पुलिस के सख्त पहरे के बीच बेची जा रही है शराब

  • पुलिस के सख्त पहरे के बीच बेची जा रही है शराब
  • धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम में ही दिन दहाड़े शराब का कारोबार
  • धार्मिक स्थल पर शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग

मंडला महावीर न्यूज 29. माँ नर्मदा नदी से पांच किमी के दायरे में शराब प्रतिबंधित है, जिसके कारण जिला मुख्यालय से सभी शराब दुकानें बंद हो गई है, बावजूद इसके जिला मुख्यालय में बेधड़क अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले शराब परोसी जा रही है। संबंधित विभाग और जिला प्रशासन इस अवैध शराब बिक्री पर नकेल नहीं कस पा रही है। बता दे कि नर्मदा नदी से पांच किमी के दायरे में शराब प्रतिबंध है, इसके बाद भी नर्मदा और बंजर के संगम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी में ही खुलेआम मकर संक्रांति पर्व में बेची जा रही थी। जिला मुख्यालय का पुलिस महकमा संगम स्थल में अपनी नजर बनाए हुए थे, लेकिन मार्ग किनारे ही खुले आम बेची जा रही शराब इनकी नजरों से दूर थी।

जानकारी अनुसार मकर संक्राति पर्व में जहां परिवार के साथ लोग त्रिवेणी संगम महाराजपुर में पुण्य स्नान करने पहुंचे। वहीं कुछ लोग शराब विक्रय कर माहौल खराब करते नजर आए। यह सब पुलिस के सख्त पहरे के बीच हुआ। त्रिवेणी संगम से मेला स्थल के बीच एक किराना दुकान में अवैध शराब का विक्रय किया गया। शराब के शौकीन लोग पहुंचे जिन्हें निर्धारित दाम से 30 से 50 रुपए अतिरिक्त लेकर शराब बेंची गई।

बताया गया कि महाराजपुर से पुरवा पुल निर्माण मार्ग में लगे होने के बाद भी पुलिस की नजर दुकानदार पर नहीं पड़ी। सुबह से ही दुकान में देशी व अंग्रेजी शराब उपलब्ध कराई जाती रही। जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं का कहना था कि नर्मदा तट में शराब का विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित है। फिर भी त्रिवेणी संगम जैसे धार्मिक स्थल में ही दिन दहाड़े शराब बेंची जा रही है।

संगम स्नान करने पहुंचे श्रृद्धालुओं का कहना था कि मकर संक्रांति पर्व के चलते संगम तट के पास ही मेला लगा हुआ था। मेले में भीड़ अधिक थी, युवक शराब का सेवन कर आशांति उत्पन्न कर सकते थे। लोगों की मांग है कि धार्मिक स्थल पर शराब विक्रय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाई जानी चाहिए। यहां सामान्य दिनो में भी परिक्रमा वासी ठहरते हैं। शराबियों के आने जाने से उन्हें भी व्यवधान उत्पन्न होता है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles