आस्था की डुबकी, मकर संक्राति, अवैध शराब, तस्कर, घोटाला, शिविर, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें

आस्था की डुबकी, मकर संक्राति, अवैध शराब, तस्कर, घोटाला, शिविर, कार्यक्रम समेत प्रमुख खबरें


  • श्रृद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी
  • दूर-दूर से आए लोग, मेला स्थल में सजी दुकानें
  • आज भी संगम में पहुंचेगे श्रृद्धालु

मंडला महावीर न्यूज 29. हमारे देश में मकर संक्रांति को सूर्य उपासना के विशेष पर्व के रूप में जाना जाता है। इसे पंजाब में लोहड़ी के रूप में मनाते हैं तो तमिलनाडु में इसे पोंगल के रूप में मनाया जाता है। इस बहु-समाजवादी देश में यह महापर्व एक ही मान्यता को अपने अंदर समेटे विभिन्न रीति-रिवाजों व परंपराओं के साथ मनाया जाता है। जिले में मकर संक्राति पर्व धूमधाम से मनाया गया। सूर्य के मकर राशि में आने वाले इस दिन सूर्य को अद्र्ध देकर विशेष पूजा की गई। मकर संक्राति से शुभ काम शुरू हो जाते है। इस उपलक्ष्य में लोग धार्मिक महत्व के सरोवर व कुंडों और नर्मदा में स्नान कर पुण्यलाभ अर्जित किए। वही लोगों ने तिल से स्नान कर तिल दान भी किया। संक्राति का पुण्यकाल 14 जनवरी की सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। मकर संक्रांति पर्व पर श्रृद्धालु जिले में स्थित नर्मदा घाटों, संगम घाट समेत अन्य नर्मदा घाटों में स्नान करने करने पहुंचे।

अल सुबह से ही माहिष्मती घाट, संगम घाट, नर्मदा बंजर के संगम पर भक्तगणों का ताँता लग गया। श्रृद्धालुओं ने नर्मदा में स्नान कर दाल-चांवल की खिचड़ी, तिल और गुड़ के लड्डू बाँटकर भगवान सूर्यनारायण से मोक्ष प्राप्ति की कामना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजन पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम किए। हर वर्ष की तरह नर्मदा नगरी में संक्राति पर्व पर लोगों का हुजूम कम दिखा। संक्राति पर्व में स्नान के लिए लोग दूर दूर से यहां आए। यहां श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए। जिससे कि श्रृद्धालुओं को कोई परेशानी न हो सके। मेला स्थल में संक्राति पर्व में दुकानें सजी रही।

इन घाटों में भक्तों ने लगाई डुबकी 

मकर संक्राति पर्व में नगर के माहिष्मती घाट, संगम घाट, हनुमान घाट, रंगरेज घाट, धर्मशाला घाट, नाव घाट, सहस्त्रधारा, पीपल घाट, नाव घाट, बाबा घाट सहित नगर के अन्य घाटों में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। संगम घाट में नगर के अलावा छत्तीसगढ़ व अन्य जिले बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नागपुर, आदि जगहों से श्रृद्धालुओं की भीड़ रही।

सूर्य का दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश 

सूर्य उपासना का महापर्व मकर संक्राति 14 जनवरी को मनाया गया। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार का संक्राति पर्व श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी है। मकर संक्राति के दिन ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करते हैं। सूर्य के उत्तरायण होने के बाद ही इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त भीष्मपितामह ने अपनी देह का त्याग किया था। ज्ञातव्य है कि महाभारत युद्ध के दौरान अपने ही शिष्य अर्जुन के तरकस से निकले बाणों से भीष्म पितामह उस समय तक शेष शैया में रहे जब तक कि सूर्य उत्तरायण में नहीं आ गए थे।

सुरक्षा के लिए पुलिस रही तैनात 

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जहां नगर सहित आसपास के क्षेत्रो में भी पुलिस जवान तैनात रहे। जिसके चलते रपटा घाट, संगम घाट, सहस्त्रधारा व अन्य घाटों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम रहे। सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल का अब रूप बदल चुका है। पर्यटन विकास विभाग द्वारा कराए गए कार्यो के कारण सहस्त्रधारा में पर्यटकों की दृष्टि से सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इसलिए यहां पर्यटन गतिविधियों में इजाफा हुआ है। जिस कारण इस बार संक्राति में श्रृद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। जिसको देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए और पुलिस जवान तैनात रहे।



पुलिस के सख्त पहरे के बीच बेची जा रही है शराब

  • धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम में ही दिन दहाड़े शराब का कारोबार
  • धार्मिक स्थल पर शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग

मंडला महावीर न्यूज 29. माँ नर्मदा नदी से पांच किमी के दायरे में शराब प्रतिबंधित है, जिसके कारण जिला मुख्यालय से सभी शराब दुकानें बंद हो गई है, बावजूद इसके जिला मुख्यालय में बेधड़क अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले शराब परोसी जा रही है। संबंधित विभाग और जिला प्रशासन इस अवैध शराब बिक्री पर नकेल नहीं कस पा रही है। बता दे कि नर्मदा नदी से पांच किमी के दायरे में शराब प्रतिबंध है, इसके बाद भी नर्मदा और बंजर के संगम स्थल से महज 100 मीटर की दूरी में ही खुलेआम मकर संक्रांति पर्व में बेची जा रही थी। जिला मुख्यालय का पुलिस महकमा संगम स्थल में अपनी नजर बनाए हुए थे, लेकिन मार्ग किनारे ही खुले आम बेची जा रही शराब इनकी नजरों से दूर थी।

जानकारी अनुसार मकर संक्राति पर्व में जहां परिवार के साथ लोग त्रिवेणी संगम महाराजपुर में पुण्य स्नान करने पहुंचे। वहीं कुछ लोग शराब विक्रय कर माहौल खराब करते नजर आए। यह सब पुलिस के सख्त पहरे के बीच हुआ। त्रिवेणी संगम से मेला स्थल के बीच एक किराना दुकान में अवैध शराब का विक्रय किया गया। शराब के शौकीन लोग पहुंचे जिन्हें निर्धारित दाम से 30 से 50 रुपए अतिरिक्त लेकर शराब बेंची गई।

बताया गया कि महाराजपुर से पुरवा पुल निर्माण मार्ग में लगे होने के बाद भी पुलिस की नजर दुकानदार पर नहीं पड़ी। सुबह से ही दुकान में देशी व अंग्रेजी शराब उपलब्ध कराई जाती रही। जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं का कहना था कि नर्मदा तट में शराब का विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित है। फिर भी त्रिवेणी संगम जैसे धार्मिक स्थल में ही दिन दहाड़े शराब बेंची जा रही है।

संगम स्नान करने पहुंचे श्रृद्धालुओं का कहना था कि मकर संक्रांति पर्व के चलते संगम तट के पास ही मेला लगा हुआ था। मेले में भीड़ अधिक थी, युवक शराब का सेवन कर आशांति उत्पन्न कर सकते थे। लोगों की मांग है कि धार्मिक स्थल पर शराब विक्रय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाई जानी चाहिए। यहां सामान्य दिनो में भी परिक्रमा वासी ठहरते हैं। शराबियों के आने जाने से उन्हें भी व्यवधान उत्पन्न होता है।



अज्ञात तस्करों ने मशीन से काट दिए 11 सागौन के पेड़

  • वन विभाग कर रही तस्करों की तालाश
  • सागौन के पेड़ों को पहुंचाया रसोईयादोना डिपो

मंडला महावीर न्यूज 29. पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल कर रही है, वही दूसरी और लोग जंगलों की अंधाधुंध कटाई करने से बाज नहीं आ रहे है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़, पौधे लगाने का अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को शुद्ध हवा, ऑक्सीजन मिल सके। लोगों को कोरोना काल जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, लेकिन वन तस्करों की निगाहें इन हरे भरे जंगलों पर टिकी हुई है। आए दिन जिले में हरे भरे पेड़ काटने के मामले सामने आ रहे है। लेकिन विभाग इन मामलों में सख्ती नहीं बरत रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि वनों की सुरक्षा में सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। बावजूद इसके तस्कर हरे भरे जंगल से बेसकीमती पेड़ काट रहे है।

जानकारी अनुसार मंडला से निवास मार्ग में बकौरी डिपो क्षेत्र के बकौरी और खारी के बीच लगे जंगल से विगत दिवस अज्ञात तस्करों ने मशीन से सागौन के पेड़ काटने की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात तस्करों ने सागौन के पेड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए मशीन से काटे, लेकिन सुबह हो जाने के कारण तस्करों ने सागौन के पेड़ों को वहां से नहीं ले गए। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने संबंधित वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर वन अमला पहुंचा और जंगल से काटे गए सागौन के पेड़ों को सुरक्षित डिपो पहुंचा दिया गया। अज्ञात तस्करों की पतासाजी वन विभाग द्वारा की जा रही है।

वन रक्षक नीरज पांडेय ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी सागौन के पेड़ काटने की घटना की जांच कर रहे है और तस्करों की पतासाजी के लिए पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है और जंगल में गश्त बढ़ा दी गई है। इस घटना के संबंध में वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस तरह की किसी भी घटना के बारे में जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल वन विभाग को सूचित करें।

11 सागौन के पेड़ का किया कत्ल 

बताया गया कि मंडला जिले के ग्राम बकोरी और खारी के बीच बकोरी डिपो के अंतर्गत आने वाले जंगल में अंधाधुंध करीब 11 सागौन की अवैध कटाई अज्ञात तस्करों द्वारा कर दी गई। काटे गए सागौन के पेड़ की मोटाई करीब 100 सेंटीमीटर बताई जा रही है। अज्ञात तस्करों द्वारा करीब 11 सागौन के पेड़ों को काटकर ले जाने के लिए जंगल में ही रख दिए थे। यह घटना विगत दिवस शनिवार रात्रि की बताई जा रही है। सागौन के पेड़ काटे जाने की खबर लगते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया और अज्ञात तस्करों की पतासाजी शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले में वन विभाग द्वारा अज्ञात तस्करों की पतासाजी कर रही है। ये तस्कर अभी वन विभाग की पकड़ से दूर है।

डिपो कार्यालय के नजदीक की घटना 

बताया गया कि आरोपी वन विभाग की गिरफ्तर से दूर है। वन विभाग ने अवैध सागौन की लकड़ी को जप्त कर आरोपी की तलाश कर रही है। जिस स्थान पर इतनी बड़ी मात्रा में सागौन के पेड़ों की कटाई की गई है, वह वन डिपो कार्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है। इतना ही नहीं सड़क के किनारे लगे जंगल में इतने बड़े पैमाने में सागौन की पेड़ों की कटाई बेखौफ मशीन द्वारा कर दी गई और वन अमले को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। तस्कर इन सागौन के पेड़ों को ले जाने के फिराक में थे, लेकिन इन काटे हुए पेड़ों को ले जाने में तस्कर सफल नहीं हो सके। इन काटे हुए करीब 11 सागौनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।



रिटायर्ड बुजूर्ग अपनी जमा पूंजी पाने भटक रहा

  • अल्प बचत सहकारी साख समिति में गड़बड़ झाला
  • कार्यालय का रोज चक्कर कट रहा बुजुर्ग बसंत कुमार

मंडला महावीर न्यूज 29. एक शासकीय कर्मचारी जीवन भर काम करके अपने परिवार के लिए अपने वेतन से ही थोड़ी थोड़ी पूंजी जमा करता है, जिससे मुसीबत के समय वह पूंजी काम आ सके, लेकिन जब वही जमा पूंजी और बुढ़ापे का सहारा ही डूबता दिखाई दे तो उस पर क्या बीतेगी। एक ऐसा ही मामला जिला मंडला में अल्प बचत सहकारी साख समिति का सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड कर्मचारी अपनी जमा पूंजी को वापस लेने भटक रहा है।

जानकारी अनुसार रिटायर्ड कर्मचारी बुजुर्ग बसंत सोनी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में काम करते थे, इन्होने अपने वेतन का थोड़ा-थोड़ा पैसा एक अल्प बचत सहकारी साख समिति में जमा कराया था। जहां पर बिजली विभाग, भूमि विकास बैंक, सहायक आयुक्त सहकारिता और जिला सहकारी बैंक सहित कई और विभाग के कर्मचारी अपने रिटायरमेंट और बुढ़ापे के लिए पैसा जमा करते थे। इस साख समिति में सैकड़ों लोग इस आस में पैसे जमा करते है कि जमा हुई राशि आसानी से मिल जाएगी।
बताया गया कि अल्प बचत सहकारी साख समिति में लोगो ने फिक्स डिपोजिट तक करा रखा था कि बुरे वक्त में काम आएगा। इससे मिलने वाले ब्याज और जमा रकम से इनका बुढ़ापा आसानी से कट जाएगा, लेकिन इन बुजूर्गो की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। अब लोग रिटायरमेंट के बाद ब्याज तो छोडि़ए अपना ही पैसा पाने के लिए अल्प बचत के चक्कर काटने को मजबूर है। पीडि़त बसंत कुमार पटेल ने कलेक्टर और मंडला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

शिकायत में बसंत कुमार ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में 5-5 लाख रूपए का प्रतिबंधित डिपोजिट रसीद में जमा किये गए हैं, उक्त जमा राशि पर प्राप्त मासिक ब्याज जो कि आवेदक को जारी सदस्य डिपोजिट खाता में जमा होता था। इस मिलने वाले मासिक ब्याज से ही आवेदक अपने परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन विगत वर्ष अक्टूबर 2023 से आवेदक को ब्याज मिलना बंद हो गया है। जिसकी जानकारी आवेदक के द्वारा ली गई, लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही उक्त समिति के सदस्य जो कि अपने अधीनस्थ बैंक में ही बैठते हैं, वे भी नदारद हैं जो कि संदेहास्पद है।

इनका कहना है

अल्प बचत समिति कर्मचारियों की समिति रहती है, जिसमें सहकारिता संबंधी जितने भी विभाग हैं इसमें सदस्य बनते हैं, और वहां आवश्यकता अनुसार लोन एवं जमा की गई राशि लेते थे, लगभग ये पैसा करोड़ों का है, जिसकी सहकारिता विभाग से जांच चल रही है, इस मामले को कलेक्टर ने भी संज्ञान लिया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एनके कोरी, महाप्रबंधक
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक

बसंत कुमार सोनी ने लिखित शिकायत की है, अल्प बचत समिति में उन्होंने पैसा जमा किये है, जिसका ब्याज उनको मिल रहा था, कुछ माह से उनको न तो ब्याज दिया जा रहा है और न ही पैसे, मामले की जांच पड़ताल कर पीडि़त बसंत कुमार को न्याय दिलाया जाएगा।
रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक मंडला



कुंभेश्वर घाट में श्रृद्धालुओं ने लगाई डुबकी

  • शाम को हुई भव्य नर्मदा आरती
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए टिकरिया पुलिस रही तैनात

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज की ग्राम पंचायत कुम्हा के कुंभेश्वर घाट में मकर संक्रांति पर्व में हजारों श्रृद्धालुओं ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई। मकर संक्रांति के अवसर पर यहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मकर संक्रांति के दिन हजारों की संख्या में लोगों ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। कुंभेश्वर घाट में क्षेत्रीय समेत, बीजाडांडी, कालपी, पिपरिया, बाबलिया समेत आसपास से लोग संक्रांति मेले में पहुंचे। शाम के समय माँ नर्मदा की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे।

बताया गया कि प्रतिवर्ष कुंभेश्वर घाट में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है। यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते है। इस क्षेत्र से नर्मदा नदी प्रभावित होते हुए आगे बढ़ी है। यहां लोग रोजाना स्नान के लिए पहुंचते है। यहां श्रृद्धालुओं के लिए घाट ना होने के कारण स्नान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगातार शासन प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन नर्मदा नदी के तट पर घाट न होने से लोगों को स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया कि आयोजित तीन दिवसीय मेले में ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था की गई है। यहां मेला स्थल में टिकरिया पुलिस और वन विभाग द्वारा कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मेला स्थल में पुलिस की नजर बनी हुई है, जिससे मेले में कोई अप्रिय घटना और असामाजिक तत्वों का उपद्रव ना हो सके। मेला में ग्राम पंचायत सरपंच अखिलेश मरावी, सचिव दीपचंद साहू, टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले समेत थाने का स्टाफ मौजूद रहा।



पतंग उड़ाकर मनाया आनंद उत्सव

  • मकर संक्रांति पर्व मे निवास स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29.निवास नगर के स्टेडियम ग्राउंड में मकर संक्रांति पर्व पर आनंद उत्सव मनाया गया। बताया गया कि 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जाएगा। इसी के तहत मंगलवार को निवास स्टेडियम ग्राउंड में एसडीएम शाहिद खान, निवास जनपद पंचायत की सीईओ दीप्ति यादव, नगर परिषद सीएमओ शिवा लोधी, बीईओ सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने पतंग उड़ाकर आनंद उत्सव मनाया। अधिकारियों ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व महत्वपूर्ण पर्व हैं। हम संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहे, इसी को रंग बिरंगी पतंग इंगित करता है। इस दौरान स्वदेशी अपनाने और चाईनीज धागे का उपयोग ना करने की अपील की। इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों ने रंग बिरंगी पतंग उड़ाई।


182 दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन

  • 49 बच्चों के 66 उपकरण शिविर में हुए स्वीकृत
  • सीडब्लूएसएन चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर मंडला सोमेश मिश्रा के आदेश अनुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कुमार के निर्देशानुसार जिला शिक्षा केंद्र परियोजना समन्वयक अरविंद विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र नारायणगंज में अल्मिको संस्था जबलपुर एवं जिला शिक्षा केंद्र मंडला के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। मूल्यांकन शिविर में जिला प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक कमलेश भवेदी के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में चिकित्सा एवं सम्मानित सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

शिविर में विकासखंड नोडल प्रभारी एमआरसी शेख इरफान ने बताया की शासकीय अशासकीय विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं कुल 182 का चिकित्सकीय मूल्यांकन में से 49 बच्चों की 66 उपकरण स्वीकृत किए गए। मेडिकल बोर्ड टीम डॉ. योगेश सिरसाम पैथोलॉजिस्ट, डॉ. हेमेंद्र चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित चौरसिया शिशु रोग विशेषज्ञ, एल्मिको टीम डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. प्रकाश मिश्रा, डॉ. राजन पांडे, विजय कुमार द्वारा उपकरणों के लिए चिन्ह्यांकन किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की गई। शिविर में उपस्थित सभी बच्चों, पालकों व शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था की गई एवं बच्चों के परिवहन राशि भी प्रदान किया गया।

शिविर को सफल बनाने में एमआरसी शेख इरफान खान मंडला, एमआरसी प्रशांत वैध, निवास एमआरसी योगेश झारिया, बीएससी श्रीमती नवनीता दुबे, बीएससी चरण लाल झरिया, एमआईएस दिलीप शाक्य, मेघा रावत, सौरव यादव, दिनेश सैयाम, कीर्ति महोबे, खेमलता वरकड़े, श्रीमती वर्षा भगत, श्रीमती मोना सोनी, योगेंद्र राय, रामकिशोर तिलसिया, अनिल श्रीवास्तव, राकेश बर्मन, श्याम सुंदर चंद्रोल, प्रकाश सिंगरौरे, उमेश यादव, प्रफुल्ल डोंगरे, हेमलता वरकड़े, वर्षा भगत, पवन मनौतिया, सहित समस्त जन शिक्षक व शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बीआरसी कमलेश भवेदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।


छात्र-छात्राओं एवं युवा पीढ़ी को कुश्ती खेल से जोडऩे होगा प्रयास

  • भूपेन्द्र गुप्ता एमेच्योर कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष मनोनीत

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के मार्गदर्शन में जिला एमेच्योर कुश्ती संघ ने कुश्ती अकादमी महात्मा गांधी स्टेडियम में बैठक आहूत की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला एमेच्योर कुश्ती संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन रहा। जिसमें सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष का पद पर भूपेन्द्र गुप्ता एवं सचिव पद का दायित्व संदीप कछवाहा को दिया गया। बैठक में मंडला जिले से लगभग 140 कुश्ती प्रेमी जो की नारायणगंज, खिरसारू, बम्हनी बंजर, आमानाला, सूर्यकुंड व्यायाम शाला, धर्मशाला व्यायाम शाला, शिव व्यायाम शाला एवं बजरंग व्यायाम शाला साथ ही भारतीय कुश्ती शैली संघ के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं जिले की कुश्ती प्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक का संचालन बम्हनी बंजर के सुमंत उपाध्याय ने किया।

बैठक में सभापति की भूमिका भारतीय शैली कुश्ती संघ के अध्यक्ष गुलाब मरदरिया दादा ने निभाया। पिछले 30 वर्षों से अध्यक्ष पद का भार संभाल रहे विनोद कछवाहा को मध्य प्रदेश कुश्ती संघ ने प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है। कछवाहा के उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने पर जिला अध्यक्ष का पद रिक्त होने पर जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पद एवं सचिव का पद का दायित्व सौंपा गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कैसे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को एवं युवा पीढ़ी को कुश्ती खेल के प्रति जोड़ा जाए और कैसे दूर दराज के ग्रामीण अंचलों में कुश्ती खेल का विस्तार किया जाए। पहलवानों का स्तर कैसे सुधारा जाए इन सभी विषयों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में संतोष सोनू भलावी, धनेश्वर पहलवान, शिवराज कछवाहा, संतोष कुशवाहा, हेमराज कछवाहा, प्रेम राज कछवाहा, जगदीश चडार, गिरधारी लाल निखार, ओम प्रकाश चौकसे, खूबचंद, राजा राम नंदा, श्री राम सिंधिया, संतोष कछवाहा, बलराम कछवाहा आदि की उपस्थिति रही।


कलेक्टर सोमेश ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर माहिष्मती घाट और संगमघाट का अवलोकन किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट और नर्मदा व बंजर नदी के संगम घाट में श्रद्धालुओं के स्नान के संबंध में की गई तैयारियाँ और सुरक्षा प्रबंध सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मकरसंक्राति पर्व के अवसर पर जिले के श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक नर्मदा नदी के घाटों में स्नान कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, बेरीकेट, पार्किंग, चिकित्सा, सहायता केन्द्र, स्नान करने वाले के लिए समुचित प्रबंध किया गया है। मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों के संबंध में नर्मदा नदी के घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि सुरक्षात्मक रूप से स्नान करें। सभी श्रद्धालु अपने वस्तुओं और सामग्रियों की सुरक्षा करें व निगरानी रखें, छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें। स्नान करने के लिए नदी की गहराई में न जाएं। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सभी श्रद्धालु अनिवार्य रूप से पालन करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


स्वर्ण प्राशन की पांचवी खुराक आज 15 जनवरी को दी जाएगी

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि कुपोषण से निदान पाने के लिए नवाचार स्वर्ण कवच अभियान का 27 सितंबर 2024 से शुभारंभ किया गया है। इस अभियान में जिले के चिन्हांकित सेम बच्चों को लिया गया है जिसके अंतर्गत आयुर्वेदिक औषधि स्वर्ण प्राशन दी जाती है। जो पुष्य नक्षत्र की तिथि में ही दी जाती है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और बौद्धिक शक्ति का विकास होता है। पांचवी खुराक 15 जनवरी को 9 विकासखंड में 34 केन्द्र बनाकर सेम बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि दी जाएगी।

विकासखंड मंडला के शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मंडला, सीएचसी बम्हनी बंजर, पीएचसी बकोरी में केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार नैनपुर विकासखंड के पिंडरई, डिठौरी और नैनपुर, बिछिया विकासखंड के बिछिया, अंजनिया, सिझौरा, मोचा, ककैया, रामनगर, विकासखंड मवई, मोतीनाला, घुटास, अंजनी, मेढ़ा, विकासखंड निवास, मनेरी, पिपरिया, भीखमपुर, मोहगांव, विकासखंड नारायणगंज सीएचसी, देवरीकला ग्राम पंचायत, मानेगांव, विकासखंड बीजाडांडी, समनापुर, विजयपुर, विकासखंड घुघरी सीएचसी, सलवाह, नैझर, सुरेहली, विकासखंड मोहगांव और देवगांव में केन्द्र स्थापित किया जाएगा।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आनंद उत्सव में परंपरागत खेलों में सहभागिता की

  • आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत स्टेडियम में परंपरागत खेलों का आयोजन किया गया

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर जनवरी माह में आनंद उत्सव प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत मंडला जिले में स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों का आयोजन किया गया है। आनंद उत्सव कार्यक्रम में परंपरागत खेल पतंगबाजी, गिल्लीडंडा, कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, पुट्टू, सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ खेल खेले जा रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम में जिले के महिला, पुरूष, दिव्यांग, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों की सहभागिता है। उन्होंने बताया कि आनंद उत्स्व पर सभी खेलों को आपसी भाईचारा और सहभागिता के साथ खेला जा रहा है।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आनंद उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने पतंग उड़ाए, गिल्ली-डंडा का खेलकर आनंद उत्सव कार्यक्रम में आयोजित खेलों में सहभागिता की। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, डीएफओ मंडला, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, महिला, पुरूष, युवा, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित पत्रकारगण मौजूद थे।


विशेष पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन 17 से 24 जनवरी तक

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 17 से 24 जनवरी 2025 तक विशेष पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन जिला पेंशन कार्यालय मंडला में किया गया है। समस्त संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी स्थापना लिपिक के साथ शिविर में उपस्थित होकर लम्बित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। 24 जनवरी 2025 तक जिला कोषालय अधिकारी मण्डला को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, कि अब इस कार्यालय स्तर पर कोई भी पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु लंबित नहीं हैं। उक्त प्रमाण पत्र के अभाव में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी एवं संबंधित पेंशन प्रकरण प्रभारी लिपिक का माह जनवरी 2025 का वेतन आहरित नही किया जाएगा।


रेवा पथ में बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ

मंडला महावीर न्यूज 29.  प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि मंगलवार को रेवा पथ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जागरूकता फैलाने हेतु संपर्क कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा 181 महिला हेल्पलाईन, डायल 100 सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन, साइबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1930 के बारे में बताया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं शी बॉक्स पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की देख भाल, मासिक धर्म के समय स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया गया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया। उक्त अभियान में केसवर्कर साक्षी पटवा और आशा नंदा उपस्थित रहे।


जनसुनवाई में सुनी गई आवेदकों की समस्याएं

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला योजना भवन में आयोजित हुई जनसुनवाई में 16 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उनके समुचित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सम्पन्न हुई जनसुनवाई में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मण्डला निवासी रंजना कुशराम ने स्थानी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में, डॉ. राधाकृष्ण वार्ड मण्डला निवासी ने आरती भारतीया ने वेतन राशि के भुगतान के संबध में आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव और सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा मंगलवार को पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा मंगलवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए।

इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान ’पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ’ऊँ जय जगदा नंदी’ आरती गाया गया। जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय राधेकृष्णा, जय श्री राम और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रसादी का वितरण किया गया।


दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम में २७० छात्र-छात्राएं हुए शामिल

मंडला महावीर न्यूज 29. मैं भी बाघ और हम है बदलाव की थीम में वन विभाग अनुभूति कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के पोषक ग्राम अतरिया अंतर्गत वन कक्ष क्रमाक 1092 बीट सिमैया के भिलवादादर में दो दिवसीय अनुभूति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश हम सभी को बाघ की तरह प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने एव उनके संरक्षण में अपना सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करना रहा। वन अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम देश में एक मात्र कार्यक्रम है जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को वन विभाग द्वारा प्रकृति परिचय और वन्य जीवन के संरक्षण के बारे में शिक्षित किया जाता है। अनुभूति शिविर में विद्यार्थियों को प्रकृति से जोडऩे, उसे साक्षात अनुभव कराए जाने, विभिन्न प्राकृतिक एवं परिस्थितिकीय गतिविधियों तथा प्रबंधन को समझने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस शिविर के प्रथम दिन में शासकीय माध्यमिक शाला मुनू के 135 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। दूसरे दिन शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय मुनू के 135 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया।

शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मास्टर ट्रेनर बीएस बरकड़े सेवानिवृत्त वनक्षेत्रपाल एवं राजेन्द्र सिंह परस्ते वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहगांव ने विद्यार्थियों को पर्यावरण सरक्षण, पक्षी दर्शन, जैव विविधता, वन औषधि, वन्यप्राणी और वन प्रबंधन की सामान्य जानकारी एवं प्रकृति से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। शिविर में बच्चों को कैप, बैग, अनुभूति बुक, पेन इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत स्थानीय समितियों एवं वनधन केन्द्रों के माध्यम से तैयार बिस्कुट, आंवला केण्डी एव पत्तो से निर्मित दोना पत्तल का उपयोग किया गया जिसमें बच्चों को भोजन कराया गया। दोपहर के भोजन उपरान्त कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। “मैं भी बाघ” और “हम है बदलाव थीम के गीत में सभी विद्यार्थियों द्वारा अपनी सहभागिता दी गई। शिविर की समाप्ति के पूर्व सभी विद्यार्थियों, कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधी एवं विभागीय वन अमला को वन व वन्यजीव संरक्षण को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शिवप्रसाद पुसाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष गतसिंह भवेदी, उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती सिंगारपुर, उपवनमंडलाधिकारी जगमंडल माधवराव उईके, राजेन्द्र सिंह परस्ते वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहगांव, उपवनक्षेत्रपाल प्रदीप धुर्वे, वनपाल विजय मलगाम, समाज सेवी इन्द्रमेन मार्को, डॉ शशिकला किराम, सतीश रिनहायत सीएचओ, पुजा गौतम, सीएचओ एवं पुनम मार्को एएनएम स्वस्थ विभाग मोहगांव व अन्य विभागीय स्टाप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया। वन विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


सुडग़ांव और मंडला ए के बीच फाइनल मुकाबला

  • सुडग़ांव में ग्रामीण स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मंडला महावीर न्यूज 29.  जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुडग़ांव के सार्वजनिक मंच सुडग़ांव के प्रांगण में वॉलीबाल प्रतियोगिता गत दिनों से शुभारंभ किया गया था। जिसमें 24 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना खेल का प्रर्दशन किया। जिसमें दो टीमों ने फाइनल मैच में पहुँचे जो सुडग़ांव टीम और मंडला ए टीम के बीच खेला गया। मंडला “ए” टीम ने फाइनल मैच में अपना परचम लहरा कर मैच को अपना नाम कर लिया। ग्रामीण स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, जनपद पंचायत मोहगांव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी व अन्य अतिथियों के उपस्थित में फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंचासीन अतिथियों न खिलाडिय़ों से मुलाकात कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। मैच सुडग़ांव टीम और मंडला “ए” टीम के बीच खेला गया जिसमें मंडला “ए” टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच को अपने नाम कर लिया। ग्रामीण वॉलीबाल मैंच समिति के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले टीमों को नगद राशि पुरस्कार स्वरुप एवं शील्ड देकर पुष्प हारों से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में प्रथम विजेता मंडला “ए” टीम को 8888 रुपए, द्वितीय विजेता सुडग़ांव टीम को 4444 रुपए, तृतीय विजेता मुडकी टीम को 2222 रुपए, चतुर्थ विजेता उमरिया टीम को 1111 रुपए प्रदान किए गए। फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, जनपद पंचायत सदस्य बोध सिंह मरकाम, समिति अध्यक्ष हन्नू सिंह आर्मो, उपाध्यक्ष बीर सिंह धुर्वे, सचिव बाल सिंह सैयाम, कोषाध्यक्ष राजाराम वरकड़े, उद्घघोषक दिनेश सोनवानी, राजेश चक्रवर्ती, दसरू सिंह मरावी एवं समाजसेवी हीरा सिंह उइके, इन्द्रमेन मार्को, महेश कुमार परते, विजय मलगाम, दमरी परते, सुखचैन सैयाम आदि की उपस्थिति रही।


रामनगर में आज होगी 151 श्री सत्य नारायण कथा

मंडला महावीर न्यूज 29.  मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। १४ जनवरी को सुबह से शाम तक लोगों ने मां नर्मदा में स्नान किया। वहीं आज बुधवार को मनोकामना महादेव मंदिर रामनगर परिसर में 151 श्री सत्यनारायण कथा, महादेव जी का रुद्राभिषेक, 11000 बेल पत्रों से अर्चन, परिक्रमा वासी महात्माओं का भोजन प्रसादी, श्री नर्मदा जी को 56 भोग प्रसादी अर्पण किया जाएगा। पंडित रामगोपाल दुबे ने हवन पूजन भंडारे में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की है। रामनगर में अखंड रामधुन का आयोजन भी किया जा रहा है।


अधिकारियों ने पतंग उड़ा कर मनाया उत्सव

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास नगर के स्टेडियम ग्राउंड पर मकर संक्रांति पर्व पर आनंद उत्सव के साथ मनाया गया हैं। जिला प्रशासन के तत्वावधान में 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को दोपहर एक बजे स्टेडियम ग्राउंड निवास में एसडीएम शाहिद खान, निवास जनपद पंचायत की सीईओ दीप्ति यादव, नगर परिषद के सीएमओ शिवा लोधी, बीईओ सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने पतंग को उड़ाकर आनंद उत्सव को उत्साह के साथ मनाया। अधिकारियों ने कहा कि मकर संक्रांति बहुत महत्वपूर्ण पर्व हैं इस दौरान रंग बिरंगी पतंग उड़ाई जाती हैं। हम संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहे पतंग भी उनमें से एक हैं और कहा कि हम स्वदेशी चीज अपनाएं, चाइनीज मांझे का उपयोग बिल्कुल न करने की अपील की गई।


मकर संक्रांति

भारत त्योहारों का देश है अनोखा अति मतवाला।
पग-पग पर यह तो नित खुशियां बिखेरने वाला।।
रौनक है, नाच-गान और मस्तियों के मेले हैं।
सारे उमंग में भरे हैं, कोई भी यहां नहीं अकेले हैं।।
कहीं सूर्य नारायण के उत्तरायण होने का पर्व है।
तो कहीं मतवाले पोंगल पर हो रहा सबको गर्व है।।
कहीं लोहड़ी का हो रहा सच में व्यापक सम्मान है।
तो कहीं नदी स्नान से पावनता की बढ़ी आन है।।
संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का उत्सव है।
तो भांगड़े की तान पर थिरकता हुआ मानव है।।
खिचड़ी का स्वाद है, तो तिली के लड्डू का जलवा है।
बिखर रहा भाईचारा, प्रेम, नहीं किसी तरह का बल्ला है।।
आकाश में छाई है आकर्षक पतंगों की निराली छटा।
नदियों के किनारे लगे झूले, भरे मेरे, है सुंदर घटा।।
दान-पुण्य के प्रति व्यापक अनुराग पल रहा है।
जो है उल्लास से दूर वह आँखों को मल रहा है।।

प्रो शरद नारायण खरे, प्राचार्य गल्र्स कॉलेज मंडला।


प्रोग्रेसिव पेंशनर्स ने मनाया तहसील स्तरीय सम्मान समारोह

मंडला महावीर न्यूज 29.  प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला मंडला की तहसील शाखा मंडला का पेंशनर्स सम्मान समारोह आयोजन अध्यक्ष नागेन्द्रनाथ चौरसिया कोषाध्यक्ष एसएन अली व चीफ एडवाईजर यशवंत डिके के दिशा निर्देश में संभागीय उपाध्यक्ष आधार सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य, जिला अध्यक्ष व उपप्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया। मंच का गरिमामय संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सुरेश्वर के द्वारा किया गया। तहसील अध्यक्ष नागेन्द्रनाथ चौरसिया ने प्रगति प्रतिवेदन के माध्यम से यह बतलाया गया कि 1 वर्ष की अल्पावधि में 158 पेंशनरों को आजीवन सदस्यता प्रदान कराई गई। यह टीम भावना से किये गये प्रयास के कारण संभव हो सका। तदुपरांत 5 नवागत पेंशनरों शैलेन्द्र मालवीय, श्रीमति मुख्तार वेगम, मूलचंद मरावी, रामप्रसाद जंघेला व मुन्ना बैरागी को शाँल भेंट कर सम्मानित किया गया। 80 वर्ष की उम्र प्राप्त कर चुके पेंशनर्स भागवत झारिया, गया प्रसाद कार्तिकेय, एसएन अली, मूलचंद पटेल व अकाली लाल को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन वेला में सभी पेंशनरों को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन यशवंत डिके के द्वारा किया गया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles