छात्रों को दी जा रही ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी

  • छात्रों को दी जा रही ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी
  • आओ कॉलेज को जाने थीम पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में कॉलेज चलो अभियान के अन्तर्गत आओ कॉलेज को जाने थीम पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं डॉ. बी टेम्भरे प्राध्यापक के संयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पावर पाईट के माध्यम से कॉलेज में उपलब्ध आधारभूत संरचना, महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों को शासन से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को महाविद्यालय का भ्रमण कराकर भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देशों के साथ विषय चयन कैसे करें एवं महाविद्यालय में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। वर्तमान समय तक कुल 11 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पहुॅचकर प्राध्यापकों ने लगभग 630 विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान की है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 मंडला के विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को महाविद्यालय में स्थापित विभिन्न प्रयोगशालाएॅ, स्मार्ट क्लास रूम एवं अन्य सुविधाओं से परिचित कराया गया। इस कार्य में डॉ. टीपी मिश्रा, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. एसआर बघेल, डॉ. नसीम बानो, श्रीमती विनिया बेनेट, डॉ. अनीता झारिया, सुश्री मनीषा सूर्या एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles