवं बौद्धिक शक्ति क्षमता का विकास होता है। इसके अंतर्गत मंडला जिले में 32 केन्द्र बनाए गए। जहां सेम बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि दी गई।
जिला आयुष अधिकारी श्रीमती गायत्री अहाके ने बताया कि विकासखंड नारायणगंज के नारायणगंज, मानेगांव और देवरीकला के साथ विकासखंड मंडला के जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, एनआरसी और बम्हनी में, बिछिया विकासखंड के बिछिया, अंजनिया, सिझौरा, ककैया, मोचा और रामनगर, नैनपुर विकासखंड के नैनपुर, डिठौरी और पिंडरई, निवास विकासखंड के निवास, मनेरी, भीकमपुर और पिपरिया, बीजाडांडी विकासखंड के बीजाडांडी, समनापुर और विजयपुर, मवई विकासखंड के मवई, मोतीनाला, अंजनी, मेढा और घुटास में, घुघरी विकासखंड के घुघरी, सलवाह और सुरेहली एवं मोहगांव विकासखंड के मोहगांव और देवगाँव में केन्द्र बनाकर सेम बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि दी गई।
पुष्प नक्षत्र में मिलते है अच्छे परिणाम
नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित नवाचार कार्यक्रम में आयुष विभाग के डॉ. प्रतुश्य हरमीत ने बताया कि स्वर्ण भस्म शरीर के प्रत्येक टिस्यू और कोशिका में प्रवेश कर वहां के असंतुलन या विकृति को सही करती है। लेकिन पुष्य नक्षत्र पर पिलाने से इस ड्रॉप के विशेष चमत्कार देखने को मिलते हैं। इस दिन ग्रहों की शक्तियां ज्यादा होती है। पुष्य नक्षत्र हर महीने में एक बार आता है, इसलिए पुष्य नक्षत्र पर अच्छे परिणाम के लिए कम से कम छह बार यह ड्रॉप पिलानी चाहिए।
ये रहे मौजूद
स्वर्ण प्राशन सुपोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित नवाचार में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव मोहरे, आयुष विभाग से डॉ. प्रत्युष हरमिट, होम्यो चिकित्सा अधिकारी श्रीमति गौरा मरावी, श्रीमति रश्मि श्रीवास, सुपरवाईजर श्रीमति सविता पावले, मीनू पटेल, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एनआरसी स्टाफ पोषण प्रशिक्षक संध्या मरावी, केयर टेकर सुभानी पंद्राम, संगीता भारतीया, मनोहर झारिया मौजूद रहे।
आदिवासी संस्कृति की धरोहर को सहजने जागरूकता पदयात्रा
- निवास एवं बिछिया ब्लाक के ग्रामों में जाग्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- सशक्त ग्राम – सशक्त समाज अभियान के तहत पेसा, प्रकृति, संस्कृति एवं जाग्रति जागरूकता पदयात्रा
मंडला महावीर न्यूज 29. बिछिया विचार मंच और निवास ग्रामीण विकास मंच के नेतृत्व में सशक्त ग्राम सशक्त समाज अभियान के तहत पेसा, प्रकृति, संस्कृति एवं जाग्रति जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। जिसका उद्देश्य आदिवासी संस्कृति की धरोहर, प्राकृतिक संपदा का संरक्षण, ग्राम सभा का महत्व, मातृशक्तियों का सम्मान, स्थानीय शासन व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। प्रथम चरण में पदयात्रा निवास एवं बिछिया विकासखंड के ग्रामों में निकाली गई है। इस अभियान में बिछिया और निवास ब्लॉक के विभिन्न गांव शामिल हुए। कार्यक्रम में ब्लॉक एवं पंचायत स्तर के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष, पंचायत सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, फेडरेशन लीडर, राजस्व विभाग के अधिकारी, वितरण समिती अध्यक्ष, गोंडवाना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदि उपस्थित शामिल हुए।
जागरूकता कार्यक्रम में चर्चा के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जीपीडीपी कार्ययोजना में ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां कैसे शामिल किया जाए। इसकी रणनीति पर चर्चा की गई। विशेष ग्राम सभा में महिला नेतृत्व को बढ़ावा, पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण, अपनी स्थानीय बोली भाषा का प्रचार-प्रसार, दौना पत्तल को प्रोत्साहित करना एवं जल संरक्षण के लिएछत का जल धरातल के नारे के साथ संकल्प लिया गया। इस अभियान में निर्वाचित प्रतिनिधि, पंचायत के कार्यकर्ता, नदी घटी संगठन के कार्यकर्ता, सरकारी विभागों के प्रतिनिधी भाग लेकर आयोजकों को प्रोत्साहित किया गया।
आदिवासी संस्कृति को मजबूत करने दिया बल
समापन के दौरान ग्राम सभा बैठकों में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, महिलाओं को ग्राम सभा की अध्यक्षता करने का अवसर प्रदान करना, प्राकृतिक संसाधनों जैसे जंगल, पानी और भूमि के संरक्षण को प्राथमिकता देना, लघु वनोपज आधारित व्यवसायों को बढ़ावा देना, अवैध खनन और वनों की कटाई को रोकना, गांव के सामुदायिक संसाधनों का प्रबंधन और संरक्षण, जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने केलिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक सामूहिक नृत्य और ढोल की धुनों के साथ और सामुदायिक भोज के साथ हुआ। ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से मोहलाइन के पत्तलों में भोजन परोसा कार्यक्रम में सोलर पैनल द्वारा संचालित साउंड सिस्टम लगाया गया। बताया गया कि जनपद सदस्य बिछिया रागिनी परते पिछले 3-4 सालों में बिछिया विचार मंच के द्वारा किए गए सशक्त ग्राम-सशक्त समाज अभियान से ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी निर्णय लेने की प्रक्रिया को सुनिश्चित कर रही है। यह अभियान आदिवासी संस्कृति, प्रकृति को मजबूत करने में बल दिया।
विद्यालयों द्वारा दी जाएगी शालीनता व देश भक्ति की प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा पूर्वक मनाने बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के गरिमा पूर्वक मनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मंडला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। शासन के निर्देशानुसार थीम के अंतर्गत कार्यक्रम शालीनता एवं राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति विद्यालयों द्वारा दी जाएगी। परेड में विद्यालय स्तर से एनसीसी, स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेगें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी बरकड़े, डाइट प्राचार्य राजेश जायसवाल, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यालय से स्काउट प्रभारी दिनेश दुबे एवं नगरीय निकाय स्कूलों से प्राचार्य डीके गुप्ता, शुभम मिश्रा, भागवत सिंगौर, डॉ स्वल्पा बडग़ैंया, समीर खान, शैलेश पटेल, राजकुमारी मर्सकोले, ब्रजमी बैरागी, आशी अग्रवाल, सोनाली कछवाहा, सुषमा पटेल, निधि श्याम, अभिषेक श्रीवास, शैलेन्द्र उइके, मिली सिंह, सीमा तिवारी, शिक्षा विभाग कार्यालय से कंधी लाल मरकाम मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री ने किया एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
- कैबिनेट मंत्री सपंतिया उइके ने की ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की सराहना
मंडला महावीर न्यूज 29. कैबिनेट मंत्री सपंतिया उइके ने ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। कार्यक्रम का आयोजन ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष नारायणगंज के बबलिया संकुल में पदस्थ डीके सिंगौर और जिलाध्यक्ष महिला विंग श्रीमती मीना साहू, जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी के नेतृत्व में ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि कैबिनेट मंत्री सपंतिया उइके ने ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए संगठन के कार्यों को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहां कि एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर में एसोसिएशन की तमाम गतिविधियां समाहित रहती है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शिक्षक कर्मचारियों, अधिकारियों का सम्मान, शिक्षक दिवस पर आयोजित उत्कृष्ठ शिक्षकों का सम्मान, सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान, बच्चों को स्वेटर वितरण, मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए किए गए प्रयास, शिक्षकों की मांगे, समस्याओं विशेषकर ओपीएस के संबंध में एसोसिएशन के द्वारा किए गए प्रयासों का सचित्र उल्लेख रहता है।
कार्यक्रम में विपिन अग्रवाल, संदीप कछवाहा, दीपेश पटेल, दुर्गेश पटेल, भजन गवले, लोक सिंह पदम, भागवत सिंगौर, कमलेश मरावी, हेम सिंह परस्ते, रामायण मिश्रा, प्रफुल्ल डोंगरे, उमेश यादव, सरिता मरावी, मानकली मालगाम और मीना साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने संगठन के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए शिक्षकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री महोदया का आभार व्यक्त किया और संगठन की आगामी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
मंडला जिले के प्रथम मरीज को मिला पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ
मंडला महावीर न्यूज 29. पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपात स्थितियों में नागरिकों को समय से उपयुक्त चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने में वरदान साबित हो रही है। योजना से बहुमूल्य जीवन को बचाया जा रहा है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में मण्डला जिले के बम्हनी बंजर निवासी हृदय रोग से पीडि़त श्याम सुंदर अग्रवाल 88 वर्ष को 14 जनवरी 2025 जबलपुर से एयरलिफ्ट के माध्यम वेदांत हॉस्पिटल दिल्ली में बेहतर उपचार के लिये भर्ती कराया गया।
सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि हृदय रोगी श्याम सुंदर अग्रवाल की स्थिति को देखते हुए गैलेक्सी हॉस्पिटल जबलपुर में भर्ती कराया गया था। गैलेक्सी हॉस्पिटल जबलपुर के सर्जन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वेदांत हॉस्पिटल दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया। 14 जनवरी 2025 आयुष्मान कार्ड धारक होने के कारण मरीज को जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से जबलपुर से उन्हें पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा से वेदांत हॉस्पिटल दिल्ली के लिए भेजा गया। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में श्री अग्रवाल का उपचार किया जा रहा है। यह सेवा आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही श्री अग्रवाल को नि:शुल्क प्रदान की गई। श्याम सुंदर अग्रवाल मण्डला जिले में पीएमश्री नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस योजना से लाभान्वित होने वाले प्रथम मरीज हैं।
अभियान के दौरान बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें-कलेक्टर
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि नेत्र ज्योति अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, हाट-बाजारों तक पहुंचते हुये 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों और 45 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिला तथा विकासखण्ड स्तर के अधिकारी फील्ड विजिट करते हुये अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की मॉनीटरिंग करें।
कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान अभियान के तहत जिले में 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को मिशन मोड में चलाएं। उन्होने कहा कि चिन्हांकन करते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं। प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करते हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। योजना भवन में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केसी सरोते सहित संबंधित उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके का आज मंडला आगमन
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया 15 जनवरी 2025 को दोप. 3:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 9:30 बजे मंडला पहुंचेंगी।
किसान गिरदावरी और सर्वेयर क्रॉप सर्वे 21 जनवरी से 28 फरवरी तक
मंडला महावीर न्यूज 29. अधीक्षक भू अभिलेख मंडला ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण मौसमी रबी 2024-25 के लिए सर्व तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देशों का अनुशरण करने को कहा गया है। जारी निर्देशानुसार एमपी किसान ऐप के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत एमपी किसान ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ओटीपी से लॉगिन करें। जियो फेंस तकनीक द्वारा फसल का फोटो खींचकर फसल दर्ज/डाली हुई फसल का दावा आपत्ति की जानकारी भी ऐप के माध्यम से दर्ज की जाए। स्थानीय युवा का पंजीयन एवं प्रशिक्षण अंतर्गत आवश्यकतानुसार एक या एक से अधिक सर्वेयर का पंजीयन एमपी भूलेख से किया जाए। राजस्व निरीक्षक वृत्त स्तर पर संबंधित सर्वेयर को प्रशिक्षण राजस्व निरीक्षक द्वारा व तहसील स्तर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाए। संबंधित पटवारी द्वारा सर्वेयर को गिरदावरी के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाए एवं सर्वे कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। समस्त पंजीयन 20 जनवरी 2025 तक, किसान गिरदावरी और सर्वेयर क्रॉप सर्वे 21 जनवरी से 28 फरवरी तक दिनांक निर्धारित किया गया है। राशि भुगतान में स्थानीय युवा को फसल सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रति सर्वे नंबर अधिकतम 14 रू. देय होगा। नियत राशि सत्यापन उपरांत आधार से लिंक बैंक खाता में भुगतान की कार्यवाही पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
अगरबत्ती निर्माण एवं मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण देने आवेदन आमंत्रित
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के सकल्प पत्र में प्रदेश में अगरबत्ती निर्माण उद्योग एवं मधुमक्खी पालन उद्योग की स्थापना को बढ़ावा देने का सकल्प है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल से कौशल विकास कार्यक्रम योजना अन्तर्गत जिले के नवयुवकों/स्व रोजगार के इच्छुक हितग्राहियों से अगरबत्ती निर्माण एवं मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित किये गए हैं। कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन बोर्ड की विभागीय वेबसाईट http://crisponlineservices.com/Services/khadi/ User_Registration_khadi.aspx पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत मण्डला मोबाईल नम्बर 8959500194 एवं 9424361125 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
संगम घाट में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रशासन वन स्टॉप सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को संगम घाट जिला मण्डला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जन सामान्य को जागरूक करने हेतु संपर्क कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा लोगों को एनीमिया से बचने के लिये पोष्टिक अहार का सेवन करने, किसानों को फसल एवं सब्जियों में रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करने एवं कीटनाशक जैसी विभिन्न दवाईयों का उपयोग सब्जियों में न करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा 181 महिला हेल्पलाईन, डायल 100 सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन, साइबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1930 के बारे में बताया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं शी बॉक्स पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की देख भाल, मासिक धर्म के समय स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया। उक्त अभियान में केसवर्कर साक्षी पटवा और आशा नंदा उपस्थित रहे।
नैनपुर क्षेत्र का दौरा
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय नैनपुर प्रस्तावित भूमि का अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं म.प्र. विद्युत मण्डल के सहायक अभियंता द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। केन्द्रीय विद्यालय हेतु चयनित स्थल पर बोरवेल करने एवं म.प्र. विद्युत मण्डल को प्रस्तावित भूमि से विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही केन्द्रीय विद्यालय का अस्थाई रूप से संचालन हेतु नवीन स्कूल नैनपुर का निरीक्षण किया गया।
दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया
मंडला महावीर न्यूज 29. नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल (म.प्र.) एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-मंडला के मार्गदर्शन में दवाओं के नशे के रूप में दुरूपयोग रोकने, गर्भपात की दवाओं के क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण एवं नियमानुसार औषधियों का क्रय-विक्रय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा मंडला जिले में स्थित दवा दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। औषधि निरीक्षक जिला मंडला द्वारा मेसर्स श्री मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर एवं मेसर्स चौरसिया मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दवा दुकानों मेसर्स श्री मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, जिला मंडला में शेड्यूल एच 1 रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया था, दवा दुकान में कार्यरत योग्य व्यक्ति अनुपस्थित पाया गया था और उनकी अनुपस्थिति में दवा दुकानें संचालित पाई गई थी एवं निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय-विक्रय पत्रक प्रस्तुत नहीं किए गए थे एवं मेसर्स चौरसिया मेडिकल स्टोर्स जिला मंडला में दवा दुकान में कार्यरत योग्य व्यक्ति अनुपस्थित पाया गया था और उनकी अनुपस्थिति में दवा दुकाने संचालित पाई गई थी, अवसान तिथि बीत चुकी औषधियों पर उचित लेबल नहीं पाया गया था। साथ ही ऐसी औषधियाँ जिनका दुरुपयोग नशे के रूप मे किया जा सकता है उनके विक्रय पत्रक प्रस्तुत नहीं किए गए थे। उपरोक्त पाई गई गंभीर अनियमितताओं के कारण मेसर्स श्री मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, जिला मंडला एवं मेसर्स चौरसिया मेडिकल स्टोर्स जिला मंडला को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था एवं मेसर्स श्री मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, जिला मंडला एवं मेसर्स चौरसिया मेडिकल स्टोर्स जिला मंडला द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधानकारक व संतोषजनक नही पाए जाने के चलते औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी जिला मंडला (म.प्र.) द्वारा मेसर्स श्री मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, जिला मंडला का ड्रग लाईसेन्स 7 दिन के लिए एवं मेसर्स चौरसिया मेडिकल स्टोर्स जिला मंडला का ड्रग लाईसेन्स तत्काल प्रभाव से 5 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
विगत माह जिला मंडला में संचालित मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण दवा दुकानों (मेसर्स अमित फार्मा जिला मंडला, मेसर्स हरी ड्रग्स एण्ड जनरल स्टोर जिला मंडला, मेसर्स प्रदीप मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तहसील निवास, जिला मंडला, मां नर्मदा मेडिकल स्टोर्स तहसील-बिछिया, जिला मंडला) को औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी जिला मंडला द्वारा (म.प्र.) कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किए गए हैं नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए बेहद जरूरी है कि नींद की दवाओं और अन्य दवायें जिनका दुरूपयोग नशे के रूप में किया जा सकता है का विक्रय बड़ी ही सावधानी से किया जाये। दवाओं का संग्रहण उचित स्थान पर किया जाये। फ्रिज में उन्ही दवाओं का संग्रहण किया जाना चाहिये जिनको कोल्ड स्टोरेज में रखा जाना है। अग्रिम तिमाही में एक्सपायरी डेट की दवाओं को विक्रयार्थ स्टॉक से अलग किया जाये, ताकि भूलवश भी एक्सपायरी डेट की दवाओं का विक्रय न हो। दवा दुकान में औषधियों का विक्रय योग्य व्यक्ति के द्वारा किया जावे। यदि कोई व्यापारी नशे की दवाओं के अवैध व्यापार में लिप्त पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
ल़डकियों को येलो बेल्ट वितरण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल को जैसा कि सभी गतिविधि एवं अच्छी पढ़ाई के नाम से जाना जाता है। स्कूल के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा ने बताया स्कूल मे सेल्फ डिफेन्स की क्लास संचालित है जिसमे चयनित लड़कियों का सेल्फ डिफेन्स की परीक्षा आयोजित की गई परीक्षा में उत्तीर्ण लड़कियों को प्रमाण पत्र एवं येलो बेल्ट दिया गया।जिसमें डिफेन्स की प्रभारी श्रीमती अनुसुईया मार्को का विशेष सहयोग रहा। उत्तीर्ण ल़डकियों को सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की l