कुंभेश्वर घाट में श्रृद्धालुओं ने लगाई डुबकी

  • कुंभेश्वर घाट में श्रृद्धालुओं ने लगाई डुबकी
  • शाम को हुई भव्य नर्मदा आरती
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए टिकरिया पुलिस रही तैनात

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज की ग्राम पंचायत कुम्हा के कुंभेश्वर घाट में मकर संक्रांति पर्व में हजारों श्रृद्धालुओं ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई। मकर संक्रांति के अवसर पर यहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मकर संक्रांति के दिन हजारों की संख्या में लोगों ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। कुंभेश्वर घाट में क्षेत्रीय समेत, बीजाडांडी, कालपी, पिपरिया, बाबलिया समेत आसपास से लोग संक्रांति मेले में पहुंचे। शाम के समय माँ नर्मदा की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे।

बताया गया कि प्रतिवर्ष कुंभेश्वर घाट में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है। यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते है। इस क्षेत्र से नर्मदा नदी प्रभावित होते हुए आगे बढ़ी है। यहां लोग रोजाना स्नान के लिए पहुंचते है। यहां श्रृद्धालुओं के लिए घाट ना होने के कारण स्नान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगातार शासन प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन नर्मदा नदी के तट पर घाट न होने से लोगों को स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया कि आयोजित तीन दिवसीय मेले में ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था की गई है। यहां मेला स्थल में टिकरिया पुलिस और वन विभाग द्वारा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मेला स्थल में पुलिस की नजर बनी हुई है, जिससे मेले में कोई अप्रिय घटना और असामाजिक तत्वों का उपद्रव ना हो सके। मेला में ग्राम पंचायत सरपंच अखिलेश मरावी, सचिव दीपचंद साहू, टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles